You are currently viewing FCI Assistant Grade 3 Job Profile & Working Timing

FCI Assistant Grade 3 Job Profile & Working Timing

FCI Assistant Grade 3 Job Profile – दोस्तों जैसा कि आप लोग को पता है कि FCI Non-Executive की Exam Date आ चुकी है और इसका एग्जाम 1st – 29th January, 2023 में होने वाला है। लेकिन उससे पहले क्या आप जानते हैं कि FCI Non Executive Job Profile क्या होती है ? अगर नहीं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आये है क्योंकि यहां पर FCI Assistant Grade 3 Technician क्या काम करता है, FCI Assistant Grade 3 Depot क्या काम करता है और FCI Assistant Grade 3 Accounts क्या काम करता है। उसके बारे में बताने वाले है।

अगर आपने भी FCI AG 3 के पद के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आपका सिलेक्शन हो जाता है तो उसके बाद FCI AG 3 के कुछ पद के लिए 10:00 AM से 5:30 PM समय तक कार्य करना पड़ता है या फिर इससे भी अधिक समय हो जाता है। इन्हीं सवालों के जवाब आपको इस आलेख में देखने को मिलेंगे। 

इसी के साथ दोस्तों हमने FCI Non – Executive Previous Year Paper भी दे रहे है। अगर आप चाहें तो परीक्षा होने से पहले उन्हें डाउनलोड करके हल कर सकते हैं। 

FCI Non – Executive 2022 Exam Overview 

Exam Name FCI Non-Executive 2022
Latest Exam Date1st – 29th January, 2023
Admit CardSOON

FCI Assistant Grade 3 Technician Job Profile – एफसीआई अस्सिटेंट ग्रेड 3 टेक्निकल क्या काम करता है ?

  • AG III में आपकी मिक्स जॉब होती है मतलब आपको Field और Technical दोनों ही काम करने होते हैं। 
  • जो भी Sample Product / Equipment आपके पास आएगा उसे कंप्यूटर में record करना होगा। 
  • जो भी Sample Product / Equipment बाहर से आता है उसको storage room में arrange करवाना होगा। 
  • आप असिस्टेंट मैनेजर के supervision में काम करोगे। 
  • जो भी Sample / Equipment आपको दिया जाएगा उसको analyses करना है उसको check करना होगा। और उसके आधार पर report बनानी होगी। 
AG 3 (Technician) Previous PaperDownload

FCI Assistant Grade 3 Depot Job Profile – एफसीआई अस्सिटेंट ग्रेड 3 टेक्निकल क्या काम करता है ?

  • AG III Depot मैं आपका Field work होगा। 
  • आपको गोदाम में चावल और गेहूं को इस प्रकार रखना है कि उसमें सरने न लगे। 
  • Godown मैं रखा हुआ Grains का loss कम हो। 
AG 3 (Depot) Previous PaperDownload

FCI Assistant Grade 3 Accounts Job Profile – एफसीआई अस्सिटेंट ग्रेड 3 टेक्निकल क्या काम करता है ?

  • AG III Accounts का Office work होता है। 
  • इसमें जितने भी Financial Account रहते है उन्हें देखना होता है। 
AG 3 (Account) Previous PaperDownload

FCI AG 3 Office Timing

1) HQ / ZO / RO

  • अगर पोस्टिंग HQ / ZO / RO में होती है तो second Saturday off रहता है लेकिन जो working hour है वह DO से ज्यादा रहते हैं। 

2) DO

  • अगर DO के अंदर पोस्टिंग होती है तो working hour 10:00 AM – 5:30 PM रहेगी। जिसमें आपका second Saturday off  रहेगा। 

3) Central

  • अगर आपकी पोस्टिंग सेंट्रल के अंदर होती है तो इसमें Field Work रहेगा। तो अगर टाइमिंग की बात की जाए तो यहां पर कोई भी टाइमिंग FIX नहीं रहती है। मतलब आपको early morning भी जाना पड़ सकता है और late night भी आना पड़ सकता है। 

FAQ’s

प्रश्न 1) FCI Assistant Grade III Depot का Field Work होती है या Office Work ?

उत्तर 1) वैसे FCI AG III Depot की जॉब Field Work होती है। इसमें अधिकतर काम आपको फील्ड पर रहकर करना होता है। 

प्रश्न 2) FCI Non-Executive के क्वेश्चन पेपर कैसे डाउनलोड करें ?

उत्तर 2) FCI Non-Executive Question Paper डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर Link दिए हैं उन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

Conclusion

हमेशा क्या आप लोग को समझ आ गया होगा कि FCI AG 3 में जितने भी पद होते हैं उनका क्या काम होता है और working timing क्या होती है। इसके अलावा फरवरी 2023 में होने वाली परीक्षा अच्छे से निकल सके उसके लिए प्रश्न पत्र डाउनलोड करें। 

Leave a Reply