You are currently viewing [5+] Indian Navy SSR Previous Paper PDF in Hindi

[5+] Indian Navy SSR Previous Paper PDF in Hindi

Indian Navy SSR Previous Year Paper in Hindi – जी हां आपने बिल्कुल सही पड़ा , इस लेख में आपको  Indian Navy SSR एग्जाम की तैयारी के लिए उसके  Previous Year Question Paper की P.D.F Files दी जाएगी और साथ ही नेवी एस.एस.आर 2022 की परीक्षा की संपूर्ण जानकारी भी बताई जाएगी। जिसमें हम बात करेंगे – 

  • नेवी एसएसआर के एग्जाम पैटर्न के बारे में , 
  • नेवी एसएसआर की सभी परीक्षाओं के बारे में , 
  • इंडियन नेवी की ट्रेनिंग के बारे में , 

और सबसे पूछे जाने वाले सवाल के बारे में जॉब की क्या हमें ट्रेनिंग के समय सैलरी दी जाएगी। 

यह सब वह सवाल है जिनका जवाब आपको इसी लेख में मिल जाएगा और साथ में Indian Navy SSR Previous Question Paper in Hindi और साथी English PDF दोनों ही आप download कर पाएंगे। देखे यहां एक और बात मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अगर आपको इसके लिए बस को ढूंढने में कोई भी दिक्कत आ रही है या फिर आप चाहते इसलिए बस भी आपको मिल जाए तो नीचे हमने अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो लगा रखी है जहां पर आप हो बाद में जाकर इसके सिलेबस को अच्छी तरह लिख सकते है। 

इसी करते और नौसेना एसएसआर की भर्ती के ऊपर आर्टिकल को आरंभ करते हैं। 

Download Admit Card –

Download Indian Navy MR Admit Card 2022

Indian Navy SSR Education Qualification

1) SSR 

  • विद्यार्थी ने physics , maths से अपना Inter (12th) किया हो , जिसमें उनके 60 % आए हो। और साथ में (chemistry , biology , computer) इन तीनों में से कोई एक विषय होना चाहिए। 
  • Navy SSR की भर्ती में तभी apply कर पाएंगे जब आपका जन्म 1 अगस्त 2002 से लेकर 31 जुलाई 2005 के बीच में हुआ हो। 

कौन लोग नेवी एसएसआर का फॉर्म नहीं भर सकते ?

  • अगर किसी भी उम्मीदवार के पास 12th में chemistry , biology , computer में से कोई एक विषय नहीं हुआ तो apply नहीं कर पाएंगे। 
  • बिना 12th के फॉर्म नहीं भर पाएंगे

Indian Navy SSR Selection Process 2022

यहां Indian Navy Senior Secondary Recruit में select होने के लिए आपको इसके तीन प्रकार के इम्तिहानो से गुजरने होगा जिसमें आपकी मानसिक और शारीरिक क्षमता दोनों का इम्तिहान लिया जाएगा। 

1) Written Exam 

  • इसकी सभी जानकारी आपको नीचे इसी लेख में मिल जाएगी। 

2) PET (Physical Eligibility Test)

  • जितने बच्चे इसके Written Exam को निकालते जाएंगे वह सभी इसके दूसरे चरण की ओर आरंभ करते जाएंगे।जहां पर सभी बच्चों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट qualify करना होगा। जो कि दोनों महिलाएं और पुरुषों के लिए रहेगा। 

तो यहां शुरुआत से लेकर अंतिम तक क्या-क्या करना होगा वह देख लेते हैं –

Height in cm157 cm
Running in km1.6 km in 07 min
Squat ups20 times
Push ups10 times

Indian Navy SSR Question Paper Pattern in Hindi

1) Written Exam Pattern

पहले आपकी लिखित परीक्षा होगी जो कि आप table में देख पा रहे होंगे। इसके अंदर 12th कक्षा में पढ़ाये गए विषय के ऊपर से प्रश्न आएंगे। 

SUBJECTSQUESTIONMARKS
English

Math

Science

General Awarness
25

25

25

25
25

25

25

25
TOTAL100100

एग्जाम पैटर्न से जुड़े कुछ सवाल –

प्रश्न 1) क्या दोनों SSR और AA का एक ही एग्जाम होता है या फिर अलग-अलग ?

उत्तर 1) दोनों के लिए एक ही एग्जाम होता है। 

प्रश्न 1) नेवी एसएसआर की लिखित परीक्षा के लिए कितना समय दिया जाएगा ?

उत्तर 1) इसके लिए 1 hour का ही समय प्रदान किया जाएगा। 

प्रश्न 1) क्या नेवी एसएसआर का क्वेश्चन पेपर हिंदी भाषा में आता है ?

