SI Ki Taiyari Kaise Kare – जितने भी विद्यार्थी सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं वह लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम बात करने वाले हैं कि SI Kaise Bane और SI की तैयारी कैसे करें इन दोनों विषय के बारे में इसके अलावा हम सब इंस्पेक्टर से जुड़ी सभी जानकारी आपको प्रदान करेंगे।
एसआई कैसे बने और एसआई की तैयारी कैसे करें इन दोनों के बारे में तो हम बात करेंगे ही लेकिन क्या आप लोग को पता है कि SI के लिए केवल GRADUATION वाले बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं। सब इंस्पेक्टर निकलना इतना आसान नहीं होता क्योंकि Sub Inspector Written Exam के बाद आपका फिजिकल टेस्ट भी करवाया जाता है जो थोड़ा कठिन होता है।
इसलिए आपको यहां पर written exam की तैयारी के साथ सब इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट की तैयारी भी अच्छे से करनी होगी तो ही जाकर आप सब इंस्पेक्टर बन पाएंगे।
तो फिर चलिए आइए बात करते हैं Sub Inspector Kaise Bane इसके अलावा सब इंस्पेक्टर की कितनी सैलरी होती है, सब इंस्पेक्टर के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए, सब इंस्पेक्टर क्वालिफिकेशन इन सब के बारे में बात करेंगे।
Sub Inspector Kaise Bane – एसआई कैसे बने ?
सब इंस्पेक्टर कैसे बने इसका सवाल सब बच्चे जानते हैं तो यहां पर है सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपका 50% के साथ ग्रेजुएशन होना जरूरी है। अगर ग्रेजुएशन किया हुआ है तो आप सब इंस्पेक्टर का फॉर्म भर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर के अंदर आपका written exam, physical test और interview करवाया जाता है। इसके आधार पर आपकी merit बनती है और joining होती है। जॉइनिंग के दौरान पहले ट्रेनिंग करवाई जाती है।
SI Ke Liye Qualification
जो बच्चे सब इंस्पेक्टर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास Graduation Degree होनी चाहिए जिसमें 50% marks हो।
Sub Inspector Age Limit
सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
Sub Inspector Selection Process
Written Exam
- सब इंस्पेक्टर के लिए केवल एक ही रिटन एग्जाम होगा जिसमें आपका 100 क्वेश्चन का पेपर आता है।
Documentation Verification
- केवल उन बच्चों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा जिन्होंने रिटेन एग्जाम निकाल लिया होगा।
Physical Test
- SI के लिए आपका फिजिकल टेस्ट भी होगा जहां पर आपको running, jump etc. करके दिखाना होगा और उसके बाद हाइट और चेस्ट measure किया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है – SI Ki Salary Kitni Hai
SI की सैलरी कितनी होती है यह बता पाना थोड़ा सा मुश्किल होगा क्योंकि यहां पर हर अलग – अलग राज्यों के सब इंस्पेक्टर की जो सैलरी होती है वह अलग – अलग होती है।
51,000 – 54,000 |
हम आपको सैलरी के बारे में बता देते हैं, जो लगभग सब इंस्पेक्टर को दी जाती है। इसी के साथ और भी सुविधाएं दी जाती हैं जैसे कि परिवार को रहने के लिए घर मिलता है इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी होती हैं।
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए Male / Female दोनों की height measure की जाती है। लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता होता है कि सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए, तो इसी के बारे में आज हम बात करने वाले हैं –
Height
- Male – 167.5 cm
- Female – 152.4 cm
Sub Inspector (SI) Ki Taiyari Kaise Kare – SI की तैयारी कैसे करे ?
- सब इंस्पेक्टर की तैयारी के लिए पिछले दो-तीन साल के आए हुए बढ़ाने पर प्रभु जरूर लगाएं।
- सब इंस्पेक्टर का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न है उसमें दिए गए सब्जेक्ट के अनुसार तैयारी करें।
- सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अनुशासन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है इसलिए अगर आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं अनुशासन रखें सभी को समय पर करें।
- जब फिजिकल टेस्ट होता है तो आप का बाप आ जाएगा इसलिए एक्सरसाइज करें।
- बाजार से कोई भी एसआई की तैयारी के लिए खरीद सकते हैं।
- इसका जो फिजिकल टेस्ट होता है उसमें रनिंग भी करवाई जाती है तो उसकी तैयारी भी अभी से करना शुरू कर दें।
Conclusion
इसलिए के आधार पर एसआई कैसे बने इसके बारे में आपको पता चल गया होगा और जो बच्चे ऐसा ही बनना चाहते हैं उसके लिए एसआई की तैयारी कैसे करें और ऐसा ही के लिए क्वेश्चन पेपर कहां से डाउनलोड करें उसके बारे में भी हमने विस्तार में बताया हुआ है।
इस लेख को पूरा पढ़ लेने के बाद आपको ऐसा ही की तैयारी करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी और अगर कोई भी परेशानी आए या फिर कुछ क्या पूछना चाहते हैं तो comments करे।