You are currently viewing 18+ कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

18+ कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

18+ कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

कैसे कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन करे – देश भड़ में कोरोना के cases दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है। जिसके कारण बहुतो की मौते हो रही है। ऐसे मैं खुद को safe रखना बहुत जरूरी हो चूका है। इसलिए जितना हो सके लोगो से दूरी बनाये रखे और मास्क का इस्तेमालो करे। लेकिन इन सब से भी आप पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। इसीलिए इतने ज्यादा गंभीर हालात होने के बाद अब हर व्यक्ति के लिए vaccine लगवाना जरूरी हो चूका है। भारत में सबसे पहले वैक्सीन लगना 60 साल के ऊपर लोगो से start की गयी थी। उसके बाद 45 वर्ष के ऊपर लोगो की बारी आई। और अब 1 मई 2021 से जितने भी 18 वर्ष के ऊपर के लोग है , उनका नंबर आया है। 

वैक्सीन लगवाने के लिए आपको कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करना होगा। तो चलिए जान लेते हैकी कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करे और अपने आपको सुरक्षित रखे। 

कोरोना वैक्सीन के लिए कहा से रजिस्ट्रेशन करे –

जो लोग 18 वर्ष से ऊपर के है उनको वैक्सीन लगवाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद ही उनको appointment दिया जायेगा। जिसमें उन्हें समय और तारिक बताई जाएगी। अब सवाल यह आता है की covid-19 के लिए registration कैसे करे। तो इसके लिए आप 3 तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।   

1) Aarogya Setu App

2) CoWIN Website / App

3) UMANG 

Aarogya Setu App से कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • अपने फ़ोन के google playstore से aarogya setu app को डाउनलोड करे।  
  • Aarogya Setu app खोलते ही आपको ऊपर vaccination लिखा हुआ दिखेगा , उसपे क्लिक करे। 
  • अब अपना मोबाइल नंबर भड़ के Get OTP पर select करे।  
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाल के proceed to verify कर ले।  
  • इसके बाद register for vaccination का फॉर्म आएगा। जिसमें आपको अपनी Photo ID Card , ID Card का नंबर , नाम, gender , DOB डाल के submit करना होगा। 
  • आगे आपको अपना slot book करने के लिए schedule पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद अपने area का pin code डाल के next कर दे। 
  • आपके area में जहा जहा vaccination का center उपलब्ध होगा , वहा की list show होगी।  
  • अब अपने अनुसार time और date select करते ही आपका slot confirm हो जायेगा।  

CoWIN पोर्टल में कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

  • अपना रजिस्ट्रेशन आप CoWIN वेबसाइट की सहिता से भी करवा सकते है। यह भारत सरकार के द्वारा ही निर्मित की गयी वेबसाइट है।  
  • सबसे पहले अपने browser में CoWIN website को open करे. 
  • वेबसाइट open होते ही आपको ऊपर register का option दिखाइए देगा, उसपे click करे. 
  • अब मोबाइल नंबर डाल के अपना OTP प्राप्त करे. 
  • इसके बाद आपको अपना नाम , photo id proof , जन्मतिथि , gender डाल के next करना होगा।  
  • फिर आपको slot book करने के लिए एक schedule option आएगा उसपे click करदे।  
  • फिर अपना PIN CODE डाले जिससे वहा के सभी center आपको दिखाई देंगे। 
  • अब जिस दिन का slot चाहिए हो उस दिन का समय confirm कर ले। 

Covid-19 Vaccine के बाद क्या करें –

vaccine का टिका हो जाने के बाद आप लोग यह मत सोचिएगा की अब हमें कुछ नहीं हो सकता। ऐसा कुछ भी नहीं है वैक्सीन के बाद भी आपको precaution लेने होंगे। 

1) alcohol और cigarette पिने से दूर रहे। 

2) मास्क लगाए रखे। 

3) वक्सीनशन सेण्टर से आने के बाद 2-3 दिन तक घर में ही आराम करे।   

4) अगर बुखार आने लगे तो उसकी दवाई खाये। 

Vaccination Center पर किन बातो का ध्यान रखें – 

जब आप वैक्सीन center पर जाये तो कुछ ऐसी बातें है जिनका आपको खाश कर ध्यान रखना होगा। क्युकी हर center पर अधिक भीड़ हो रही है। जिसकी वजह से ज्यादा सावधानी लेनी की जरूरत है।  

1) vaccination center पर 2 मास्क लगा कर जये और sanitizer साथ रखे। 

2) ध्यान रखे की वहा पर किसी चीज़ को ज्यादा हाथ न लगाए और लोगो से दूरी बनाये रखे। 

3) आधार कार्ड अपने साथ लेके जाये।  

4) आप चाहे तो हाथो में gloves भी पेहेन सकते है।  

FAQ

प्रश्न 1) कोरोना वैक्सीन लगवाने के समय क्या documents लेके जाने होते है ?

उत्तर 1) vaccination center पर आपको सिर्फ आधार कार्ड और OTP code जो registration के वक़्त मिला होगा वो लेके जाना है। 

प्रश्न 2) कोरोना वैक्सीन लगवाने के वक़्त कितने पैसे देने होते है ?

उत्तर 2) कोरोना की वैक्सीन बिलकुल फ्री मैं लगती है। इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी फीस नहीं माँगी जायेगी।

प्रश्न 3)  कोरोना vaccination करवाने के बाद स्वास्थ में क्या समस्या हो सकती है ?

उत्तर 3) vaccination के बाद एक या दो दिन तक आपको बुखार और सरीर में दर्द रहेगा। इसके साथ आपको ठण्ड भी लग सकती है।  

प्रश्न 4) vaccine registration के समय हम एक login से कितने members add कर सकते है?

उत्तर 4)  आप एक बार में सिर्फ 4 लोग को add कर सकते है।  

प्रश्न 5) vaccine की दूसरी dose कितने दिन बाद लगेगी ?

उतर 5) corona vaccine की पहेली dose के बाद दूसरी dose 84 दिन यानी 3 महीने के बाद लगेगी।  

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply