You are currently viewing [STEPS] UP राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2021

[STEPS] UP राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2021

UP राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2021 –

Ration Card Online Kaise Bhare – आज के समय में हर राज्य के निवासियों के पास अपना राशन कार्ड होने चाहिए। क्युकी जो नागरिक गरीबी रेखा के नीचे है उनको सरकार द्वारा सस्ते दामों पर राशन प्रदान करवाया जाता है। इसके लिए आपका राशन कार्ड बना होना चाहिए। और इसके साथ ही राशन कार्ड को document के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। पहले के समय राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिको को सरकारी विभाग जाना पढता था। जिसकी वजह से नागरिको को राशन कार्ड प्राप्त होने में काफी समय लग जाता था। इसलिए अब आप अपने मोबाइल से घर बैठे ration card में apply कर सकते है।  

तो चलिए आज इस लेख की सहिता से आपको UP राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2021 करते है उसको एक – एक steps करके बताऊंगा। और इसके साथ ई – डिस्ट्रिक्ट में लॉगिन करने के लिए ID और Password कहा से और कैसे मिलेगा , कौन – कौन से documents की जरूरत पड़ेगी आदि। यह सब सवालो का जवाब आपको इस लेख के जरीर पता चल जयेगा।  

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2021 –

  • सबसे पहले अपने browser में fcs.up.gov.in official website को open करना होगा।  
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें ऊपर की तरफ आपको ई – डिस्ट्रिक्ट लॉगिन लिखा हुआ दिखेगा , उसपे click कर ले।  
  • अब आपको ई – डिस्ट्रिक्ट लॉगिन करने के लिए सबसे पहले login type में CSC/e-District user option को  सेलेक्ट करना होगा। और ई – डिस्ट्रिक्ट के द्वारा दी गयी ID और Password के साथ captcha fill करना होगा। 
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक dashboard खुल के आएगा। जिसमें integrated department service के अंदर दिए गए apply for integrated service पर click करना होगा। 
  • इसके बाद आपको कई सारे अलग – अलग departments नज़र आएंगे। लेकिन उन सभी में से आपको Food and Civil Supplies Ration Card के option को select करना है।  
  • अब अगले पेज पर आपको lift side में NFSC लिखा हुआ मिलेगा , उसपे क्लिक करे। इसके बाद दुबारा NFSC पर क्लिक करे। 
  • अब left side में दिए गए विकल्पो में से आपको नया प्रविष्टि पात्र (गृहस्थी) को सेलेक्ट करना होगा। 
  • अब आपको अपना जिला और क्षेत्र (District & Area) भरना होगा।  
  • यहाँ पर आवेदन के लिए आपको Application No और Certificate ID डालनी होगी। 
  • उसके बाद राशन कार्ड का Application Form खुल जयेगा , जिसमें आपको अपनी (personal details) से जुडी सभी जानकारी भड़नी होगी। 
  • यह सभी जानकारी को भड़ के आप save बटन पर क्लिक कर दे। 
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर दे दिया जायेगा, जिससे आप कही लिख ले। 
  • राशन कार्ड नंबर प्राप्त होने के बाद आपको left side में दिए गए प्रिंट के ऑप्शन पर जा के अपना कार्ड लॉक कर देना होगा।  
  • यह सब हो जाने के बाद आपको पावती रसीद वाले लिंक में जा के अपना राशन कार्ड नंबर डालना होगा।  
  • जिससे की आपको राशन कार्ड की एक slip दे दी जाएगी, जिसका आप प्रिंट करवा ले। 

ई – डिस्ट्रिक्ट ID और Password कैसे ले –

आपको राशन कार्ड फॉर्म को भड़ने के लिए सबसे पहले CSC / e district user की ID और Password चाहिए होता है। बिना इसके आप लॉगिन नहीं कर सकते। अब परेशानी यहाँ आती है की हमें ये कहा से मिलेगा। तो नीचे दिए गए steps की सहिता से आप आसानी से दोनों चीज़े प्राप्त कर सकेंगे। 

STEPS –

  • राशन कार्ड के लिए सबसे पहले आप की वेबसाइट पर आ जये। 
  • इसके बाद आपको ऊपर संपर्क करे का option दिखेगा उसपे click करे। 
  • अब अगले पेज में दिए गए जिला सेवा प्रदाताओं की जिलेवार संपर्क सूची (District wise contact list of District Service Providers) के लिंक पर click करना होगा।  अब आपके सामने सभी जिलों के नाम , वहा के मौजूद प्रभंधक के नाम और साथ ही उनके नंबर मिल जायेंगे। 
  • इनमें से आप अपने district मैनेजर से बात करके ई – डिस्ट्रिक्ट ID और Password मांग सकते है।  
  • यहाँ पर आप जिस district manager से बात करेंगे वो आपको सभी जानकारी देगा और साथ ही लगने वाली फीस और documents के बारे में भी बता देगा। 

NOTE : आप एक बात का ध्यान जरूर रखे के किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आके उससे ई – डिस्ट्रिक्ट का ID और Password न ले। क्युकी ऐसे में दूसरे लोग धोकाधड़ी कर देते है। वो आपको ID और Password देने के लिए ज्यादा फीस की मांग करते है। इसीलिए आप ऊपर दिए गए STEPS को follow करके ही अपने जिले के जिला प्रबंधक द्वारा ID , Password ले।

राशन कार्ड फॉर्म भरने के Documents – 

जैसे की कोई भी आवेदन करने के लिए documents की आवश्यकता पढ़ती है। वैसे ही उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन भरने के लिए भी कुछ documents लगाने पढ़ते है. तो चलिए जानते है की ऐसे कोण से कागज़ात है जो हमने राशन कार्ड ऑनलाइन भरने के लिए चाहिए। 

  • गैस कनेक्शन 
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स (पासबुक कॉपी)
  • आधार कार्ड 
  • बिजली का बिल 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • income proof – आय प्रमाण पत्र 
  • परिवार के सभी लोगो का आधार कार्ड की कॉपी 
  • voter ID कार्ड 

राशन कार्ड फॉर्म में आवेदन करने के लिए पात्रता (Eligibility) – 

राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भड़ने के लिए आपको पहले उनके rules के हिसाब से योग्य (eligible) होना पड़ेगा। तभी आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।  

  • आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का रहने वाला हो।  
  • आवेदनकर्ता और साथ ही उसके घर के सभी लोगो के पास aadhar card होना चाहिए। 
  • परिवार का कोई भी व्यक्ति government job करने वाला नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदन भड़ने वाले के नाम पर किसी भी प्रकार का वाहन रजिस्टर न हो।  
  • जिनकी आय गरीबी रेखा से कम हो। 
  • व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए 

FAQ

प्रश्न 1) राशन कार्ड के लिए apply करने के बाद कितने दिन में बन के आ जाता है ?

उत्तर 2) राशन कार्ड apply करने के बाद कम से कम 15 दिन में आ जाता है। 

प्रश्न 2) अन्त्योदय राशन कार्ड के होने से हमे कितना अनाज मिलता है ?

उत्तर 2) अन्त्योदय राशन कार्ड के साथ होने से लगभग 15 kg चावल और 20 kg गेहू प्राप्त होता है। 

प्रश्न 3) UP Online Ration Card Form के लिए कौन सी वेबसाइट है ? और कैसे करे ?  

उत्तर 3) आवेदन के लिए आप fcs.up.gov.in वेबसाइट प्रयोग कर सकते है। और इस लेख में ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है सभी steps में ऊपर बता दी गयी है।  

Leave a Reply