You are currently viewing JSSC PGT Previous Year Paper in Hindi & English

JSSC PGT Previous Year Paper in Hindi & English

अगर आप JSSC PGT 2022 का पेपर निकालने का ठान चुके हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि यहां से JSSC PGT Previous Year Paper की सभी PDF डाउनलोड कर सकते हैं। और करना भी बहुत जरूरी है क्योंकि किताबों से पढ़ने के बाद जब इस के पुराने पेपर लगाने बैठेंगे तो आपको ज्यादा समझ में आएगा। अब ज्यादा प्रश्नों के उत्तर दे पाएंगे। 

अब अगर हम बात करें JSSC Jharkhand PGT के Question Paper से संबंधित तो इसके अंदर 2 paper आते हैं। जिसके paper-1 में जनरल हिंदी और paper-2 में जिस विषय के लिए भर्ती लेनी हो उस विषय के क्वेश्चन होते हैं। तो ऐसे में बिना Jharkhand PGT और TGT Previous Year Paper के तैयारी कर पाना मुश्किल हो जाता है तो यहां पर सभी विषय के प्रश्न पत्र को जरूर solve करें। 

हर student की तकलीफ –

इससे पहले आप पेपर डाउनलोड करें हम आप सभी से कुछ कहना चाहेंगे कि जितना हो सके उतने अच्छे से तैयारी करिएगा। क्युकी हमारी उम्र भी बढ़ती जा रही है और ऐसे में बिना नौकरी के घर पर बैठना हमसे ज्यादा हमारे मां-बाप को तकलीफ देता है। 

इसलिए अब जितना हो सके सब कुछ लगा दीजिए अब मन में सोच लीजिए कि इस बार यह परीक्षा निकाल कर ही रहना है। सब कुछ हो सकता है खुद पर भरोसा और विश्वास रखिये। 

JSSC PGT Teacher Eligibility 2022

TGT –

कौन आवेदन कर सकते है ?

  • जिन्होंने B.Ed / B.El.Ed. कर रखा है, वह अप्लाई कर सकते हैं। 
  • आपके Graduation में 50% होने चाहिए। 
  • इसके अलावा candidates ने Jharkhand TET / CTET किया हो। 

PGT 

कौन आवेदन कर सकते है ?

  • इसके लिए अपने Master Degree कर रखी हो। 
  • जो OBC से हो उनके 50% और बाकी SC / ST 

JSSC PGT में कौन Apply नहीं कर सकते ?

जितना जरूरी यह जानना है कि कौन लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं उससे ज्यादा जरूरी है की आप लोग को यह पता होना चाहिए कि कौन से विद्यार्थी इस भर्ती नहीं ले सकते है। 

तो यहां पर हम बताने वाले हैं कि कौन बच्चे JSSC PGT TGT 2022 में ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते –

1) अगर आप Other States के हैं तो form नहीं भर सकते हैं। 

2) अगर किसी बच्चे के 50 प्रतिशत से कम मार्क्स आए हैं तो वह आवेदन नहीं कर पाएगा। 

Jharkhand PGT Subjects Wise Vacancy 2022

इस बार Jharkhand PGT के लिए सबसे बड़ी Vacancy लेकर आया है जहां पर कई सारे subjects के लिए टीचर की भर्ती होने वाली है। 

इसलिए अब हम यहां जाने वाले हैं कि वह कौन-कौन से सब्जेक्ट है। और उन के अंदर कितने teachers की मांग रखी गई है। 

MathHindi
BiologySanskrit
PhysicsCommerce
ChemistryEconomics
EnglishGeography
History

JSSC PGT Selection Process

अभी तो हमने यहां पर आपको इसकी qualification आने की योग्यता के बारे में बताया है। अब आइए हम एक बार इसकी सिलेक्शन प्रोसेस को भी जान लेते हैं। जिससे हमें यह पता रहे कि हमें कितने टेस्ट देने होंगे। और यदि उसके अलावा भी कुछ करवाया जाएगा या नहीं। 

  • Paper 1 
  • Paper 2 

JSSC PGT Exam Pattern 2022

Paper 1 Pattern

जो पहला पेपर होगा उसको करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। 

Paper 2 Pattern

पहला पेपर होने के बाद आपका दूसरा पेपर होगा जो कि 300 marks का रहने वाला है। 

यहां भी आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा। 

Jharkhand JSSC PGT Previous Year Paper

JSSC PGT Answer KeyDownload
JSSC PGT – Commerce
(Available on Telegram)
PDF
Click Here
JSSC PGT – MathPDF
JSSC PGT – Economics
(All subjects)
SOON

Download All Teacher Paper

AEES PGT, TGT Previous Question Paper

CTET Previous Year Papers

JSSC PGT Teacher Salary in Hand

अगर आप teacher बन जाते हैं तो उसके बाद एक teacher की कितनी सैलरी दी जाएगी उसके बारे में भी देख लेते है। तो यहां पर अगर आपका किसी भी विषय के टीचर पर सिलेक्शन हो जाता है तो उसके बाद सैलरी मिलेगी वह 47,600 – 1,51,100 तक की होगी। 

Final Words

हम जानते हैं कि आप सब समझदार हैं और अपनी तैयारी अच्छे से ही करेंगे। बस थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। ऐसे में हमने झारखंड पीजीटी के पुराने पेपर देकर आपकी मेहनत को थोड़ा आसान करने की कोशिश की है लेकिन पढ़ाई तो आपको ही करनी होगी। तो बस पेपर को लगाना शुरू कर दीजिए और अगर आपका कोई दोस्त है जो तैयारी रहा है तो उनको भी शेयर करें। 

Leave a Reply