You are currently viewing CISF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF

CISF Head Constable Ministerial Previous Year Paper PDF

यदि आपने CISF Head Constable का फॉर्म भर चुके हैं तो अब आपको तैयारी करने के लिए इसके CISF HCM Question Paper की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। तो इसीलिए आज हम आपको इस लेख के जरिए CISF Head Constable Ministerial Previous Year Paper देने जा रहे हैं। इसके अलावा हमने अभी तक कितने Question Paper provide करा दिए हैं उसे भी आप देख सकते हैं। 

वैसे 2022 CISF की तरफ से Head Constable और Stenographer दोनों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसके अंदर कुल मिलाकर देखा जाए तो 504 पद शामिल है। और ऐसे में हर कोई चाहेगा के उसका सिलेक्शन हो जाए लेकिन बच्चों उसके लिए आपको CISF Head Constable Ministerial Previous Year Paper को Download करके लगाने भी होंगे। 

साथ ही हमने इस लेख में आपको सब कुछ बता रखा है कि हेड कांस्टेबल का क्या काम होता है, CISF Head Constable Exam Pattern, CISF  Head Constable Last Cut-off कितनी गई थी, इत्यादि। जिससे सभी बच्चों को इस भर्ती की सभी जानकारी अच्छे से पता चल सके। और बाद में उसके Question Paper को download करके आराम से तैयारी कर सकें। 

Also CheckJuly 2023 में आने वाली वैकेंसी

Exam NameCISF Head Constable Ministerial 
Age Limit18 – 25 years
Admit Card 2023Click Here
CISF HCM 2022

CISF Head Constable Job Profile 

1) हेड कॉन्स्टेबल का काम पुलिस स्टेशन में रहता है और कभी-कभी जो आउट पोस्ट होती है वहां पर ऑफिसर इंचार्ज के तौर पर होता है। 

2) यदि कभी पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर नहीं होते हैं तो उनकी जगह इंचार्ज हेड कांस्टेबल को बनाया जाता है। 

3) पुलिस स्टेशन में जो क्राइम राइटर और जो रिकॉर्ड संभालते हैं उनको ड्यूटी साइन करने का काम हेड कांस्टेबल का होता है। 

CISF Head Constable Ministerial Eligibility

1) Head Constable (Ministerial)

  • 10+2 (Inter) pass-out होना चाहिए। 
  • Computer Typing – 35 WPM in English OR 30 WPM in Hindi

और कौन आवेदन कर सकते हैं

  • Graduation कर रहे हैं या फिर pass-out हो चुके हैं तो भी आवेदन कर सकते हैं। 
  • Diploma वाले बच्चे भी फॉर्म भर सकते हैं। 

CISF Head Constable Selection Process

इसके सिलेक्शन प्रोसेस क्वेश्चन समझेगा क्योंकि हर बार बच्चे यही गलती कर देते हैं कि उनको लगता है कि पहले लिखित परीक्षा होगी लेकिन ऐसा नहीं है पहले आपका फिजिकल टेस्ट करवाया जाता है। तो कौन-कौन से steps से आपको को गुज़ारना होगा वह निजाम ने बता रखा है –

  • PST
  • Documentation
  • Written Exam CBT
  • Skill Test – Typing 
  • Medical Exam

CISF Head Constable Ministerial Exam Pattern

1) CISF HCM Written Exam Pattern

PARTSSUBJECTSQUES/MARK
Part – AGeneral Intelligence25/25
Part – BGK25/25
Part – CArithmetic25/25
Part – DGeneral Hindi/English25/25
TOTAL100/100
  • CISF HC की लिखित परीक्षा में 4 PARTS होंगे जिसमें 25-25 क्वेश्चन आएंगे। 
  • इसका एग्जाम ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार का हो सकता है। 
  • पेपर के अंदर सभी क्वेश्चन class 12th से पूछे जाएंगे और पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में रहने वाला है। 
  1. Time – 120 min
  2. Negative Marking – NO

2) CISF HCM PST 

जब आप की लिखित परीक्षा हो जाएगी तो उसके बाद PST लिया जाएगा जहां पर हर आवेदन की height और chest measure किया जाएगा। 

CategoriesHeightChest
Male165 cm77 – 82
Female155 cmNA

CISF Head Constable Cut – Off (2019-2020)

अगर 2022 CISF Head Constable Ministerial का एग्जाम निकालना चाहते हां तो। इससे पहले यह जान लीजिए कि जो 2019 से 2020 में परीक्षा हुई थी उसमें कितनी कटऑफ गई थी। 

जिससे कि आपको एक idea लग सके कि इस बार कितनी कट ऑफ जा सकती है और आप उसी तरह से अपनी तैयारी कर सकें

Categories / CastMarks
General80-85
OBC75-80
SC65-70
ST60-62

CISF Head Constable Training Period 

जितने भी स्टूडेंट फाइनल में सिलेक्ट हो जाएंगे उनको जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा और जब उनकी जॉइनिंग होगी तो सबसे पहले उनकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी यह जो Training Period होगा यह बच्चों 2 साल के लिए रहने वाला है। 

CISF Head Constable Ministerial Previous Question Paper

CISF HCM Question PaperPDF
ORIGINAL PDF – Available on TelegramClick Here
CISF HCM Papers

CISF Head Constable Ministerial Salary

CISF ने 2 वैकेंसी निकाली है Stenographer और Head Constable की जिसमें आज हम बात करने जा रहे हैं हेड कांस्टेबल की सैलरी के बारे में जिसमें आपको ₹25,500 – 81,100 सैलरी दी जाएगी। 

निष्कर्ष

अंत में हम बस आपसे नहीं कहेंगे कि कोई भी परीक्षा हो लेकिन तैयारी उसके अच्छे से करिए। क्योंकि जितनी अच्छी तैयारी होगी उतना ही जल्दी आप सफल होंगे। बाकी कोई भी परीक्षा हो तो किताब इंटरनेट और उसके पुराने क्वेश्चन पेपर इन तीनों का सहारा लेकर ही चलें। बाकी अगर कुछ पूछना है तो कमेंट करके जरूर पूछें। 

This Post Has 2 Comments

  1. Simpi

    Mujhe 2019cisf head costable qustion pepar aur answer kay chahiye pdf kaha milega

    1. hindiaudience

      Aap Telegram se download ker lijiye paper. Telegram Join ker ke

Leave a Reply