You are currently viewing [PDF] IDBI Clerk Previous Year Sample Papers in Hindi 2021

[PDF] IDBI Clerk Previous Year Sample Papers in Hindi 2021

अगर आप उन candidates में से है जो बैंक की तयारी में लगे हुए है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यह एक ऐसी वेबसाइट है जगह आपको सिर्फ बैंक से सम्बंधित जानकारी ही मिलेंगी। और साथ ही अगर आप आने वाली बैंको की जॉब details जानना चाहते है तो वो भी आपको यही पता चल जाएगी। 

तो जैसा हम जानते है की IDBI ने 905 vacancy के लिए executive clerk की जॉब निकली है। और जिसकी exam date महीने की ही है। ऐसे में हम आपके लिए IDBI bank executive previous paper in hindi ले के आये है। जिन्हे आप डाउनलोड करके बाद में लगा सकते है। 

IDBI clerk की जॉब के लिए बस एक ही exam conduct किया जायेगा। जिसका मतलब इसका कोई mains नहीं होगा। और सिलेक्शन के बाद बस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। तो ऐसी नौकरी के लिए हमें क्या syllabus पढ़ना पड़गा और IDBI sample paper PDF download कैसे करने पड़ेंगे चलिए जानते है। 

अगर आप IDBI job के बारे में और जानकारी जानना चाहते है जैसे की – इस पोस्ट पर लगने के बाद हमारी salary कितनी होगी , क्या इस जॉब का contract 3 साल बाद ख़तम हो जायेगा और इसका interview कैसे होगा आदि। तो आप हमारे पिछले पोस्ट में IDBI clerk 2021 form Apply कैसे करे के जरिये पढ़ सकते है। 

IDBI Clerk Exam Pattern in hindi 2021 –

सबसे पहले हम आप लोग को question paper pattern के बारे मैं समझायेंगे। जिससे आपको यह अंदाज़ा लगेगा की कितने समय में आपको सभी क्वेश्चन निपटने है। तो इसको एक जगह लिख के रख ले।  

Syllabus Subjects No. of Quest.Overall Marks
Quantitative
Aptitude
5050
Reasoning5050
English
language
5050
Total Total Ques. – 150Total Marks – 150
Total Time90 min
  • इसमें आपसे total 150 सवाल पूछे जायेंगे जिसको करने के लिए आपको बस 90 minute का ही समय दिया जायेगा। 
  • एक बात अपने दिमाग में जरूर रहिएगा की इसमें negative marking भी होगी।  जो की एक गलत सवाल के 0.25 नंबर कम करवा देगी। 

IDBI Executive Last Year Question Paper Analysis 2019 –

जो candidates इस साल के IDBI भर्ती के लिए एग्जाम देने जा रहे है. उन सभी के लिए यह जानना जरूरी है की 2019 के एग्जाम में कैसा question pattern आया था। हम सब को यह तो पता है की syllabus में क्या क्या पूछा जायेगा। लेकिन क्या आप यह जानते है की IDBI के previous paper में किस chapter से कितने marks के सवाल आये थे। अगर नहीं, तो चलिए इस्पे भी एक नज़र डालते है।  

Previous Year Exam Paper Analysis
Quantitative Aptitude
Total Number of Quest. Asked in 2019
Quadratic Equation
(द्विघात समीकरण)
5
Arithmetic
(अंकगणित)
15
Data Interpretation
(आंकड़ा निर्वचन)
20 (Included – Pie, Bar, Table etc)
Number Series
(संख्या श्रृंखला)
5 to 6
Approximation
(सन्निकटन)
5
Previous Year Exam Paper Analysis
Reasoning
Total Number of Quest. Asked in 2019
Coding and Decoding5
Miscellaneous10
Syllogism5
Inequality5
Puzzles & Seating Arrang.25 (Including – Linear, Circular, Box , Floor etc)
Previous Year Exam Paper Analysis
English lang.
Total Number of Quest. Asked in 2019
Word Usage 5
Cloze 10
Phase Replacement4
Para Jumble5
Word Swapping5
Spotting Errors 4
Match Columns2 to 3
Reading Comprehen10
Fillers5

तो इस pattern को देख के हम बस अनुमान लगा सकते है की इस साल भी हर chapters से इसी के अस पास जितने सवाल पूछे जायेंगे। 

IDBI Previous Exam Paper Cut-off List 2019

जैसा की हमने अभी ऊपर देखा की पिछली साल किस – किस topic में से कितने नंबर के प्रश्न आये थे। तो चलिए अब इसी के साथ last year की cutoff पर भी एक नज़र डाल लेते है। क्युकी इसी से हम अनुमान लगा पाएंगे की इस साल होने वाली परीक्षा में हमें कितने नंबर लेन होंगे। 

Category Cut – off Marks 2019
General129.5
OBC120.75
EWS125
SC108.75
ST95.5

देखा जाये तो इस बार की cutoff पिछली बार से अधिक ही रहेगी। इसलिए आप लोग को मेहनत भी ज्यादा ही करनी पगड़ी। 

Predicted Cut-off of 2021 (Not Confirmed) – 130 – 132 marks

Download IDBI Clerk Previous Year Sample Papers PDF in Hindi

किसी भी परीक्षा के लिए तैयारी करना बहुत महत्पूर्ण है। और बिना अच्छे से तैयारी किये परीक्षा पास कर पाना उतना ही मुश्किल। 

IDBI की exam date भी आ चुकी है और अब देखा जाये तो ज्यादा समय भी नहीं बचा है। इसीलिए हम आपके revision के लिए कुछ sample paper ले के आये है। यह papers PDF File में है जिसको आप बड़े आराम से डाउनलोड करके बाद मैं भी solve कर सकते है।  

Reasoning – Download Free Sample Paper PDF
QuantitativeDownload Free Sample Paper PDF
English Language – Download Free Sample Paper PDF

यह भी पढ़े –

IDBI Assistant Manager Previous Paper PDF Files

IDBI Exam Paper से सम्बंधित FAQ – 

प्रश्न 1) क्या IDBI की CBT परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होती है ?

उत्तर 1) जी हाँ , आप IDBI की ऑनलाइन परीक्षा दोनों भाषा hindi और English में दे सकते है। 

प्रश्न 2) IDBI bank executive clerk question paper में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे ?

उत्तर 2) IDBI की question paper में सभी chapters से मिला के कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे।  जो सभी 1 मार्क्स के होंगे। 

प्रश्न 3) आमतौर पर IDBI Bank Executive exam की difficulty level कैसी होती है ? 

उत्तर 3) वैसे देखा जाये तो यह exam ज्यादा difficult नहीं आता है। इसीलिए इसकी cut off इतनी high जाती है। 

प्रश्न 4) IDBI private bank है या Government bank ? 

उत्तर 4) यह एक private bank है।  

प्रश्न 5) क्या ये contract job है या फिर government job है ?

उत्तर 5) यह पूरी तरह से contract based job है।  

प्रश्न 6) क्या इसका कोई mains का भी exam होता है ?

उत्तर 6) इसका बस एक ही exam होगा जो की 5 सितम्बर 2021 में लिया जायेगा। उसके बाद और कोई भी exam नहीं होगा। 

प्रश्न 7)  जब selection हो तो पोस्टिंग कहा मिलेगी ?

उत्तर 7) आपका selection होने के बाद all over india posting मिल सकती है ?

Final Words –

हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए इन IDBI bank executive clerk question paper को एक बार जरूर हल करे। क्युकी इससे आपकी speed भिड़ेगी और साथ ही आपको कुछ नये प्रश्न मिलेंगे solve करने के लिए। जो candidates पूरी गंभीरता से इसकी तयारी में लगे हुए है उन लोग के लिए यह PDF मदद करेंगी। 

आप सभी उम्मीदवारो के लिए हमने IDBI clerk previous year sample paper दोनों ही भाषाओ Hindi और English में प्रदान करवाए है। ऐसे ही आने वाली bank job के sample paper के लिए हमारे साथ बने रहिये। इसकी के साथ याद रखे की आपकी सफलता आपके हाथो में ही है।

This Post Has One Comment

  1. pavan shakya

    Yadi ham log ese karte h to private banck h kabhi bhi band ho sakti h sir ji

Leave a Reply