You are currently viewing Agniveer Army Previous Question Paper in Hindi & English

Agniveer Army Previous Question Paper in Hindi & English

Agniveer Army Previous Question Paper – बच्चों इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं। बच्चों अग्नीपथ को लेकर काफी विरोध हो चुका है इसलिए अगर आप उसमे आवेदन करना चाहते हैं तो उससे पहले कुछ बातें आपको जानना बहुत जरूरी है जैसे कि –

  • अग्नीपथ योजना क्या है ?
  • अग्निपथ में कौन आवेदन कर सकते हैं ?
  • अग्निपथ की सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ?
  • अग्नीपथ एयर फोर्स क्वेश्चन पेपर कैसे डाउनलोड करें ?

इत्यादि। 

अब बच्चों काम की बात करते हैं तो जैसा कि बच्चों आप जानते हैं कि अग्निपथ आर्मी की परीक्षा जल्द ही होने वाली है। तो ऐसे में आप इसकी तैयारी कर सके उसके लिए हम Agniveer Army Question Paper Hindi और English की series और MCQ PDF देने वाले हैं। तो किसकी परीक्षा पहली बार होने जा रही है और हम जानते कि काफी बच्चे तैयारी करना चाहते हैं। 

अगर बात करी जाए के Army Agnipath के अंदर कौन-कौन से पद निकाले गए हैं और क्या योग्यता मांगी गई हैं। तो उसके सारे सवालों के जवाब आपको नीचे मिल जाएंगे। और एक चीज बच्चों के अगर आप Airforce Agniveer Exam Pattern या फिर Navy Agniveer Exam Pattern देखना चाहते है तो वो भी आसानी से देख सकते है।

इसके अलावा आप हमारी website से दूसरे exam के Previous Year Paper भी download कर सकते हैं जहां पर आपको Assam Rifles, Police Constable इत्यादि संबंधित पेपर मिल जाएंगे। 

Agnipath Army Eligibility 2022

1) Agniveer General Duty (GD) All Arms

कौन आवेदन कर सकते हैं

  • class 10th में आपके 45% आये हो। इसके अलावा 33% है तो भी अप्लाई कर सकते है। हर subjects में 33% आये हो। 

कौन आवेदन नहीं कर सकते

  • class 12th वाले छात्र इस पद में अप्लाई नहीं कर सकते।  

2) Agniveer Technical (All Arms) / Technical Aviation & Ammunition Examiner

कौन आवेदन कर सकते हैं

  • class 12th में आपके पास Physics, Chemistry, Maths & English हो। काम से काम 50 % आये हो और हर subjects में 40% होने चाहिए। 

OR 

  • यदि क्लास 12th के बाद आपने 1 साल का ITI भी कर रखा है। तो भी आप आवेदन कर सकते हैं। 

कौन आवेदन नहीं कर सकते

  • यह पद क्लास 10th वालों के लिए नहीं। 

4) Agniveer Clerk / Store Keeper (Technical) All Arms

कौन आवेदन कर सकते हैं

  • क्लास 12th आपने किसी भी stream से कर रखी हो। लेकिन आपके कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए और बात करें हर एक सब्जेक्ट की तो 50% आए हो

कौन आवेदन नहीं कर सकते

  • क्लास 10th वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे

5) Agniveer Tradesman 10th Pass

कौन आवेदन कर सकते हैं

  • यहां क्लास 10th वाले फॉर्म भर सकते हैं। साथी 33 पर्सेंट होने चाहिए। 

कौन आवेदन नहीं कर सकते

  • इसमें 12th वालों को मौका नहीं दिया जाएगा। 

6) Agniveer Tradesman 8th Pass

कौन आवेदन कर सकते हैं

  • यह एक ऐसा पद है जिसमें 8th passed मांगा गया है। और सभी subjects में 33%भी हो। 

कौन आवेदन नहीं कर सकते

  • अगर आप ऐसा सोचा किस के अंदर 10th, 12th वाले भी आवेदन कर लेंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 

Indian Army Agniveer Paper Pattern 

1) General Duty Exam Pattern

SUBJECTSQUES/MARKS
GK15/30
General Science15/30
Math15/30
Reasoning 05/10
TOTAL50/100
Negative Marking 0.25 marks

2) Technical Exam Pattern

SUBJECTSQUES/MARKS
GK10/40
Math15/60
Physics15/60
Chemistry10/40
TOTAL50/200
Negative Marking 1 marks

3) Clerk Exam Pattern

PARTSSUBJECTSQUES/MARKS
PART – IGK
General Science
Math
Computer Science
05/20
05/20
10/40
05/20
PART – IIGeneral English25/100
TOTAL50/200
NOTE –Negative Marking0.25marks

Indian Army Agniveer PFT Test 2022

बच्चा देख सकते क्या बीवी आर्मी ने अपना पीएसटी टेस्ट भी जारी कर दिया जहां पर उसने बता दिया है कि इसके अंदर आपको कौन-कौन से टेस्ट देने होंगे तो जल्दी से पूरी जानकारी देख लेते हैं –

Group – I 

Run – 5min 30 sec के समय में 1.6 km दौड़ना होगाPull-ups – 10 push-ups करके दिखाने होंगे

Group – II 

Run – 5min 45 sec के समय में 1.6 km दौड़ना होगाPull-ups – 6-9 push-ups करके दिखाने होंगे

Also ReadAgnipath Agniveer Navy PET Test 

Download Indian Army Agniveer Question Paper

Army Agnipath General KnowledgeClick Here
Army Agniveer Math PaperPDF
Best Book General Duty (GD)
in Hindi & English
Click Here
Air-Force Agnipath (50+ MCQ’s)Click Here
Indian Navy Agnipath (50+ MCQ’s)Click Here

Indian Army Agnipath Agniveer के फायदे –

1) Reservation in Assam Rifle 

जितने भी बच्चे अग्निवीर बनेंगे तो उन के 4 साल पूरे होने के बाद उन्हें आसाम राइफल की भर्ती में 10% का रिजर्वेशन दिया जाएगा। 

Also Download Assam Rifle Previous Papers PDF

2) After Job Opportunity 

हाल ही में भी न्यूज़ में निकल कर आया है कि जो अग्निवीर 4 साल के बाद निकाले जाएंगे उनको महिंद्र ग्रुप भर्ती कर लेगा। इसके अलावा जवाब दो आप से निकाले जाएंगे तो आपके पास 10,00,000 रुपए होंगे तो इसके आधार पर आप अपना कोई भी छोटा business खोल सकते हैं। आपको निकाल देने के बाद एक certificate दिया जाएगा जिसके आधार पर आपको अगर आप पुलिस डिपार्टमेंट में जाएंगे तो आपको पहले prefer किया जाएगा।

3) Life Insurance 

यदि किसी अग्निवीर की नौकरी करते दौरान किसी भी कारण मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 48 lakh का insurance दिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी युद्ध के दौरान आपका हाथ या पैर कट जाता है तो उसमें भी आपको पैसा दिया जाएगा।

Leave a Reply