उत्तर 1) जी हां, एस एस आर नेवी का एग्जाम पेपर आप दोनों हिंदी और इंग्लिश में से किसी भी भाषा में दे सकते हैं। 

Indian Navy SSR Previous Solved Question Paper in Hindi

दोस्तों यहां आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है कि कैसे हम लोग navy के पेपर को डाउनलोड करना होगा।तो नीचे आपको कई सारे लिंक देख लेंगे जिस पर आप पर क्लिक करिए और आपके मोबाइल में इंडियन नेवी के 2015 से लेकर 2021 तक के सभी पुराने प्रश्न पत्र save हो जाएंगे। 

Indian Navy SSR Previous Solved Paper PDF
Indian Navy SSR Question PaperPDF
Indian Navy SSR Previous Question Paper PDF
Indian Navy SSR Model Paper 2021PDF
Agniveer Navy SSR PapersClick Here
Join Telegram for More PDFClick Here

Also Download –

Indian Coast Guard Navik GD Previous Paper pdf

Navy SSR Salary in Hand

देखिए यह तो आप सबको ही पता होगा कि भर्ती हो जाने के बाद सबसे पहले ट्रेनिंग करवाई जाती है जिसके लिए आपको कुछ महीनों के लिए ट्रेनिंग पर रखा जाता है और जैसे ही training खत्म हो जाती है तो उसके बाद आप को permanent करा जाता है। 

तो यहां पर भी हो ही होगा पहले आपको ट्रेनिंग पर रखा जाएगा जिसमें आपको हर महीने stipend मिलेगा। और उसके बाद लेवल 3 के अनुसार आपको 21,700 से 69,100 तक की सैलरी दी जाएगी। और ऊपर से MSP को देखें तो वह 5,200 तक का दिया जाएगा। 

Navy SSR Training Period 

नेवी में सलेक्शन होने के बाद सबसे पहले सभी विद्यार्थियों को ट्रेनिंग पर रखा जाएगा जहां पर उन्हें बताया जाएगा उन्हें सिखाया जाएगा कि उन्हें क्या काम करना है किस तरीके से काम करना है। 

अब इसको थोड़ा अच्छे से समझे तो यहां मैं आपको बता दूं कि जो training अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी और SSR की पूरी ट्रेनिंग का समय 22 हफ्तों का रहेगा। 

NOTE – Training से जुड़ी कुछ बातें –

  • यदि ट्रेनिंग चल रही है और उसी दौरान आपने सरकारी की कोई और भी परीक्षा दी थी और उसमें आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आप चाहे तो ट्रेनिंग को छोड़ कर उस नौकरी को कर सकते हैं। 
  • यदि आपके दस्तावेज में कोई भी गलती पाई गई तो आपको ट्रेनिंग से तुरंत ही निकाल दिया जाएगा। 

Navy SSR की Training मे रोज जाना होगा ? 

जी हां , ट्रेनिंग के लिए आपको रोज ही जाना होगा जिसमें से रविवार वाले दिन आपकी ट्रेनिंग नहीं रहेगी। यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या आ जाए तो ट्रेनिंग पर जाने से मना कर सकता है। 

Navy Training में कितनी Salary मिलेगी ?

बहुत लोग कहीं समझ आता है कि क्या हमें ट्रेनिंग के समय में कुछ पैसे मिलेंगे भी या नहीं या फिर जब हम परमानेंट हो जाएंगे तभी हमारी सैलरी शुरू होगी। 

तो उसी के बारे में मैं आपको साफ-साफ बता देता हूं कि जिस महीने से आप की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी उसी महीने से आपको ₹14,600 रुपए का stipend मिलता रहेगा। जिसे आप सैलरी भी क्या सकते हैं। 

Navy SSR Important Documents

एक बात जो आपको उसका रिटेन एग्जाम देने से भी रोक सकती है। तो ऐसी गलती बिल्कुल भी ना कीजिए जिससे आप इसकी परीक्षा में बैठ ही ना सके। जब आप इसका पेपर चले जाएंगे तो उसके एडमिट कार्ड के साथ अपना कोरोना का सर्टिफिकेट रखना ना भूले। क्योंकि अगर वह नहीं रहा तो आपको पेपर देने से रोक दे जाएगा। 

Conclusion – 

अगर आपका कोई भी सवाल रह गया है इंडियन नेवी एसएसआर की भर्ती से संबंधित निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमने अपने यूट्यूब चैनल पर इस भर्ती के बारे में सब कुछ बता रखा है तो आप उसको जरूर देखें। साथ ही जो प्रीवियस क्वेश्चन पेपर हमने दिए हैं उन्हें solve करें और परीक्षा को अच्छी तरह निकालें। 

Leave a Reply