You are currently viewing MCA Ke Baad Government Job | एमसीऐ के बाद गवर्नमेंट जॉब

MCA Ke Baad Government Job | एमसीऐ के बाद गवर्नमेंट जॉब

MCA Ke Baad Government Job – एमसीऐ कर लेने के बाद IT Sector में नौकरी करके काफी अच्छी सैलरी उठा सकते हैं। लेकिन फिर भी कुछ छात्र MCA करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश करते हैं। इस आर्टिकल में आपको एमसीऐ के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी होती है उसके बारे में बताएँगे।

एमसीऐ के बाद गवर्मेंट जॉब के ज्यादा विकल्प नहीं होते हैं लेकिन security रहती है। लेकिन प्राइवेट में इसका बहुत scope है, प्राइवेट में बड़े शेहरो में वहां पर आईटी सेक्टर की कंपनियां बहुत होती है और एमसीऐ में कंप्यूटर से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है।

कुछ ऐसी प्राइवेट कंपनी के बारे में भी इस आर्टिकल में बताएंगे, जिसमें MCA करने के बाद नौकरी करते हैं तो उसमें रहकर कितनी सैलरी मिल सकती है। और जो बच्चे तुरंत गवर्नमेंट जॉब नहीं करना चाहते हो। इन प्राइवेट कंपनियों में जाकर अपना इंटरव्यू दे सकते हैं।

इसके अलावा बीसीए के बाद कौन सी सरकारी नौकरी होती है। उसकी list देखने के लिए link पर क्लिक करके, उसे भी पढ़ सकते हैं। बाकी अब चलिए एमसीऐ के बाद क्या करें देखते है। 

एमसीऐ के बाद गवर्नमेंट जॉब – MCA Ke Baad Government Job

पहले हम एमसीऐ के बाद सरकारी नौकरियों के बारे में बात करेंगे। यहाँ कुछ ऐसी सरकारी नौकरी है जिसके फॉर्म भर सकते हैं। 

जिन्हें सरकारी नौकरी करना पसंद नहीं, उनके लिए private job भी है। बल्कि मै खुद कहूंगा की MCA के बाद प्राइवेट जॉब में एक बार इंटरव्यू जरूर दे। क्युकी वह salary और facility दोनों ही सरकारी से काफी भेहतर मिलेगी। 

Teacher (KV, NV)

KVS, DSSSB, NVS, HTET

PSU

SBI SO

IBPS SO

IBPS RRB Scale III

UPSC 

Indian Bank SO

SEBI Grade A

MCA के बाद Central Government

कुछ ऐसी सेंट्रल गवर्मेंट जॉब MCA के बाद करी जा सकती है –

DRDO

ISRO

Railways

DFCCIL Assistant Manager (IT)

MCA Ke Baad Private Job

अभी हमने MCA के बाद सरकारी नौकरियों के बारे में देखा। लेकिन ऐसा तो नहीं कि सबको सरकारी नौकरी मिल जाएगी। फिर अब दूसरे बच्चे क्या करे ? तो उनके लिए प्राइवेट कंपनियां है। 

MCA करने के बाद मैं आपको कुछ ऐसी प्राइवेट कंपनियों के बारे में बताऊंगा जिसमें अगर नौकरी करते हैं। तो आपका कैरियर और लाइफस्टाइल दोनों ही अच्छा हो सकता है। 

Programmer / Computer Programmer

Software Engineer

IT Professional

Scientists, Scientific Assistant

Computer Administration / System Administration

Web Designer 

Data Manager

Data Analyst

System Analyst

MCA Ke Baad Government Job Salary 

यह बहुत ही अच्छा सवाल है के MCA के बाद सरकारी नौकरियों में कितनी सैलरी मिलती है ?।देखिए मैं साफ़ बता दूं कि सैलरी इतनी ज्यादा भी नहीं होगी जितना आपने सोच रखा है। बस बेसिक फैसिलिटी ही आप पूरा कर पाएंगे। 

नीचे कुछ करता ही पोस्ट और उनके सैलरी के बारे में बताया है –

Teaching35,000/-
SBI SO42.020 – 51,490/-
IBPS SO38,000 – 39,000/-
SEBI Grade A44,500/-
DRDO1,00,000/-
ISRO80,000 – 1,00,000/-

निष्कर्ष

दोस्तों MCA एक कंप्यूटर मास्टर डिग्री है। और आजकल कंप्यूटर का कितने scope है आप समझते हैं। इस आर्टिकल में एमसीऐ के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन-कौन सी होती है के बारे में बताया गया है। 

एक और बात की जो लोग BCA करने वाले छात्र MCA करें क्योंकि इसका प्राइवेट जॉब में बहुत ज्यादा scope होता है। 

Leave a Reply