You are currently viewing [21+] बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब | BSc Ke Baad Government Job

[21+] बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब | BSc Ke Baad Government Job

आज के इस लेख में हम बात करेंगे बीएससी के बाद गवर्मेंट जॉब (BSc Ke Baad Government Job) के बारे में जिसमें बीएससी Appearing और Pass-out दोनों ही किसम के छात्र परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं।

बीएससी आप तभी कर पाएंगे जब आपने 12th में साइंस लिया हो, जैसे बीकॉम करने के लिए 12th में कॉमर्स होना जरूरी होता है।

जब मैं कर 12th कर रहा था तो मैंने सोच लिया था कि आगे बीएससी करूंगा और बीएससी करते समय मेरे मन में भी यही सवाल आता था कि बीएससी करने के बाद आगे क्या करें? तब मैंने रिसर्च करी और तब मुझे पता चला कि (BSc Ke Baad Government Job) बीएससी के बाद कौन कौन सी गवर्नमेंट जॉब होती है।

उसी एक्सपीरियंस को आज मैं आप सभी के साथ शेयर करने जा रहा हूं। जिसमें मैं आपको 5 ऐसी बीएससी गवर्मेंट जॉब के बारे में बताऊंगा जो महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए होती है। ऐसे तो BSc एक ग्रेजुएशन डिग्री मानी जाती है तो जिस-जिस सरकारी भर्ती के अंदर ग्रेजुएशन मांगा गया है उसके अंदर आवेदन कर सकते हैं। 

लेकिन फिर भी यहां पर मैं कुछ सरकारी भर्तियों के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें बीएससी छात्र फॉर्म भर सकते हैं। और उसी के साथ बीएससी के बाद कौन सी प्राइवेट जॉब होती जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं उसके बारे में भी विशेष रूप से बताया जाएगा। 

Also Read

July 2023 Upcoming Govt. Jobs

12th ke Baad Govt. Job List in 2023

Bcom ke Baad Govt. Job List in 2023

Amazon में जॉब कैसे पाए 2023

BSc Ke Baad Government Job 2023 – बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट 

जिन छात्रों का बीएससी पूरा हो गया अब उनको ग्रेजुएशन की डिग्री मिल गई है। तब उनके लिए हर वह नौकरी available है जिसमें ग्रेजुएशन मांगा गया है। लेकिन फिर भी हम आपको बताएंगे कि बीएससी के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी होती है। जिसमें हर एक बच्चे को आवेदन करना चाहिए – 

1) UPSC Recruitment

BSc करने के बाद UPSC के फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन इस परीक्षा को निकाल पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। जिसमें Civil Services वाली पद के लिए भर्ती निकलती है जहां 21 से 32 वर्ष के युवा फॉर्म भर सकते हैं। Selection के लिए Prelims, Mains और Interview को निकालने की आवश्यकता होती है। 

2) SSC Recruitment

SSC यानी Selection Staff Commission हर साल अलग-अलग पद के लिए भर्तियां लेकर आता है। जिसमें ग्रेजुएशन के छात्र आवेदन कर सकते हैं मतलब आपने बीएससी किया है तो एसएससी के पद के अनुसार फॉर्म भर सकते हैं। 

SSC कि कौन सी पोस्ट है जिसके लिए बीएससी के छात्र फॉर्म भर सकते हैं –

a) SSC CGL

CGL की परीक्षा हर साल 1 बार करवाई जाती है. जिसमें आवेदन के लिए 18 से 32 उम्र होनी चाहिए। परीक्षा का पेपर tier 1 & 2 में करवाया जाएगा। बाकी पूरी जानकारी के लिए आप नीचे इसका एग्जाम पैटर्न और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। 

SSC CGL Exam Pattern & Previous Paper

SSC CGL की तैयारी कैसे करें

b) SSC CHSL

अब बात करें एसएससी सीजीएल परीक्षा के बारे में तो इसका भी कम हर साल होता रहता है, यहां भी उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। बाकि इसमें भी दो tier होते है।

3) Railway Jobs

रेलवे भी हर बार काफी सारी भर्तियां निकालता है जिसमें ग्रेजुएशन वाले बच्चे भी फॉर्म भरने के लायक होते हैं। जैसे रेलवे में सबसे बड़ी नौकरी देखे तो आरआरबी ग्रुप डी और एनटीपीसी हो गयी। 

4) Bank Jobs

बैंक के अंदर जो नौकरियां निकलती है उसमें भी कुछ पद के लिए ग्रेजुएशन मांगा जाता है जैसे कि – PO, Clerk, SO etc.

