दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि प्राइवेट बैंक और गवर्मेंट बैंक में बैंक मैनेजर कैसे बने (Bank Manager Kaise Bane) उसके बारे में –
आजकल के विद्यार्थी बैंक में नौकरी करना ज्यादा पसंद करते है ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक में रहकर जो सुविधाएं उनको मिलती है वह बाकि नौकरियों से अलग होती है। और सबसे बड़ी सुविधाएं होती हैं कि लोन लेते समय कम इंटरेस्ट देना होता है।
लेकिन क्या आप लोग को पता है कि किसी भी बैंक में सीधा बैंक मैनेजर नहीं बन सकते। क्योंकि किसी भी बैंक में मैनेजर की Direct भर्ती नहीं होती है या फिर कोई भी बैंक मैनेजर बनने के लिए डायरेक्ट एग्जाम नहीं करवाया जाता है।
तो अब प्रश्न यह आता है कि हम बैंक मैनेजर कैसे बने ? उसके लिए आपको सबसे पहले Bank Clerk य Bank PO के पद के लिए जॉइनिंग करनी होगी। फिर आपका धीरे-धीरे प्रमोशन होगा तब जाकर बैंक मैनेजर बन पाएंगे।
लेकिन Private Bank और Government Bank इन दोनों में (Bank Manager Kaise Bane) उसकी प्रक्रियाएं अलग-अलग होती हैं। जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है और वह तभी पता चलेगा जब आप पूरा लेख पड़ेंगे।
साथ ही कुछ ऐसे सवालों के जवाब भी आपको देखने को मिलेंगे जो हर विद्यार्थियों को जानना जरूरी है जैसे कि –
- बैंक मैनेजर की कितनी सैलरी होती है ?
- 12th के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने ?
- बैंक मैनेजर कितने प्रकार के होते हैं ?
- बैंक मैनेजर के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है ?
एक-एक करके इन सवालों के जवाब देखते हैं और यदि कुछ हमसे रह जाए तो उसे कमेंट सेक्शन में पूछना न भूलिए।
Bank Manager क्या काम करता है ?
- बैंक मैनेजर अपने पद पर रहकर क्या कार्य करता है और क्या-क्या उसकी जिम्मेदारी होती है आइये के बारे में देखते हैं –
- बैंक के अंतर्गत जितने भी डिपार्टमेंट आते हैं उन सब को संभालने का काम बैंक मैनेजर का होता है।
- बैंक की जितनी भी सिक्योरिटी होती है उन सब को इंश्योर करने का काम बैंक मैनेजर का होता है।
- बैंक मैनेजर का सबसे मुख्य कार्य होता है कि वह बैंक बंद होने से पहले सभी डिपार्टमेंट से रिपोर्ट कलेक्ट करे। जैसे – कितने खाते खुले, कितनी कंप्लेंट आई, कितना कैश विथड्रावल या डिपॉजिट हुआ इत्यादि।
- जितने भी बड़े ट्रांजैक्शन होते हैं उन्हें बैंक मैनेजर ही अप्रूव करता है।
Bank Manager Eligibility in India
- 12th कॉमर्स की है उन्हें मान्यता प्राप्त कराई जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कॉमर्स में अकाउंट सब्जेक्ट होता है।
- सरकारी बैंक के लिए उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में 60% नंबर आना जरूरी है। अब चाहे वह BSc, Bcom, BA में से कुछ भी हो।
- प्राइवेट बैंक के लिए उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में 55% नंबर आना जरूरी है।
- विद्यार्थी के पास एकाउंटिंग या टेली की समझ होनी चाहिए।
Bank Manager कितने प्रकार के होते हैं ?
- Branch Manager
- Service Manager
- Senior Bank Manager
- Assistant Manager
Government Bank Manager Kaise Bane
Government Bank में कौन-कौन सी बैंक शामिल होती हैं, जैसे – SBI, PNB, BOB, BOI, UCO, Union Bank etc.
- अगर आप सरकारी बैंक के लिए बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो फिर आपको IBPS की परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।
- यह परीक्षा निकाल लेने के बाद आपके पास 20+ सरकारी बैंकों में जॉब करने का मौका रहेगा। इन 20+ बैंकों में से आप अपने अनुसार किसी भी बैंक में जॉइनिंग कर सकते हैं।
- लेकिन सीधे आपको बैंक मैनेजर की भर्ती पर आयुक्त नहीं किया जाएगा। पहले पीओ की पोस्ट पर रखा जाएगा उसके बाद असिस्टेंट बैंक मैनेजर और अंत में जाकर बैंक मैनेजर बनने का मौका मिलेगा।
- आईबीपीएस की परीक्षा को निकालने के बाद आप BOB, PNB etc. इनमें से किसी भी बैंक में पीओ और क्लर्क बन सकते हैं।
- लेकिन अगर आप SBI बैंक में प्रवेश का सोच रहे हैं तो उसके लिए SBI Bank द्वारा आयोजित करवाई गई परीक्षा निकालनी होगी।
- क्योंकि एसबीआई बैंक आईबीपीएस के द्वारा परीक्षा नहीं करवाती है बल्कि खुद परीक्षा आयोजित करती है।
Private Bank Manager Kaise Bane
- आइए जानते है कि प्राइवेट बैंक में कौन-कौन सी बैंक शामिल होती हैं। जैसे कि – HDFC, ICICI, AXIS etc. प्राइवेट बैंक में मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको PO program join करना होता है।
- यहां पर भी वही प्रक्रिया होती है। आपको सीधे बैंक मैनेजर नहीं बनाया जाता है। सबसे पहले आपकी पीओ ट्रेनिंग करवाई जाती है जहां पर आपको कुछ समय के लिए ट्रेनिंग पीरियड पर रखा जाता है।
- और इस ट्रेनिंग पीरियड के समय भी आप को सैलरी मिलती रहती है।
ALSO READ
12th के Bank में जॉब कैसे पाए ?
