You are currently viewing आईईएलटीएसकी फीस कितनी होती है | IELTS Ki Fees Kitni Hai

आईईएलटीएसकी फीस कितनी होती है | IELTS Ki Fees Kitni Hai

IELTS Ki Fees Kitni Hai – अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर जॉब करने जा रहे हैं तो आप ऐसे नहीं जा सकते। उसके लिए आपको IELTS का एग्जाम देना पड़ता है। इसके अंदर अंग्रेजी भाषा का टेस्ट होता है जो क्लियर करना ही पड़ता है। 

इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आईईएलटीएसकी की फीस कितनी होती है ? इसकी चर्चा हमने नीचे की है। जिन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए IELTS का एग्जाम होता है वह UK, Canada, USA, Australia, New Zealand है। 

IELTS के बारे में पूरी चर्चा अगले आर्टिकल में कर देंगे लेकिन पहले यह देख लेते हैं की IELTS की फीस कितनी होती है जिससे आपको एक अंदाजा लगा सके। 

IELTS क्या है ?

मैं बहुत ही सरल भाषा में बता दूं कि IELTS का मतलब क्या होता है। तो यह एक ऐसा एग्जाम है जिसे तब दिया जाता है जब आप foreign country में जाकर पढ़ाई या फिर नौकरी करना चाहते हैं। 

IELTS एक English Language Test है। इस टेस्ट को इसलिए दिया जाता है क्योंकि इसमें देखा जाता है कि कैंडिडेट इंग्लिश में –  Reading, Speaking, Listing & Writing कर पा रहे हैं या नहीं। 

IELTS एग्जाम कितने टाइप के होते हैं। 

देखिए सभी लोग इस चीज को बहुत अच्छे से समझे। यहां पर IELTS के दो टेस्ट फॉरमैट होते हैं। 

  • Academic IELTS 
  • General Purpose IELTS 

तो जो पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स जा रहे हैं उन्हें Academic IELTS ही एग्जाम देना होता है।और जो वर्क वीजा या फिर परमानेंट सेटल के लिए विदेश जा रहे हैं उन्हें General Purpose IELTS देना होता है। 

IELTS Exam की फीस कैसे जमा करें?

IELTS एग्जाम की फीस अब दो तरीके से जमा कर सकते पहले तो होता है कि आपको ऑनलाइन जमा कर दे या फिर दूसरा बैंक में जाकर डिपॉजिट कर सकते हैं। जब आप इल्ट एग्जाम का रजिस्ट्रेशन कर रहे होंगे तब इन दोनों में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा। 

ऑनलाइन – यदि ऑनलाइन के माध्यम से कोई बच्चा फीस जमा करना चाहता है तो यहां पर नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड की सहायता ले सकता है। 

ऑफलाइन – ऑफलाइन का मतलब हो जाता है जो कैंडिडेट है यूको बैंक में जाकर फीस डिपॉजिट करनी होगी।इसमें ऑनलाइन ही आपको एक डिपाजिट स्लिप मिल जाएगी जिसको डाउनलोड करके किसी भी आइसीआइसीआइ बैंक में जमा कर दीजिए। 

या फिर डिमांड ड्राफ्ट भी जमा कर सकते हैं इसमें जो डिमांड ड्राफ्ट होगा वह आपका IDP EDUCATION INDIA PRIVATE LIMITED के नाम पर बनाया जाएगा। 

IELTS Ki Fees Kitni Hai – भारत में आईलेट की फीस कितनी है ?

भारत में IELTS टेस्ट की फीस उनके टेस्ट के आधार पर अलग-अलग होती है। IELTS एग्जाम में कौन से टेस्ट होते हैं क्या उसका नाम होता है और हर टेस्ट की कितनी फीस लगती है उसकी जानकारी नीचे देख सकते हैं –

Test TypeExam Fees in 2023
Computer-delivered UKVI IELTS fees16,500
Computer-delivered IELTS16,250
IELTS Life Skills (A1 and B1)15,350
IELTS for UK Visas and Immigration16,500
IELTS pen and IELTS paper fees16,250

FAQ’s

प्रश्न 1) IELTS एग्जाम 1 महीने में कितनी बार दे सकते हैं ?

उत्तर 1) IELTS का एग्जाम हर महीने चार बार करवाया जाता है। 

प्रश्न 2) IELTS एग्जाम कितने घंटे का होता है ?

उत्तर 2) IELTS एग्जाम दो घंटा 45 मिनट का रहता है। 

निष्कर्ष

देखिए जो बच्चों की यह दिक्कत है कि हमें अंग्रेजी अच्छे से नहीं आती तो बिना IELTS दिए ऐश विदेश की यूनिवर्सिटी में पढ़ने थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए आप अपनी अंग्रेजी की क्लास भी कर सकते हैं बाकी IELTS की फीस कितनी होती है इसके बारे में आपको अब पता चल गया होगा। 

इसके अलावा बच्चों IELTS Test के ऊपर और भी आर्टिकल आने वाले जहां पर हम IELTS से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले तो उन्हें पढ़ना न भूले। 

Leave a Reply