You are currently viewing [11+ PDF] CTET Previous Year Question Paper in Hindi

[11+ PDF] CTET Previous Year Question Paper in Hindi

यदि आप CBSE board की तरफ से दिसंबर में होने वाली Central Teaching की परीक्षा के लिए CTET Previous Year Question Paper ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्योंकि यहां पर आपको CTET से संबंधित सभी Question Paper in Hindi की PDF उपलब्ध कराए जाएंगे जो कि दोनों ही Hindi और English माध्यम के छात्रों के लिए होंगे।

इसके अलावा CTET में जो Primary और Secondary Stage की इम्तेहान होंगे उसके qualification को भी बताया जाएगा जिससे हमें पता लगेगा कि कौन – कौन विद्यार्थी इस में परीक्षा देने के लिए काबिल है और नहीं।

तो चलिए अब इसमें दिए गए सभी CTET Question Paper , Sample Paper और Previous Year Paper को PDF में Download करते हैं। जो किं 2018 से लेकर 2019 , 2020 , 2021 , 2022 तक के यहां पर आपको उपलब्धि कराए गए।है।

CTET Exam Overview

1) CTET का एग्जाम आपको दिसंबर से लेकर जनवरी तक देखने को मिलेगा जिसकी तारीख 16/12/2022 से लेकर 13/01/2023 रखी गई है।

2) CTET की परीक्षा दो भागों में बाटी जाती है जिसके लिए दो पेपर होते हैं।

3) इसकी परीक्षा online ली जाएगी जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Exam Name Central Teacher Eligibility Test
(CTET) 2022
Form Starts
Last Date
SOON
Number of Papers(Primary and Secondary Stage)
SHIFT Timing 9:30 AM to 12:00 NOON
2:30 PM to 5:00 PM
Exam DateDecember 2022
Exam Duration 2:30 hours

CTET Eligibility in Hindi 2022

Primary Class 1st – 6th Eligibility 

  • Inter और यदि इसके समक्ष (एक्विवैलेन्ट) मैं कम से कम ५०% mark हो। और २ साल का डिप्लोमा समाप्त हो चुका हो या appearing हो।
  • 10th+२ य फिर इसके समक्ष (एक्विवैलेन्ट) मैं कम से कम 45% mark हो। और NCTE 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में आप 2 साल का डिप्लोमा पास हो चुके हो या फिर अंतिम वर्ष में। शामिल हो।
  • सीनियर सेकेंडरी या फिर इसके समक्ष (एक्विवैलेन्ट) मैं कम से कम 50% mark हो। और इसके साथ ही 5 साल के B.Ed के अंतिम वर्षों में हो या फिर  समाप्त कर चुके हो।
  • 12th या इसके समक्ष (equivalent) मैं कम से कम 50% मार्क्स हो। और इसी के साथ विद्यार्थी ने 2 साल का डिप्लोमा पूरा कर लिया हूं या फिर उसका अंतिम वर्ष में हो। 
  • विद्यार्थी ने 50% अंक के साथ ग्रेजुएशन किया हो।

Secondary Class 6th – 8th Eligibility

  • विद्यार्थी के ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स हो। इसके अलावा B.Ed की डिग्री हो या फिर first year में appearing हो।
  • NCTE के तहत , ग्रेजुएशन में 54% मार्क्स होनी चाहिए। और बीएड कंप्लीट हो चुका हूं या फिर फर्स्ट ईयर में अपीयरिंग हो।
  • Senior Secondary या फिर इसके समक्ष (equivalent) मैं कम से कम 50% मार्क्स हो। और विद्यार्थी का 4 साल का बी लेट कंप्लीट हो चुका हो गई या फिर उसके अंतिम वर्ष में शामिल हो।
  • Senior Secondary या फिर इसके समक्ष (equivalent) मे कम से कम 50% मार्क्स हो। और छात्र ने 4 साल का B.A / B.Sc Ed. और B.A.Ed / B.Sc.Ed कर लिया हो या फिर उसके फाइनल ईयर में अत्यधिक हो।
  • छत के पास 50% के साथ बैचलर डिग्री हो। और साथी B.Ed के पहले वर्ष में शामिल हो या फिर पास कर चुका हो। 
  • किसी भी candidate ने NCTE के अंतर्गत B.Ed. qualified कर रखा हो तो वह लोग TET और CTET  की परीक्षा देने के लिए योग्य है।

