अगर 12th की पढ़ाई पूरी हो गई है और BBA करने का सोच रहे हैं, तो एडमिशन लेने से पहले आप यह जरूर जानने की BBA Ke Baad Government Job कौन-कौन सी होती है।
जैसे एक बार कोर्स पूरा हो जाने के बाद आगे अपने करियर को चुनने में ज्यादा तकलीफ न हो। इसके अलावा बीबीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है उसके बारे में भी देखेंगे।
BBA ग्रेजुएशन डिग्री होती है तो इस बात से बिल्कुल परेशान न होए की बीबीए के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी मिलेगी, क्योंकि हर सरकारी भर्ती जिसमें ग्रेजुएशन मांगा जाता है। उन सबके लिए आप एलिजिबल है।
बाकी BBA के बाद कुछ ऐसी भर्तियां होती है जिसमें हम खुद चाहेंगे कि आप फॉर्म भरे क्योंकि इससे आपके करियर को ज्यादा रफ्तार मिलेगी। यदि आप BBA के बाद MBA भी कर लेते हैं। फिर तो आपको इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर देश से भी नौकरी के ऑफर बड़े आराम से आते रहेंगे।
चलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं और जानते है की प्राइवेट सेक्टर में BBA karne ke baad konsi job milti hai और उसके अलावा बीबीए के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी है।
Online Work from Home (Students / Housewife / Females) | Apply Here |
BBA कोर्स क्या है ?
यह भी जरूरी है की आपको BBA के बारे में पता होना चाहिए। वैसे BBA का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है। जिसे हम ग्रेजुएशन की डिग्री कहते हैं और यह कोर्स 3 साल का रहता है इसको करने के लिए 12th होनी जरूरी है।
12th में आप किसी भी stream लेकर BBA कर सकते हैं. BBA के 3 साल कोर्स के अंदर आपको
- बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन
- फंडामेंटल का अकाउंटिंग
- मैनेजररियल इकोनॉमिक्स
- बिजनेस एनवायरमेंट
- बिजनेस स्टैटिसटिक्स
- बिजनेस कम्युनिकेशन
सब इत्यादि जैसे सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाएगा।
BBA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है ?
BBA एक ऐसा कोर्स है जिसमें फाइनेंशियल और अकाउंटेंसी से जुड़ी बातें पढ़ाई जाती हैं। जैसा कि इसके नाम से ही आप समझ सकते हैं बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन।
अगर आप अगर आप BBA के बाद गवर्नमेंट जॉब नहीं करना चाहते हैं। और यह नहीं पता की ऐसे कौन से सेक्टर होते हैं जिसमें भविष्य अच्छा कर सकते हैं ? तो यहां पर मैं आपको BBA करने के बाद कौन-कौन सी नौकरियां मिल सकती है उसके बारे में बताऊंगा –
- Finance Manager
- Marketing Manager
- Research Analyst
- Financial Analyst
- Bank Job
- HR Manager
- Business Consultant
बीबीए के बाद गवर्नमेंट जॉब कैसी मिलेगी ? – BBA Ke Baad Government Job
Indian Railway
BBA होने के बाद रेलवे में जॉब करना हर कोई जाएगा। जैसा कि यह ग्रेजुएशन डिग्री है, तो रेलवे में आने वाली भर्तियों में अक्सर ग्रेजुएशन ही मांगा जाता है। ऐसा नहीं है की BBA किया है तो रेलवे में नहीं जा सकते। बल्कि किस पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं वह देखते हैं –
- Traffic Assistant
- Senior Time Keeper
- Station Master
- Senior Clerk cum Typist
- JAA cum Typist
Station Master Kaise Bane (Salary / Exam / Qualification) | Read Here |
Bank Manager Kaise Bane (Salary / Exam / Qualification) | Read Here |
Defense
आप अपना योगदान देश के लिए दे सकते हैं मतलब देश के साथ जुड़कर डिफेंस की जॉब कर सकते हैं। जिसमें इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी और इंडियन फोर्स जैसी पोस्ट आती है।
डिफेंस में ऐसी कौन-कौन सी सरकारी संगठन रक्षा है जो प्रवेश परीक्षा करवाती हैं उनके नाम नीचे दिए हैं जिसमें अप्लाई करके आप देश के लिए कुछ कर सकते हैं।
- ITBP
- CAPF
- BDO
- RPF
- CRPF
- CISF
- CDS
CRPF – (Salary, Exam Pattern, Previous Year Paper PDF) | Click Here |
CISF – (Salary, Exam Pattern, Previous Year Paper PDF) | Click Here |
Agniveer – (Army / navy / Air-Force) (Salary, Exam Pattern, Previous Year Paper PDF) | Click Here |
Police Sub-Inspector
यदि पुलिस इंस्पेक्टर बनने का ख्याल है तो BBA के बाद पुलिस इंस्पेक्टर भी बन सकते हैं। इसके लिए बस एसएससी के द्वारा आयोजित की गई परीक्षा देनी होगी। लेकिन यहां पर छात्र और छात्राओं की height भी measure की जाएगी जो की –
- Male – 157cm
- Female – 152cm
पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए एसएससी का पेपर किस प्रकार से बनकर आएगा, क्या एग्जाम पैटर्न रहेगा और तैयारी कैसे करनी है उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिए गए लिंक में मिल जाएगी
BBA के बाद एसएससी की तैयारी के लिए SSC Previous Year Paper को डाउनलोड कर सकते हैं।
Banking Sector
मान लिया की बैंकिंग का पेपर थोड़ा कठिन होता है लेकिन बा ग्रेजुएट होने के बाद छात्र इसके लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर Bank PO, SO, Clerk जैसी भर्तियों के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
साल में दो बार आईपीएस इन पोस्ट के लिए पेपर कंडक्ट करता है। जहां Prelims, Mains और Interview जैसे राउंड होते हैं।
यदि आप बा के बाद बैंक की तैयारी करना चाहते हैं और उसके पुराने पेपर डाउनलोड करना चाहते तो नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- IBPS PO
- IBPS Clerk
- SBI PO
- SBI Clerk
IBPS Clerk – (Salary, Exam Pattern, Previous Year Paper PDF) | Click Here |
SBI PO – (Salary, Exam Pattern, Previous Year Paper PDF) | Click Here |
SBI Clerk – (Salary, Exam Pattern, Previous Year Paper PDF) | Click Here |
Other Government Job after BBA
ऊपर बताई गई नौकरियों के अलावा आप नीचे दी गई इन सब नौकरी में भी आवेदन कर सकते हैं।
BBA के कैंडिडेट्स नीचे दी गई अलग-अलग सरकारी नौकरी में Accountancy और Financial जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- ISRO
- BHEL
- DRDO
- SAIL
- NTPC
- GAIL
निष्कर्ष
आज का आर्टिकल उन छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। जो अपनी 12वीं के बाद BBA करने जा रहे हैं और हमारी भी यही कोशिश है BBA शुरू करने से पहले या जरूर पता होना चाहिए कि BBA के बाद सरकारी नौकरियां कौन-कौन सी उपलब्ध है और BBA के बाद गवर्नमेंट जॉब की सैलरी कितनी रहती है।