You are currently viewing MBA Ki Fees Kitni Hai | एमबीए की फीस कितनी होती है ?

MBA Ki Fees Kitni Hai | एमबीए की फीस कितनी होती है ?

MBA Ki Fees Kitni Hai – भारत में एमबीए का कोर्स महंगे कोर्सों में आता है जिसके डिग्री 2 साल की होती है। इसे हम ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं और जरूरी नहीं है कि BBA किया हो तो ही MBA कर सकते हैं, यदि कोई कोई भी ग्रेजुएशन डिग्री है तो भी एमबीए में फॉर्म भर सकते हैं एमबीए की फीस कितनी होती है ? पढ़ाई करने के लिए कितना खर्चा आता है तो इसी को आर्टिकल के जरिए जानने वाले हैं। 

MBA Ki Fees Kitni Hai यह निर्भर करता है की किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं। मेरा मतलब है कि सरकारी में एडमिशन ले रहे हैं या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज में क्योंकि दोनों ही कॉलेज में। क्युकी MBA का खर्चा अलग अलग रहता है। 

सरकारी कॉलेज में तो वहां पर enterance exam देना होगा ऐसे में MBA Ki Fees Kitni Hai यह मायने रखती है की किस सरकारी कॉलेज के लिए परीक्षा को देने वाले हैं। बाकी सभी बच्चे जानते हैं कि एमबीए के अलग-अलग कोर्स होते हैं। जैसे कि Finance, Marketing, Production etc. अभी आप को समझना जरूरी है कि इन कोर्स में भी एमबी की फीस कितनी होती है ? क्योंकि सभी एमबीए कोर्स का खर्चा एक नहीं होगा। 

इन्हीं सब सवालों के जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं। इसके अलावा ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर सकते तो सबसे सस्ते एमबीए कॉलेज कौन से हैं उसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें। 

IIM MBA Fees 2023

IIM CollegeFeesNo. of Seats
IIM Ahmedabad30L, 35T385
IIM Banglore24L, 50T412
IIM Kozhikode20L, 50T483
IIM Calcutta31L462
IIM Lucknow20L, 75T436
IIM Indore17L, 30T150
IIM Raipur15L, 92T331
IIM Rohtak17L, 90T350
IIM Udaipur17L, 90T260
IIM Kashipur17L, 30T355
IIM Trichirappalli11 – 16 Lakh360
IIM Ranchi15 – 16 Lakh250+
IIM Shilong14,60,000180
IIM Visakkapatnam14,79,920120+
IIM Jammu17,15,000L300
IIM Nagpur18L, 90T240
IIM Amritsar12 Lakh240
IIM Bodh Gaya15L, 50T300
IIM Sambalpur13,23,400/-210

सरकारी कॉलेज में MBA की कितनी फीस होती है ?

जाहिर सी बात है जो सरकारी कॉलेज होगा उसकी फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम होगी। लेकिन सरकारी कॉलेज में पहुंचने के लिए पहले कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं। ऐसे में वह कौन सी एंट्रेंस एग्जाम के जरिये सरकारी कॉलेज में जा सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

भारत के हिसाब से देखें तो सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस करीब 2,00,000 से 10 लाख तक रह सकती है। कुछ सरकारी कॉलेज की फीस की जानकारी नीचे है –

प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी होती है ?

प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना आसान है यहां पर सीधा फीस देकर आप एडमिशन ले सकते हैं, आपकों कई ऐसे कॉलेज मिल जाएंगे जहां पर कोई भी परीक्षा नहीं ली जाएगी। लेकिन फीस की बात करें तो सरकारी के मुकाबले काफी अधिक होगी। 

हर प्राइवेट कॉलेज की फीस बता पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि जितना बड़ा कॉलेज होगा उसकी फीस अधिक होगी। तो ऐसे में एक अनुमान लगाए तो 5,00,000 से ₹30,00,000 लग सकते हैं। 

बाकी कुछ प्राइवेट कॉलेज की जानकारी नीचे दिए आप उनकी फीस देख ले –

MBA कॉलेज जिसकी फीस 5 लाख से कम है ?

College Name (India)Fees
Acharya Bangalore B-school4 lakh
Chandigarh University3.57 lakh
International Business School4.70-4.75 lakh
Amity Business School3.5 lakh
Tata Institute of Management 4 lakh
Christ University4-4.5 lakh
Jamnalal Bajaj Institute of Management 3 lakh

एमबीए करने के लिए कौन सा एग्जाम होता है ?

आपका ग्रेजुएशन हो गया है और अब एमबी के लिए जाना चाहते हैं तो नीचे बताई गई कुछ एग्जाम की लिस्ट है, जिनको निकालकर MBA का सफर पूरा कर सकते हैं। 

CAT
GMAT
NMAT
XAT
CMAT
IIFT
ATMA
MICAT
SNAP
IRMA
TISSNET

एमबीए एंटरेंस एक्जाम एप्लीकेशन फॉर्म फीस कितनी होती है ?

अगर कोई विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम देकर MBA में दाखिला लेता है तो एमबीए एंट्रेंस एग्जाम की फीस लगभग 2000 से 2500 के  बीच मे ही रहती है।  

ऊपर सभी के नाम के बारे में बताया है और अब देखते है की किस exam में कितना खर्चा होता है। 

Entrance Exam ListFees
General/OBC
Fees
SC/ST
CAT2400/-1200/-
GMAT22868/-22868/-
NMAT2800/-2800/-
XAT2000/-2000/-
CMAT2000/-1000/-
IIFT2500/-2500/-
ATMA2000/-2000/-
MICAT, MAT2100/-2100/-
SNAP2250/-2250/-
IRMA2000/-1000/-
TISSNET1stProgram – 1030
2nd Program – 2060
3rd Program – 3090
1st Program – 260
2nd Program – 520
3rd Program – 780

Conclusion

जिन विद्यार्थियों को एमबीए कोर्स की फीस को लेकर doubt था वह अब एमबीए की फीस कितनी होती है आर्टिकल को पढ़कर खत्म हो गया होगा। 

एक बात और सभी विद्यार्थियों को कहना चाहिए कि दाखिला लेने से पहले एक बार जिस यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर फीस के बारे में जरूर देखें। 

यदि आपको एमबीए से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए हो तो नीचे कमेंट केसरिया में बता सकते हैं। 

Leave a Reply