You are currently viewing SBI Bank PO Kaise Bane (Salary, Preparation, Exam Paper)

SBI Bank PO Kaise Bane (Salary, Preparation, Exam Paper)

Bank PO Kaise Bane – आजकल रेलवे, यूपीएससी इनके अलावा बैंकिंग भी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें काफी बच्चे जाना चाहते हैं। जिसमें सबसे अच्छी पोस्ट बैंक मैनेजर की मानी जाती लेकिन उसके लिए पहले आपको बैंक पीओ बनना पड़ता है। और इस लेख में हम यही बताने वाले हैं कि बैंक पीओ कैसे बने और बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों सभी बैंकों की परीक्षा होती है वह IPBS के द्वारा करवाई जाती है, लेकिन एसबीआई बैंक की परीक्षा खुद SBI करवाता है। तो यदि आपको एसबीआई बैंक पीओ बनना है तो उसकी भी प्रक्रिया और परीक्षा सामान्य होती है। लेकिन अगर विस्तार में जानना है कि SBI Bank PO Kaise Bane तो की पूरी प्रक्रिया आपको इस लेख में मिल जाएगी। 

आपको पता है कि बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले बैंक पीओ बनना पड़ता है और उसके बाद जाकर आपको बैंक मैनेजर पर प्रमोट किया जाता है। तो जो लोग सोच रहे हैं कि मैं सीधा बैंक मैनेजर बन जाऊं तो ऐसा नहीं है आपको बैंक पीओ बनना ही पड़ेगा। 

इस आर्टिकल में हम बैंक पीओ से संबंधित सभी बातों पर चर्चा करेंगे जैसे –

  • एसबीआई बैंक पीओ कैसे बने ?
  • गवर्नमेंट बैंक में पीओ कैसे बने ?
  • बैंक पीओ का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं ?

इत्यादि। 

इसके अलावा बच्चों हमने बैंक से संबंधित और भी आर्टिकल्स लिखे हैं जिसमें हम ने बताया कि बैंक में जॉब कैसे पाए और बैंक मैनेजर कैसे बने। इन से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारे आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं। 

Also Read

Bank Manager कैसे बने ?

गवर्नमेंट बैंक में जॉब कैसे पाए ?

Bank Manager Course Details

Bank PO Full Form

बैंक में पीओ का फुल फॉर्म Probationary Officer होता है और अगर हिंदी में देखें तो पियो को प्रमाणीकरण अधिकारी कहते हैं। 

Bank PO Kya Kam Karta Hai

  • बैंक में आए हुए हर ग्राहक की कोई न कोई समस्या होती है तो उसको solve करना होगा। 
  • प्रतिदिन कस्टमर के द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखना। 
  • बैंक में जितने भी cash flow, loan, mortgages & finance होते हैं उन्हें manage करना। 
  • बैंक में जो भी loan related documents होते हैं उनका record रखना। 

Bank PO Age Limit

बैंक पीओ का फॉर्म ग्रेजुएशन करने के बाद ही भर सकते हैं जिसमें minimum age 20 year और maximum age 40 years होनी चाहिए। आयु सीमा के बारे में नीचे बताया है –

General Candidates 20 – 30 years
OBC Candidates 20 – 33 years
SC / ST Candidates 20 – 35 years

Bank PO Qualification

क्लास 12th आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं और उसके बाद ग्रेजुएशन में भी आप कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हैं। ग्रेजुएशन हो जाने के बाद कोई भी छात्र फॉर्म भर सकता है। 

Bank PO Exam Paper

Prelims Exam Pattern

फॉर्म भर जाने के बाद पहले Pre Exam होता है। 

Prelims में 3 सब्जेक्ट से प्रश्न आते हैं। जिसमें English, Current Affairs और Reasoning होते हैं। 

हर सब्जेक्ट को करने के लिए अलग-अलग समय दिया होता है। 

  • Time – 60 min
  • Paper Language – Hindi & English

Mains Exam Pattern

Mains में 4 subjects के सवाल आएंगे। 

इसमें भी pre की तरह हर subjects के अलग time मिलेगा। 

  • Time – 3 hours
  • Paper Language – Hindi & English

Descriptive Test

सब होने के बाद अंत में Letter Writing और Essay के 2 questions आएंगे। जिसका 1 question 25 marks का होगा। 

  • Time – 30 min

Bank PO Kaise Bane

अगर आपको सरकारी बैंक में पीओ कैसे बनते हैं यह जानना है तो उसके लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

STEP 1

जिन छात्रों का ग्रेजुएशन 50% marks के साथ पूरा हो चुका है वाह IBPS PO के लिए फॉर्म भर सकते हैं। 

STEP 2

Bank PO की परीक्षा के लिए पहले Prelims और Mains होगा। 

STEP 3

इन दोनों परीक्षाओं के बाद Interview करवाया जाएगा जिसको निकालने के पश्चात merit बनाई जाएगी। 

