You are currently viewing [2021] UPTET Previous Year Question Paper in Hindi

[2021] UPTET Previous Year Question Paper in Hindi

हाल ही में फिर से UPTET exam की नई नोटिफिकेशन सामने आई है। जिसमें साफ-साफ एग्जाम डेट से लेकर रिजल्ट डेट सब कुछ जारी कर दिया गया है। तो ऐसे में अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें आपको UPTET Previous Year Question Paper in hindi की आवश्यकता भी पड़ सकती है। इसीलिए हम यहां पर अपने सभी विद्यार्थियों के लिए UP TET Question Paper pdf को उपलब्ध करा रहे है जिसके जरिए सभी छात्रों को थोड़ी सी मदद मिल सके।

इस लेख में दिए गए UPTET Previous Question Paper को आप अपने मोबाइल में pdf files के तौर पर save कर पाएंगे। और इसके साथ ही candidates को Uttar Pradesh TET परीक्षा में क्या योग्यता मांगी गई उसके बारे में भी पता चलेगा।

और यदि एक बार selection हो गया तो उसके बाद Primary और Junior Teacher की नई भर्ती faculty को कितनी सैलरी की जाएगी उसके बारे में भी विस्तार में चर्चा करेंगे। तो इन सभी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहिए और अपना थोड़ा सा कीमती समय निकालकर जरूर पढ़े।

UPTET Exam Overview 2021

1) जब  सिलेक्शन हो जाने के बाद आपको केवल उत्तर प्रदेश में किसी भी शहर में नौकरी करने को  मिल सकती है।

2) यूपीटेट का जो इम्तिहान होगा वह offline लिया जाएगा।

3) परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को जो पेपर मिलेगा वह अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम के लिए होगा।

4) यहां यूपीटीईटी के दोनों एग्जाम में कुल मिलाकर 150 क्वेश्चन आएंगे जो कि सभी 1 marks के होंगे। और इन सभी को करने के लिए आपको 150 मिनट का समय दिया जाएगा।

Exam NameUttar Pradesh Eligibility Test – UPTET 2021
Application Form Last Date7/10/2021
Examination Date28/11/2021
Mode of Examination heldCBT Online
Exam Paper LanguageHindi and English
Job LocationUttar Pradesh
Result Date 28/12/2021
ValidityFor Life Time

UPTET Eligibility 2021 in Hindi 

UP TET Primary Level Eligibility –

  • छात्र के पास किसी भी stream की बैचलर डिग्री होनी चाहिए और साथजी ही DELED में appearing य passed होना चाहिए। 
  • छात्र ने 50% के साथ किसी भी विषय में मास्टर या बैचलर किया हो। और उसके साथ B.Ed में appearing य passed हो।
  • NCTE के अनुसार छात्र ने 45% के साथ किसी भी विषय में बैचलर पर मास्टर किया हो और साथ बीएड में appearing य passed हो।
  • आवेदक की इंटरमीडिएट में 50% आए हो और उसके साथ 4 साल का b.eled भी किया हो।
  • छात्र के पास BTC उर्दू / स्पेशल डिग्री के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री भी हो।

UP TET Junior Level Eligibility –

  • आपके पास बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होनी चाहिए , जिसमें 50% मार्क्स आए हो। और साथ ही B.Ed pass-out य final year में appearing हो।
  • BTC Exam पास किया हो और उसके साथ ग्रेजुएशन भी हो।
  • 10+2  मैं 50% हो और 4 साल का B.LEd कोर्स किया हो।
  • NCTE के अनुसार छात्र ने ४५% के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा बी.एड के फाइनल ईयर में हो या पास-आउट हो। 

UPTET Admit Card 2021 Download kaise Kare

UPTET की 28 नवंबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 19/11/2021 को निकल कर आ चुका है। तो जिन्होंने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं करना वह जाकर इसके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर ले। और अपनी परीक्षा को अच्छी तरह निकालने के लिए आप इसी लेख पर नीचे दिए गए प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download Admit CardClick Here

Download UPTET Previous Year Question Paper in Hindi

अब आप सभी को यहां पर UP Primary Teacher Previous Year Papers के PDF Files नजर आ रहे होंगे। जिन्हें दोनों की हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है।

तो दोस्तों हमारा यहाँ पर सिर्फ एक ही मकसद है कि आप लोग की तैयारी अच्छे से हो सके। इसलिए हम यहा पर आप सभी को 2015 से लेकर 2020 तक के जितने भी Uttar Pradesh TET Question Paper है उन सभी को प्रदान कर रहे हैं। जिन्हें आप बड़े आराम से अपने फोन में भी खोल कर देख सकते हैं।

2016 – UPTET Exam PapersPDF Link
2017 – UPTET Exam Papers PDF Link
2018 – UPTET Exam Papers PDF Link
2019 – UPTET Exam Papers PDF Link
2020 – UPTET Exam Papers PDF Link

Download UP TET Sample Question Papers 2021

जैसा कि आप देख सकते हैं कि अभी हमने ऊपर कुछ पेपर को उपलब्ध कराया है। और उसी के साथ हम आपके लिए यहां पर कुछ Uptet के sample paper in hindi भी दे रहे हैं.

All Subject Sample Paper PDF – Part 1PDF Link
All Subject Sample Paper PDF – Part 2PDF Link
All Subject Sample Paper PDF – Part 3PDF Link

इसको भी पढ़े – 

PDF CTET Exam Last Year Paper

UPTET Primary and Junior Level Salary

अब इसकी सैलरी के बारे में बात करें तो यहां पर मैं आपको बहुत ही स्पष्ट शब्दों में एक-एक करके दोनों पोस्ट (Primary & Junior) की सैलरी के बारे में बताना चाहूंगा। जिसमें आपको इसके पूरे स्ट्रक्चर की जानकारी देखने को मिलेंगी।

UP Primary Teacher Salary Structure  

Pay Scale (वेतनमान)9300 – 35400
Grade Pay (ग्रेड पे) 4200
7th pay commission के अधार पर
Pay Scale
9300 – 34800 रुपये के ग्रेड पे के साथ 4200/-
HA
DA
3,240
12 % मूल वेतन का
Approx. 37,000

UP Upper Primary Teacher Salary Structure  

Pay Scale (वेतनमान) 9,300 – 44,300
Grade Pay (ग्रेड पे) 4,600
7th pay commission के अधार पर
Pay Scale
9300 – 34800 रुपये के ग्रेड पे के साथ 4600/-
HA
DA
4110
12 % मूल वेतन का
Approx 40,000 – 45,000

FAQ –

प्रशन 1) क्या यूपी टेट एग्जाम में negative making होगी ?
उत्तर 1) जी नहीं , आपको यूपीटेट एग्जाम में कोई भी negative making देखने को नहीं मिलेगी। यदि कोई प्रश्न सही होगा तो उसका एक नंबर जोड़ा जाएगा और अगर गलत होगा तो कोई भी नंबर नहीं कटेगा।

प्रशन 2) हमें यूपी टेट परीक्षा का प्रश्न पत्र कौन सी भाषा में देखने को मिलेगा ?
उत्तर 
2) परीक्षा के दौरान यूपी टेट का प्रश्न पत्र दोनों ही भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में देखने को मिलेगा।

प्रशन 3) यूपी टेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर 
3) यूपी टेट में आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/10/2021 की है।

प्रशन 4) हम ऊपर दिए गए Uptet previous year papers को अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?
उत्तर 4)
 आपको uptet question paper को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर आप अपने मोबाइल में Pdf save कर सकते है

Leave a Reply