You are currently viewing [PDF] AEES PGT, TGT Previous Year Question Paper

[PDF] AEES PGT, TGT Previous Year Question Paper

बच्चों आज हम यहां पर जो पेपर देने वाले या फिर यह भी कह सकते हैं कि जिस पेपर के बारे में हम discuss करने वाले हैं वह AEES PGT Previous Question Paper, AEES TGT Previous Paper हैं। जिन्हें हमने आपके लिए अरेंज किया है जिससे सभी बच्चों को AEES के Previous Question Paper की pdf मिल सके। 

वैसे एक चीज बता दे बच्चों के AEES के अंदर PGT, TGT, PRT की vacancy निकलती है। और JUNE, 2022 में फिर एक बार इन तीनों की भर्ती निकली है जहां पर कई अलग अलग department है। 

तो आज बच्चों केवल हम AEES Teacher Previous Year Paper ही नहीं देंगे बल्कि इसके अलावा AEES eligibility, exam pattern, इसके बारे में भी बताएंगे। 

साथ में बच्चे एक चीज और हम बता दे आपको के हमारा एक Youtube channel है जहां पर हम आने वाली नई भर्तियों के बारे में तो बात करते ही हैं और साथ Previous Paper को भी लगवाते हैं। तो आप हमें join कर सकते हैं। 

AEES PGT, TGT, PRT Eligibility 2022

PGT Qualification

PGT

  • आपके पास master degree होनी चाहिए वह भी 50% के साथ। 

OR

  • इसके अलावा अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखा है वह भी 50% के साथ। वह भी ऊपर बताए गए सभी सब्जेक्ट में से किसी एक के अंदर आवेदन कर सकते हैं। साथ में B.Ed भी हो। 

NOTE – अगर आपने B.Sc.Ed. , B.A.Ed , M.Sc.Ed किया हुआ है तो भी आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। और इन तीनों के साथ B.Ed नहीं हुआ तो भी चलेगा। 

PGT – Computer Science

  • B.Tech / B.E किया हो computer science या IT से और 50% होने चाहिए। 

OR

  • M.Sc. / MCA  किया हो Computer Science से और 50% होने चाहिए। 

TGT Qualification –

TGT –

  • 3 साल की बैचलर डिग्री कर रखी हो, 50% के साथ जिसमें से ऊपर जितने भी सब्जेक्ट बताएंगे उस में से कोई एक सब्जेक्ट होना चाहिए। 

OR

  • 4 साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स किया हो वह भी B.A.Ed / B.Sc.Ed में जिसमे 50% हो।  
  • इसके अलावा B.Ed किया हो। 
  • साथ में CTET (PAPER – I) को qualify कर रखा हो। 

TGT – Computer Science

  • B.Sc होना चाहिए computer science से / B.Sc (IT) से और दोनों में 50% हो। 

OR

  • Btech या BE किया हो – (IT/Computer Eng./ CS) से और दोनों में 50% हो।   

Librarian –

  • Librarian Science के विषय में आपने बैचलर डिग्री प्राप्त की हो वो भी 50% के साथ। 

OR 

  • इसके अलावा 1 साल का डिप्लोमा / डिग्री कर रखा हो Librarian Science के अंदर। 

PET (Male) & PET (Female)

  • आवेदन के लिए 3 साल का ग्रेजुएशन किया हो फिजिकल एजुकेशन के अंदर। 

TGT (Art)

  • BFA कर रखा हो। 

OR

  • BVA किया हो जिसमें – Painting, Drawing, Sculpture, Graphics, Design में से कोई एक subject हो। 

OR

  • कोई भी 4 साल की डिग्री की है तो भी आप आवेदन कर पाएंगे। 

Primary Teacher – 

  • पहले 10th और 12th English से किया हो। 
  • 2 साल का D.El.Ed हो / 4 साल का B.El.Ed / 2 साल का D.Ed इनमें से कुछ भी किया हो तो अप्लाई कर सकते हैं। 

OR

  • अगर graduation किया है 50% के साथ + B.Ed. + साथ में CTET (PAPER – I) qualify होना चाहिए। 

OR

  • यदि आपने B.Ed. + CTET (PAPER – II) qualify किया है तो भी चलेगा। 

PGT Music – 

  • Music में Degree प्राप्त कर रखी हो। 

OR

  • 12th pass-out होना चाहिए और उसके बाद 2 साल का music मैं डिप्लोमा किया हो। 

Preparatory Teacher

  • 10th / 12th किया हो जिसमें english subject जरूर होना चाहिए और 50% भी आए हो। 
  • Nursing Teacher Edu / Pre school Edu इन दोनों के अंदर डिप्लोमा किया हो तो आवेदन कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा Nursery से B.Ed है तो भी apply कर सकते है। 

AEES Teacher Selection Process 2022 

ऊपर बताए हर exam के लिए यहां पर 2 steps होंगे जो कि हमने नीचे पता रखें – 

  • 1) Written Exam
  • 2) Skill Test

AEES PGT, TGT, PRT Paper Pattern

PGT Exam Pattern

SUBJECTSQUESMARKS
GK
Reasoning & Numerical
Teaching Methodology
100100
  • Paper करने के लिए 2:30 hours और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

TGT/Librarian

SUBJECTSQUESMARKS
GK
Reasoning & Numerical
Teaching Methodology
100100
  • Paper करने के लिए 2:30 hours और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

PRT/Preparatory Teacher

SUBJECTSQUESMARKS
GK
Reasoning & Numerical
Teaching Methodology
100100
  • Paper करने के लिए 2:30 hours और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

PRT – Music

SUBJECTSQUESMARKS
GK
Reasoning & Numerical
Teaching Methodology
100100
  • Paper करने के लिए 2:30 hours और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

Download AEES Previous Question Paper in Hindi/English

आप सभी विद्यार्थियों की तैयारी और अच्छे से हो सके इसलिए आज हम आपको AEES के पुराने पेपरों के लिंक दे रहे हैं जिन्हें आप नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं। 

PAPERSDOWNLOAD
AEES TGT / PGT Previous Year PaperPDF
Join Telegram for UpdatesClick Here

Download Other Papers –

UPTET Solved Paper with Answers

CET Previous Question Paper PDF

Conclusion 

आशा करता हूं बच्चों के आज हम आपकी कुछ मदद कर पाए होंगे क्योंकि बहुत से बच्चे AEES TGT और PGT Question Paper मांग रहे थे। उनकी छोटी सी मदद के लिए हमने पेपर प्रदान करा दिए हैं। इसके अलावा हमारे Youtube Channel है जहां पर आपको आने वाली भर्तियों की जानकारी देते जाते हैं तो उसे भी subscribe करना ना भूले। 

Leave a Reply