Bank Manager के लिए कौन सा कोर्स करे ?
12th Ke Baad Bank Manager Kaise Bane – बैंक मैनेजर कैसे बने
वैसे तो हमने प्राइवेट और गवर्नमेंट में कैसे बैंक मैनेजर बने ऊपर समझा दिया है। लेकिन आइए चलिए एक पूरी प्रोसेस से आपको समझाते है कि किसी भी बैंक में बैंक मैनेजर कैसे बन सकते हैं। नीचे steps के जरिए जानते हैं –
STEP 1
ऐसा जरूरी नहीं है कि बैंक में नौकरी के लिए आपको 12th में कॉमर्स ही लेनी होती है, किसी भी stream से बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। बस फर्क इतना है की कॉमर्स छात्र को एकाउंटिंग के बारे में पता होता है।
STEP 2
12th के बाद ग्रेजुएशन होना जरूरी है। बिना ग्रेजुएशन के बैंक की परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकते हैं। अब ग्रेजुएशन – बीएससी, बीकॉम, बीए etc किसी से भी की हो बस 60% अंक आना जरूरी है।
STEP 3
ग्रेजुएशन के बाद आपको आईबीपीएस का फॉर्म भरना होगा और Bank PO की परीक्षा में पास करनी होगी।
STEP 4
यदि परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उसके बाद ग्रुप डिस्कशन होगा। इन सब चरण प्रक्रिया के बाद आपको PO के पद पर भर्ती किया जाएगा।
STEP 5
एक बार PO बन जाने के बाद यदि आप उसी पद पर अच्छा काम करते जाते हैं तो 3 – 4 बाद आपका प्रमोशन कर दिया जाता है। जिसके बाद आप बैंक के असिस्टेंट मैनेजर हो जाते हैं।
STEP 6
असिस्टेंट मैनेजर के पद पर 4 साल तक कार्य करना होता है उसके बाद ही जाकर एक और प्रमोशन होता है जहां पर बैंक मैनेजर बना दिया जाता है।
Bank Manager Salary 2023
Private Bank Manager की सैलरी कितनी होती है ?
- यदि प्राइवेट बैंक में आप बैंक मैनेजर नियुक्त किए जाते हैं तो वहां पर जो सैलरी होगी वह सरकारी बैंक से ज्यादा होती है जैसे कि – 4.5 Lakhs to ₹ 18.0 Lakhs.
Government Bank Manager की सैलरी कितनी होती है ?
- वहीं पर आकर बात करें सरकारी बैंक की जैसे कि एसबीआई पीएनबी यहां पर बैंक मैनेजर की सैलरी लगभग – ₹ 4.0 Lakhs to ₹ 15.0 Lakhs.
FAQ’s
Ques. 1) Bank Manager बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ?
Ans. 1) ऐसा जरूरी नहीं है कि बैंक मैनेजर बनने के लिए कोई स्पेसिफिक सब्जेक्ट लेना होता है। यदि आप 12th में commerce, arts, science कुछ भी लेते हैं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता। उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए जरूरी नहीं है कि बीकॉम ही करें बल्कि आप किसी भी फील्ड से ग्रेजुएशन कर सकते हैं लेकिन ग्रेजुएशन में 60% अंक होने चाहिए। बस आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए क्योंकि बैंक में सारा कार्य कंप्यूटर पर ही होता है।
Ques. 2) बैंक मैनेजर से ऊपर कौन होता है ?
Ans. 2) बहुत से लोगों को लगता है कि बैंक में बैंक मैनेजर का पद सबसे बड़ा होता है लेकिन ऐसा नहीं है। बल्कि बैंक में बैंक मैनेजर से ऊपर Area Manager और Zonal Manager आता है।
Conclusion
आज के हमारे इस लेख के जरिए काफी बच्चों को पता चल गया होगा कि बैंक मैनेजर कैसे बने और उससे संबंधित सभी जानकारी भी प्राप्त हो गई होंगी।
अभी आप पर निर्भर करता है कि आप सरकारी बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं या फिर प्राइवेट बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं। जो भी आप बने लेकिन उसके लिए तैयारी अच्छे से कीजिएगा बाकी मदद के लिए IBPS Exam के पुराने पेपर हम उपलब्ध करा देंगे।
बाकी अंत में अगर बैंक मैनेजर कैसे बने इससे कोई भी सवाल उत्पन्न हो तो आप नीचे कमेंट मैं पूछ सकते हैं।