बीएससी वो छात्र करते है जिन्हे कंप्यूटर में इंटरेस्ट होता है, कंप्यूटर से जुड़ी पढ़ाई करके आगे चलकर आईटी सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में वही बात करेंगे की बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी होती है और इसके अलावा बीसीए के बाद प्राइवेट जॉब में किस के साथ जा सकते हैं। उसके बारे में।
BCA Ke Baad Government Job मिलना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है लेकिन civil services की परीक्षा में थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है। वही अगर प्राइवेट जॉब की ओर देखते है तो वह एक बाँदा आईटी सेक्टर में जाकर ज्यादा अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं।
इस आर्टिकल के जरिए में आपको बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब, भारत में बीसीए के बाद प्राइवेट जॉब और विदेश में BCA के बाद नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए कौन-कौन सी कंपनियां है। उसके बारे में बात करेंगे। जिसके साथ जोड़ कर अपने करियर को और ऊपर तक ले जा सकते हैं। तो चलिए फिर देखते हैं बीसीए के बाद कौन सी नौकरी करें उसकी पूरी लिस्ट को –
Table of Contents
BCA Course क्या है ?
- बीसीए कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स होता है जिससे 12th के बाद कर सकते हैं। या एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है इसमें 6 सेमेस्टर तक पढ़ाई करवाई जाती है।
- अगर आपका इंटरेस्ट कंप्यूटर में है तो इस कोर्स को कर सकते है। यहां पर आपको नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डाटा स्ट्रक्चर जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।
- इस पोस्ट को करने के बाद आईटी सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं बाकी इंडिया और साथ ही साथ विदेश में काफी अच्छी नौकरी मिल सकती है।
- कैरियर के बारे में नीचे बताया है कि BCA करने के बाद आपको कौन से गवर्नमेंट जॉब मिल सकती है प्राइवेट कंपनी मिल सकती है विदेशी कंपनियों की जानकारी दी गई है।
बीसीए करने के बाद कौन से कोर्स कर सकते हैं ?
यदि कोई छात्र BCA बाद नौकरी नहीं करना चाहता बल्कि आगे की पढ़ाई को जारी रखकर पोस्टग्रेजुएट करना चाहता है। तो उसके लिए कुछ ऐसे कोर्स जो ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। उससे नौकरी और अच्छी मिलने के chances ज्यादा रहते हैं क्योंकि कंप्यूटर के क्षेत्र में ज्यादा जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- MCA
- MIM
- MCM
- ISM
- MBA
- PGPCS
BCA Ke Baad Government Job – बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब
आपका काम आसान करने के लिए हमने नीचे सरकारी नौकरी की पूरी लिस्ट जारी कर दी है जिसकी परीक्षा बीसीए करने के बाद दे सकते हैं। और परीक्षा देने के लिए पुराने पेपर की जरूरत पड़ेगी तो वह भी आपको नीचे मिल जाएंगे बाकी हर एक पोस्ट की पूरी जानकारी भी आपको नीचे बताई गई है तो अच्छे से पड़ेगा।
Railway Jobs after BCA
BCA हो जाने के बाद आप graduate कहलाते है और रेलवे में 10th, 12th, Graduate के लिए काफी भर्तियां आती है।
BCA के बाद रेलवे में कौन सी नौकरी मिल सकती है –
Station Master | Stenographer |
TC | Railway Clerk |
Traffic Apprentice | Station Supervisor |
Bank Jobs after BCA
बैंक एक अच्छा सेक्टर है अपने करियर को सही दिशा देने के लिए। BCA के बाद बैंकिंग में जॉब चाहते है तो उसके लिए IBPS और SBI के द्वारा कराइ गयी परीक्षाओ को निकलना पढता है।
सभी भारतीयों के प्रीवियस ईयर पेपर और जॉब की जानकारी दोनों के बारे में यहाँ बताने वाले है।
BCA के बाद बैंक में कौन सी नौकरी मिल सकती है –
Bank Exam List | Exam Details | Previous Paper |
DEO | Full Detail | |
Bank Clerk | Full Detail | |
Bank PO | Full Detail | |
Bank Manager | Full Detail |
SSC Jobs after BCA
BCA के बाद गवर्नमेंट जॉब में SSC यानि Selection Staff of Commission भी नौकरी निकलती है। सबसे आसान होता है एसएससी में नौकरी पाना। लेकिन इसमें अधिक बच्चे प्रयास करते है।
एसएससी 2 एग्जाम कराती है। और फिर अंत में इंटरव्यू की प्रक्रिया भी होती है। एसएससी की हर जानकारी के बारे में निचे बताया है और पुराने पेपर भी दिए है, उसको देखे –
BCA के बाद एसएससी में कौन सी नौकरी मिल सकती है –
UPSC Jobs
अगर आप सर्विस में जाना चाहते हैं तो यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं वैसे तो एग्जाम सबसे कठिन माना जाता है इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
इस के फॉर्म को भरने के लिए केवल ग्रेजुएशन की आवश्यकता होती है बीसीए के अलावा बाकी ग्रेजुएशन छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं।
BCA के बाद एसएससी में कौन सी परीक्षा दे सकते है –
- IAS
- IPS
- IFS
Defense Job after BCA
डिफेंस जॉब या फिर मैं बता रहा हूं क्योंकि इसके अंदर आपका आर्मी नेवी और एयरफोर्स जाती है। बाकी जो पुलिस की भर्ती होती है उसको भी आप इसके अंदर ले सकते हैं।
डिफेंस में कौन-कौन सी जॉब आती है उसकी पूरी लिस्ट –
BCA Ke Baad Private Job
बीसीए ग्रैजुएट के छात्रों की आवश्यकता हर सेक्टर में होती है जैसे कि IT, Consulting Firm, Financial Institutes, Software Development, BPO etc में भी इनकी आवश्यकता पड़ती है।
BCA Graduate के बाद Global Recruitment की लिस्ट –
- Microsoft
- Apple
- Amazon
- Meta
- IBM
- Intel
- Capgemini
- Oracle
BCA के बाद इंडियन रिक्रूटमेंट की लिस्ट
BCA के बाद भारत में प्राइवेट कंपनी ढूंढ रहे हैं जिसको scope अच्छा हो और साथ में सैलरी भी अच्छी मिले।
- TCS
- Infosys
- Wipro
- HCL
- Tech Mahindra
- L&T
- Mindtree
बीसीए के बाद कौन सी नौकरी मिलती है ?
- Bank Sector
- Railway Sector
- SSC Sector
- Defense Sector
- Civil Services Sector
- Income Tax Department
FAQ’s
प्रश्न 1) BCA के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है ?
उत्तर 1) BCA के बाद छात्र को SSC, Railway, Bank, Infosys, Google, IT Sector में नौकरी मिल सकती है।
प्रश्न 2) बीसीए के बाद कौन सी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं ?
उत्तर 2) कंपनी के बारे में बताऊँ तो Google, Microsoft, TCS, HCL, Wipro जैसी नौकरी कर सकते है।
Conclusion
तो बच्चे यह थी पूरी लिस्ट जहां पर हमने (BCA Ke Baad Government Job) बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी मिल सकती है उसके बारे में बताया और साथी पूरा प्रयास किया कि जितने भी भर्तियां हैं उनके पुराने भी मिल सके।
बाकी बीसीए के बाद अगर प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं तो उसकी लिस्ट भी प्रदान कराई है और इसके अलावा यदि कोई छात्र ग्लोबल रिक्रूटमेंट के बारे में जानना चाहता है तो बेसिक बाद ऐसे कौन से विकल्प होते हैं उसके बारे में भी बताया है।