You are currently viewing SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi – आज हम लेख में बात करेंगे SSC CGL की भर्ती के बारे में जो कि आप लोग को हर साल देखने को मिलती ही है। इसलिए जितने भी आवेदक SSC CGL के form भरते हुए आरहे हैं तो ये आर्टिकल उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है , क्योंकि यहां पर सिर्फ भर्ती का ज्ञान ही नहीं दिया जायेगा , बल्कि उसकी preparation करने के लिए SSC CGL के पुराने Solved Previous Year Question Paper PDF भी प्रदान किए जाएंगे। 

अभी हाल ही में SSC CGL 2022 का Exam Form निकल कर आ चुका है जो कि ग्रुप बी और सी की है। और हमें पता भी है क्या आप में से बहुत से बच्चों ने उसके फॉर्म भर के तैयारी करना भी शुरू कर दिया होगा। लेकिन बिना SSC CGL Solved Question Paper के preparation थोड़ी सी अधूरी लगती है ऐसे में कहीं जाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहीं पर SSC CGL के (2022 , 2021 , 2019 , 2018 , 2017) सभी सालों के Previous year paper की pdf मिलेंगी जिसमे Hindi or English में questions मिल जायेंगे। 

अब जानते हैं कि कौन – कौन से candidates SSC CGL 2022 में आवेदन के लिए योग्य होते हैं , उसके बाद इसका जो एग्जाम पेपर आता है वह किस प्रकार का बनके आता है , और exam होने के बाद और कितने पेपर देने पड़ते हैं , क्या कोई typing करनी होती है या नहीं ? इसके बारे में जानेंगे। यदि सभी एग्जाम क्लियर कर लिए तो उसके बाद हमारी नौकरी कैसे लगेगी किस-किस चरणों से गुजर के हमें सिलेक्ट किया जाएगा उसके बारे में भी देखेंगे इसलिए शादी कल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Also ReadSSC CGL Exam की तैयारी कैसे करे ?

SSC CGL All Post Qualification

1) Assistant Audit Officer/Assistant Accounts Officer –

  • इसमें आवेदन करने के लिए कम से कम आपके पास एक बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 
  • लेकिन अगर इनसे से CA , Cost and Management Accountant , CS , Master in Business Administration / Masters in Business Economics कोई कोर्स की डिग्री है और अच्छी बात है। 

2) Junior Statistical Officer –

  • Maths के साथ 12th की हो और उसके अलावा 60% बैचलर डिग्री आये हो। 

3) Statistical Investigator Grade-II –

  • ग्रेजुएशन के सभी 6 semester में अपने statistics की पढाई की हो। 

4) National Company Law – Assistant

  • काम से काम किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। अगर कैंडिडेट ने LAW किया है और डिग्री है तो और अच्छा है 

5) Research Assistant –

  • पहली चीज के सभी आवेदकों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो। यदि law और human rights की degree हो। या फिर कम से कम 1 साल research का experience हो।

SSC CGL Selection Process for Job

SSC में सेलेक्ट होने के लिए पहले इसकी चरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके अंदर 4 tier होंगे। और जहां हर tier में आपको अलग-अलग परीक्षा नहीं होगी और उसी में प्राप्त किए गए numbers के आधार पर select किया जाएगा। 

Tier 1 –

पहले टियर में आपका कंप्यूटर के द्वारा परीक्षा ली जाएगी जिसमें 100 questions रहेंगे और पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों में रहेगा जिसको करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जायेगा। जब ये पेपर निकल लेंगे तो आगे के टियर में प्रवेश होगा। 

Tier 2 –

यह पहले की तरह ही दूसरा पेपर होता है। इसका कटंगी बिल्कुल पहले की तरह ही होगा लेकिन टियर २ वही दे पाएंगे जो इसके पहले भाग में पास हो चुके हैं। 

Tier 3 –

यह सिर्फ पेन और पेपर की मदद से इम्तिहान देना होगा। जहां पर आप से essay , application या फिर letter लिखवाया जाएगा। यदि हिंदी भाषा आती हैं तो फिर हिंदी में लिख सकते हैं या फिर जिस को अंग्रेजी में लिखना है तो उस में। 

इसके लिए आपको 100 अंक दिए जाएंगे और समय की बात करें तो केवल 1 घंटा ही मिलेगा। 

Tier 4 –

ये एक प्रकार का typing test है जहा candidate को सिर्फ qualify करना है। इसमें भी 2-type है –

  1. Data Entry Skill Test 
  2. Computer Proficiency Test

Minimum Qualification Marks in CGL Exam Paper

केवल अगर आपका इच्छा है की आप पास एग्जाम को पास कर ले तो उसके लिए आपको qualifying marks लाने होंगे और यह मार्क्स हर छात्र के लिए अलग रहेंगे। 

  • General वाले सभी विद्यार्थियों के लिए – 30%
  • OBC/EWS वाले सभी विद्यार्थियों के लिए – 25%
  • ST/SC वाले सभी विद्यार्थियों के लिए – 20%

SSC CGL Exam Pattern in Hindi 

Tier – 1 

  • आपके सामने जो पेपर आएगा उसके अंदर 4 विषय से 25 – 25 प्रश्न रहेंगे। 
  • यह कंप्यूटर पर लिए जाने वाले एग्जाम होगा क्या आप को tick कर के उत्तर देने होंगे और प्रश्न उत्तर की भाषा आफ Hindi फिर English सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर भी पेपर में बदल भी सकते हैं। 