STEP 4

IBPS द्वारा सरकारी बैंक में से किसी में भी आप योग के पद पर appoint हो सकते हैं, जिसमें एसबीआई बैंक शामिल नहीं होगा। 

SBI Bank PO Kaise Bane

एसबीआई बैंक पीओ करने के लिए आपको आईबीपीएस का फॉर्म नहीं भरना होता बल्कि एसबीआई के द्वारा निकाले गए फॉर्म को करना पड़ता है। 

STEP 1 – Apply Form

हर साल SBI PO के लिए फॉर्म निकालता है यदि आपका ग्रेजुएशन हो गया है तो आवेदन कर सकते हैं। 

STEP 2 – Prelims Exam

पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा जिसमें 3 section होंगे जहां पर English, Aptitude, Reasoning प्रश्न आएंगे और हर सेक्शन के लिए 20-20 मिनट मिलेगा। पूरा पेपर 60 मिनट में करना होगा और 100 प्रश्न ही रहेंगे यदि कुछ गलत किया तो 0.25 मार्क्स कट जाएंगे। 

STEP 3 – Mains Exam

जिनका prelims निकल जाएगा उनका mains होगा जहां पर Reasoning & Computer Aptitude, Data Analysis & Interpretation, General/Economy/Banking Awareness, English Language से सवाल पूछे जाएंगे। पूरा पेपर 200 मार्क्स का होगा 3 घंटे का समय दिया जाएगा। जहां पर भी हर सेक्शन का अलग-अलग समय होगा। 

STEP 4 – Final Selection 

फाइनेंस सिलेक्शन हो जाएगा उनको कॉल लेटर उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसके अनुसार अपनी जोइनिंग कर सकते हैं। 

NOTE – अभी हाल ही 2023 में बैंक में जॉब के लिए Interview नहीं लिया जाता है। 

Bank PO Ki Taiyari Kaise Kare

बैंक पीओ की परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी की भी जरूरत पड़ती है क्योंकि बैंक का पेपर कोई आसान पेपर नहीं होता है। सभी आवेदक यही चाहते हैं कि उसका एग्जाम पहले attempt में ही निकल जाए लेकिन इसके लिए तैयारी भी पहले से करनी पड़ती है। 

  • किसी भी बैंक में पीओ की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उसका सिलेबस इसलिए सिलेबस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। 
  • बैंक पीओ की तैयारी के लिए सबसे पहले bank competetive exam की बुक्स को खरीद ले। 
  • कई बच्चों के कुछ सब्जेक्ट कमजोर होते हैं इसलिए PO ki Taiyari के लिए जो सब्जेक्ट कठिन लगे उसकी कोचिंग भी कर सकते हैं। 
  • जिन छात्रों की English कमजोर है तो वह पुराने पेपर की मदद से उन topics पर ज्यादा ध्यान दें जो English में ज्यादा marks के आते हैं। 
  • घर पर किताब और नोट से 4-5 hours self study करें। 

Bank PO Salary

बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी उनके bank और location के हिसाब से अलग-अलग रहती है। जैसे अगर SBI PO को देखे तो उसकी सैलरी सबसे ज्यादा होती है, लगभग (41,960/-) जिसमें DA, HRA, TA etc जुड़े होंगे। 

Bank Po Salary – at 1st Stage23,700/-
Bank Po Salary – at 2nd Stage30560/-
Bank Po Salary – at 3rd Stage32850/-
Bank Po Salary – at 4th Stage42020/-

Bank PO का Exam कितनी बार दे सकते हैं ? 

सभी बच्चों को यही लगता है कि बैंक की परीक्षा जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकते लेकिन ऐसा नहीं है। Bank PO में Prelims Exam जितनी चाहे उतनी बार दे सकते लेकिन Mains Exam सिर्फ 4 attempt मिलती है। 

FAQ’s

Q. 1) बैंक पीओ कौन बन सकता है ?

A. 1) बैंक पीओ बनने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करके आप बैंक पीओ का फॉर्म भरने के बाद उसकी परीक्षा निकाल कर बैंक पीओ बन सकते हैं। 

Q. 2) बैंक पीओ के एग्जाम कैसे होता है ?

A. 2) बैंक पीओ का एग्जाम ऑनलाइन के माध्यम से होता है जहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में सवाल पूछे जाते हैं। पहला राउंड prelims का होता है, जो विद्यार्थी उसको निकाल लेते है बाद में mians लिया जाता है। 

Final Word

इस लेख के माध्यम से हमने आपको SBI Bank PO Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करा दी है। अब हमें नहीं लगता क्या आपको कोई भी सवाल बाकि होगा यदि कुछ रह गया है तो आप उसे पूछ सकते हैं। 

हमारी पूरी शुभकामनाएं है कि आप Bank PO Bane और उसके बाद बैंक मैनेजर भी बने। यदि आपका कोई दोस्त हो जो बैंक पीओ कैसे बने के बारे में जानना चाहता है। तो उसके साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करिएगा बाकी बैंक से संबंधित और पुरानी पेपर से संबंधित सभी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

Leave a Reply