बीएससी करने के बाद अन्य गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी है ?

दोस्तों इसके अलावा कई साड़ी सरकारी नौकरियां जिसमें आप बीएससी करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। तो यहां पर जितनी जॉब के बारे में मुझे अभी याद आ रहा है उन सब के नाम में बता देता हूं जिससे आप लोग को ढूंढने में ज्यादा परेशानी न हो। 

BSc के बाद किस सरकारी नौकरी में आवेदन कर सकते हैं ?

देखें दोस्तों बीएससी का मतलब होता है Bachelor in Science जब 3 साल कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको science में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त हो जाती है

हर साल काफी सरकारी नौकरी निकलती है जिसमें सिर्फ GRADUATION मांगा जाता है। तो जहां-जहां किस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन मांगा गया होता है उन सभी के अंदर आप आवेदन कर सकते हैं।

बस एक चीज आपको देखनी होगी कि उस पद में ग्रेजुएशन डिग्री के साथ कोई भी सर्टिफिकेट या फिर एक्सपीरियंस न मांगा हो अगर ऐसा हुआ तो फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

RBI Grade BIBPS POIBPS Clerk
SSC CGLSSC CHSLUPSC Civil Service
SBI POIBPS SOIndian Railway
LIC AAOCTETSSB SI
Railway TTERRB StenographerRRB Junior Clerk cum Typist
RPFIFSPolice Constable
Agniveer RecruitmentSSC MTSUPSSSC PET

बीएससी करने के बाद प्राइवेट जॉब कैसे मिलेगी ?

ऐसा जरूरी तो नहीं है कि हर बच्चे की बीएससी के बाद सरकारी नौकरी लग जाए। वैसे भी सरकारी नौकरी के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और समय भी लगता है। 

आप अपनी city में कैसे Private Jobs मिलेगी उसके बारे में सभी STEPS देखते है –

  • ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जहां पर आप ऑनलाइन अप्लाई करके और अपनी CV लगाकर प्राइवेट जॉब पा सकते हैं। Daily Private job updates के लिए आप इन ऐप में Shine, Linkdin, Naukri प्रोफाइल बना लीजिए। 
  • आप कंसल्टेंसी के जरिए प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं लेकिन एक बात जरूर याद रखेगा के जो कंसल्टेंसी आपसे पैसे मांग रही हो वह fake होती है। इसीलिए उन्हीं कंसलटेंसी पर भरोसा कीजिएगा जो किसी भी प्रकार के पैसे आपसे न मांगे। 
  • आपने कई बार सुना होगा के शहर में open job mela लगता है जहां पर कई सारी प्राइवेट कंपनियां इंटरव्यू कंडक्ट करवाती है तो आप उसमें  शामिल हो सकते हैं। 

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब नहीं मिली तो क्या करें ?

यदि बीएससी करने के बाद सरकारी नौकरी नहीं मिली तो नीचे बताए गए options वैसे आप कुछ भी कर सकते हैं – 

1) यदि कोई छात्र आगे पढ़ाई करना चाहता हो तो बीएससी के बाद 2 साल का एमएससी का कोर्स कर सकता है। 

2) ऐसी बहुत सी प्राइवेट नौकरियां हैं जहां इंटरव्यू दे सकते हैं। 

3) आप अपने अनुसार कोई भी पोस्ट कर सकते हैं। 

Conclusion

दोस्तों अगर हम एक-एक करके बीएससी के बाद सरकारी जॉब के बारे में बताते जाएंगे तो यह सिनसिला कभी खत्म ही नहीं होगा। इसीलिए सरल भाषा में समझ लीजिए कि जिस पद के लिए ग्रेजुएशन मांगा हो वह सब भर्ती आपके योग्य है।

लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते जिन्हें फिर भी समझने में थोड़ी सी परेशानी होती है, इसीलिए बच्चों आप लोग के लिए कुछ भर्ती के नाम भी बता दिया है जिस की परीक्षा दे सकते हैं।

बाकी और भी विकल्प है बीएससी के बाद के बीएससी के बाद क्या करें उस पर भी जल्दी आपको एक आर्टिकल पढ़ने को मिलेगा तो हमारे साथ जुड़े रहिए यदि कोई प्रश्न हो तो comment करके बिलकुल पूछें।

Leave a Reply