Tier – 2 

  • अब जो बड़ा पेपर देख रहे हैं यह SSC GCL Tier 2 का Exam Pattern है। जिसके अंदर 4 पेपर होते हैं। लेकिन इनमें से आपको यह सभी चारों पेपर देने नहीं होते हैं। 
  • ऊपर जो दोनों paper-1 और paper-2 दिख रहे हैं , वो सभी विद्यार्थियों को देने पड़ेंगे ही। 
  • लेकिन अब बात करें पेपर 3 की तो नींबू ही विद्यार्थी दे पाएंगे जिन्होंने JSO Post के लिए फॉर्म अप्लाई कर रखा है। 
  • उसके बाद आइए देखते हैं कि पेपर 4 कौन लोग दे पाएंगे। तो यह पेपर बस Assistant Audit Officer वाले छात्रों के लिए ही है। 

Tier – 3 

  • यहाँ आपको online paper नहीं देना होगा बल्कि pen से paper पर लिखना होगा। 
  • जितने भी विद्यार्थी होंगे उनसे essay , application , letter लिखने को कहा जायेगा। यह सब आपको खुद से अपनी सोच से बना के लिखना होगा। 
  • जो hindi वाले बच्चे होंगे वो हिंदी में लिख सकते है और english वाले बच्चे एंग्लिश में। जिससे दोनों लोगो को समस्या न आये। 
  • अब सबसे महत्पूर्ण बात का ध्यान जरूर रखे की पेपर पुरे 100 मार्क्स का आएगा उसके साथ बस 80 min मिलेंगे। और 33 % ला इस पेपर को निकल पाएंगे। 

Tier – 4 

इसके बारे में पहले से जानते ही होंगे। यहां बस typing करके दिखाना होगा। जिससे आपकी typing speed गोबर खा जाएगा। लेकिन इसमें भी दो प्रकार के test होंगे –

1) Data Entry Skill Test 

  • इसमें बस 15 मिनट का समय दिया जाएगा जिसके अंदर आपको 2000 शब्दों को कंप्यूटर पर टाइप करके दिखाना होगा। 

2) Computer Proficiency Test

  • इसमें तीन प्रकार के modules आएंगे –

i) Word Processing ii) Spread Sheet iii) Generation of Slides

  • ऊपर आप तीनों modules देख पा रहे हैं उस हर एक module को करने के लिए आपको 15 मिनट का समय मिलेगा। जैसे ही पहला module खत्म होगा उसके बाद ही दूसरा शुरू हो जाएगा। 

Download SSC CGL Previous Year Question Paper Hindi PDF

यह को ज्यादा दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसीलिए हमने आपके काम को आसान बनाने के लिए इसके टायर बन और टैटू दोनों के ही पेपर को देने का फैसला किया है। 

1) जिन लोगों को उसके TIER – 1 पेपर चाहिए वह यहां से डाउनलोड करें – 

Download SSC CGL Tier 1 Previous Paper with Answer Key

SC CGL TIER 1 Paper with Answer
(2018, 2019, 2020, 2021)
PDF
For Download Extra FREE PDF JOIN TELEGRAM
LINK

2) जिन्हें केवल TIER – 2 के प्रश्न पत्र देखने हैं वह यहां से देख सकते हैं –

Download SSC CGL Tier 1 Previous Paper with Answer Key

SC CGL TIER 2 Paper with Answer
(2018, 2019, 2020, 2021)
PDF
Join TelegramLINK

SSC CGL 2022 का Admit Card कब निकलेगा ?

इसकी ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी थी जो कि जनवरी 2022 तक चली थी और अब देखा जाए तो फॉर्म भरने की लास्ट डेट भी खत्म हो चुकी है। जिसका मतलब निकल कर आता है कि अब इसका एडमिट कार्ड आने वाला है और जल्दी परीक्षा भी देखने को मिलेगी। 

वैसे तो सबसे पहले बात करें exam date की जाए तो आ चुकी है। लेकिन सिर्फ महीने के बारे में बताया गया किस दिन होगा। एग्जाम डेट के बारे में भी कोई भी खबर नहीं मिलती है तो उसका टायर 1 अप्रैल 2022 में होने की संभावना है। अब ऐसे में देखा जाए कि इसकी परीक्षा अप्रैल में होगी तो बात करें इसके एडमिट कार्ड की तो परीक्षा होने से पहले आ जाएंगे इसका मतलब कि एडमिट कार्ड अप्रैल के पहले महीने तक निकाल दिए जाएंगे। 

Also Download More –

All Teaching Exam Previous Year Paper

All Junior Engineer Solved Previous Paper

Conclusion – 

मुझे लगता क्या अपना को कोई समस्या नहीं होने वाली है क्योंकि यहां पर आपको जानकारी तो मिली लेकिन उसके साथ ही SSC CGL Tier 1 Solved Question Paper और SSC CGL Tier 2 Hindi Question Paper की PDF Files को डाउनलोड करने का विकल्प भी मिला। अभी भी कोई सवाल है या फिर कुछ पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही हमारा एक ही YouTube channel है जहां पर हम JOB की पूरी जानकारी देते हैं तो उसको subscribe करने के लिए आपको हमारी Telegram channel से जुड़ना होगा जिसका लिंक आपको ऊपर मिल जायेगा। 

Leave a Reply