You are currently viewing GNM Ke Baad Government Job | जीएनएम के बाद गवर्नमेंट जॉब

GNM Ke Baad Government Job | जीएनएम के बाद गवर्नमेंट जॉब

दोस्तों GNM कोर्स करने के बाद कुछ छात्र कैरियर बनाने के लिए गवर्मेंट की ओर जाते हैं और कुछ प्राइवेट की ओर। ऐसे में (GNM Ke Baad Government Job) जीएनएम के बाद गवर्नमेंट जॉब और जीएनएम के बाद प्राइवेट जॉब कौन-कौन सी होती है उसके बारे में आज मिस आर्टिकल केसरी डिस्कस करेंगे। 

जो महिलाएं छात्र 12वीं के बाद नर्सिंग क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं, वह GNM Ke Baad Government Job में अपना योगदान दे सकती है। जहां पर काफी अच्छे-अच्छे हॉस्पिटल में नौकरी पा सकती है। 

अस्पतालों में देख-रेख करना, डॉक्टरों की सहायता करना, छोटे बच्चों का ध्यान रखना, मरीजों का दिए गए समय पर चेकअप करना इत्यादि जैसे काम होते हैं। ऐसे में चलते हैं आज के हमारे आर्टिकल की और देखते हैं कि जीएनएम के बाद गवर्नमेंट जॉब में कौन-कौन सी पोस्ट आती है। बाकी ऐसे कौन से डिपार्टमेंट होते हैं जिसमे नौकरी मिल सकती हैं और कौन सी कंपनियां हैं जो सबसे ज्यादा अच्छी होती है। 

GNM Course क्या है ?

GNM कोर्स के बारे में पहले थोड़ा सा जान लेते हैं कि किस प्रकार का कोर्स होता है। कोर्स का पूरा नाम जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी होता है जिसका time duration 3.6 साल का रहता है। जहां पहले 3 साल में तो आपको जनरल नॉलेज के बारे में पढ़ाया जाएगा और जो 6 महीने बचे होंगे उसमें आपको इंटर्नशिप करनी होगी जो आप किसी भी हॉस्पिटल में जाकर कर सकते हैं। 

ऐसा बात सुनने में आया है कि केवल PCB छात्रों की इस कोर्स को कर सकते हैं और Arts वाले नहीं। पहले सच जान लीजिए की ऐसा कुछ भी नहीं है। 

GNM Ke Baad Kya Kare 

GNM पूरा हो जाने के बाद आपके पास 3 रस्ते रहते है। अपना करियर इन 3 रास्तो से चुन सकते है –

  • GNM के बाद Master Degree कर सकते है। 
  • GNM के बाद Private Job में joining कर सकते है। 
  • GNM  के बाद government job के लिए अप्लाई कर सकते है।  

GNM के कौन सी कंपनी में जॉब कर सकते है 

GNM के बाद सबसे ज्यादा रिक्रूट करने वाले कंपनी में से टॉप के कंपनी कौन-कौन से होते हैं उसके नाम नीचे दिए हैं –

  • Indian Red Cross Society
  • Indian Nursing Councils
  • State Nursing Councils
  • Metro Hospital
  • Apollo Hospital
  • Fortis Hospital
  • Fortis Healthcare
  • Max
  • AIIMS
  • Max

GNM Ke Baad Government Job – जीएनएम के बाद गवर्नमेंट जॉब

नीचे जितने भी पद के नाम होंगे वह सभी नर्सिंग से संबंधित या फिर अस्पताल से संबंधित ही होंगे। 

उन्ही के नाम नीचे हमने दे रखें है। जिससे यह पता चल जाएगा कि नर्सिंग की जॉब कितने प्रकार की होती हैं और किस-किस पोस्ट के लिए विद्याथियो को जॉब पर रखा जा सकता है। 

ट्रैवल नर्स
होम केयर नर्स
हॉस्पिटल्स
आईसीयू नर्स
क्लिनिक्स
क्लीनिकल नर्सिंग मैनेजर
लीगल नर्स कंसल्टेड
स्टाफ नर्स
क्लिनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
कम्युनिटी हेल्थ नर्स
फॉरेंसिक नर्स
असिस्टेंट नर्स
नर्सिंग एजुकेशन
प्रोफेसर / टीचर इन नर्सिंग स्कूल

जीएनएम कोर्स के बाद क्या करें ?

जीएनएम कोर्स कर लेने के बाद अब हमारे पास बस यही ऑप्शन आता है कि हमें अपना करियर वह नर्सिंग यानी कि चिकित्सा क्षेत्र में ही बनाना है। इसीलिए हम इसी क्षेत्र में नौकरियां ढूंढने लगते हैं। 

इसमें भी कई प्रकार की जॉब उपलब्ध है बस सवाल है कि किस विभाग में जॉब करना चाहते हैं। कुछ डिपार्टमेंट के नाम अपने नीचे बताएं जिसमें जीएनएम कोर्स के बाद काफी डिमांड रहती है –

मिडवाइफ नर्स
इमरजेंसी केयर नर्स
नर्सिंग टीचर
सोशल वर्कर
मेंटल हैल्थ केयर गिवर
लीगल नर्सिंग कंसल्टेंट
हैल्थ प्रमोशन ऑफिसर
क्लिनिकल नर्स
चाइल्ड नर्स

जीएनएम नर्सिंग के बाद कौन से कोर्स कर सकते हैं ?

हमारा काम सिर्फ गवर्मेंट जॉब के बारे में बताना था फिर भी अपने छात्रों के लिए जो इतनी जल्दी गवर्मेंट जॉब नहीं करना चाहते हैं। बल्कि जीएनएम के आगे और पढ़ाई करना चाहते हैं। कोई और कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताना चाहूंगा जो वह जीएनएम के बाद आरंभ कर सकते हैं। 

ऐसा बच्चे इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अपने करियर में और आगे जाना होता है। जितना ज्यादा आगे इस क्षेत्र से जुड़ते जाएंगे उतनी ज्यादा उनको समझ और ज्ञान आता जाएगा। जिससे काफी अच्छी पोस्ट पर जाने में उनको सहायता मिलेगी। 

GNM Salary per month

एक औसत मान के हिसाब से सैलरी की बात करी जाए तो GNM करने के बाद भारत में 8000 – 12000 तक की सैलरी शुरुआती समय में दी जाती है। काम करते-करते अनुभव के साथ साल का वेतन 3.2 lakh – 7.8 lakh तक  सकता है। 

यह हमने सबसे कम सैलरी के बारे में बात की है। वरना अगर अच्छी जगह नौकरी पाते हैं तो शुरुआती समय में 30 से 40 हजार तक की सैलरी मिल सकती है और उससे ज्यादा भी। 

अब नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल के आधार पर भारत में सैलरी देखते हैं –

JOB PROFILESALARY
Clinic / Hospital Nurse4.50 – 5 lakh
Legal Consulting Nurse5.30 – 6 lakh
Teacher9.13 – 9.75 lakh
Forensic Nurse4.94 – 5.30 lakh
Home Nurse2.37 – 3 lakh

FAQ’s

प्रश्न 1) जीएनएम का कोर्स कितने साल का होता है ?

उत्तर 1) जीएनएम का कोर्स लगभग 3 साल का था जिसमें 3 साल Academic Study और बाकी 6 महीने Internship चलती है। 

प्रश्न 2) क्या Arts वाले बच्चे जीएनएम कोर्स कर सकते हैं ?

उत्तर 2) जी हां, अगर आपने Arts ली है तो भी आपके नाम का कोर्स कर सकते हैं।

Leave a Reply