Last Year Cut-Off for CTET Exam 

यहां पर अगर हम CTET पिछले साल December 2019 परीक्षा के cut-off के बारे में बात करें तो यहां पर आपको बता देना चाहता हूं। इसके अंदर कोई भी negative marking नहीं देखने को मिलती है इसीलिए इसका जो cut-off जाता है वह बहुत ही अच्छा जाता है।

S.No.CTET CUT – OFF 201920182016
1.General 909080-85
2.OBC828578-85
3.
4.
SC
ST
82
82
80
80
70-80
72-80

Download CTET Previous Question Paper in Hindi & English

जो लोग सीटेट की तैयारी में लगे हैं उन सभी के लिए हम यहां पर CTET Previous Year Question Paper उपलब्ध कर रहे हैं। जिन्हें आप अपने मोबाइल में बड़े आराम से पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

और अक्सर हमने देखा है कि एक भाषा में क्वेश्चन पेपर होने के  होने के कारण कुछ छात्रों को दिक्कत आती है। इसीलिए हमने नीचे सभी क्वेश्चन पेपर को दोनों भाषाओं Hindi और English में प्रदान किया है।

PREVIOUS PAPERCLICK HERE
2016 – CTET Previous Paper Download PDF
2018 – CTET Previous Paper Download PDF
2019 – CTET Previous Paper Download PDF
2020 – CTET Previous Paper Download PDF
All Combined CTET Question PaperDownload PDF
SAMPLE PAPER
CETE Sample Paper – 01Download PDF
CETE Sample Paper – 02Download PDF
MOCK TEST PAPER
CETE MOCK Test Paper – 01Download PDF
CETE MOCK Test Paper – 02Download PDF
MIXED CETE Question Paper 2021
Mixed CETE Question Paper Download PDF
इसको भी पढ़े 
Download UPTET Previous Question Paper PDF 2021

FAQ

प्रशन 1) सीटीईटी exam 2022 result  कब आएगा ?
उत्तर 1) 
सीईटी 2022 एक्जाम का रिजल्ट 15 फरवरी 2023 में आ जाएगा।

प्रशन 2) परीक्षा को पूरा करने के लिए हमें कितना समय दिया जाएगा ?
उत्तर 2) CTET की परीक्षा में आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा जिसके अंदर आपको सभी क्वेश्चन करने होंगे।

प्रशन 3) कोई प्रश्न गलत होने पर कितने नंबर काटे जाएंगे ?
उत्तर 3) CTET के exam में कोई भी negative marking नहीं रखी गई है इसलिए अगर आपका कोई प्रश्न गलत हो जाता है तो उसका कोई भी नंबर कम नहीं किया जाएगा।

Conclusion

दोस्तों में उम्मीद करता हूं कैसी दिसंबर में होने वाली CTET की परीक्षा के लिए आप सभी की तैयारी बहुत अच्छे से चल रही होगी। तो ऐसे में इसको और बेहतर करने के लिए इस लेख में दिए गए CTET के सभी Previous Question Paper in Hindi को download करके हल करने का प्रयास करें।

इसके अलावा अगर आपको किसी औरपरीक्षा के पिछले साल के पेपर , सैंपल पेपर या फिर प्रैक्टिस पेपर  चाहते हैं तो आप comment करके मांग कर सकते हैं। या फिर आप हमारा Telegram channel join कर सकते हैं जहां पर आपको अधिक मात्रा में pdf मिलेगी और साथ ही हम से direct बात कर सकेंगे।

Leave a Reply