You are currently viewing UPSSSC Swasthya Karyakarta Previous Year Paper

UPSSSC Swasthya Karyakarta Previous Year Paper

UPSSSC Swasthya Karyakarta Previous Year Paper – अगर आप महिलाएं है और आपने केवल 12वीं तक पढ़ाई कर रखी है तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि UPSSSC Health Worker 2021 की वैकेंसी निकल कर आई है जिसमें 9,000 से भी ज्यादा महिला भर्ती करवाई जा रही है। 

तो इसी से संबंधित हम इस आर्टिकल में UPSSSC Swasthya Karyakarta Previous Question Paper hindi में उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। जिससे कि सभी फीमेल कैंडिडेट उन्हें डाउनलोड कर सकें। इसके अलावा आपको UPSSSC Health Worker Exam Pattern , Eligibility और Salary के बारे में भी बताएँगे। 

UPSSSC Female Health Worker 2022 Vacancy

Latest Exam Female Health Worker
Form Ends 05th Jan 2022
Age Required 18 – 40 years
Paper Language Both
Form Fees 25/- only
Total Post in 2021 Bharti9212

UPSSSC Swasthya Karyakarta Exam Pattern

1) प्रश्न पत्र के अंदर 100 प्रश्न होंगे जो कि 1 मार्क्स के रहेंगे।  

2) जो प्रश्न आपको आता हो उन पर ही tick करें।  

3) सभी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपके पास 2 घंटे होंगे। जिसका मतलब एक प्रश्न के ऊपर एक मिनट। 

4) आपका exam कंप्यूटर सिस्टम के ऊपर लिया जायेगा।   

UPSSSC Female Health Worker Selection Procedure  

अगर हम यहां पर UPSSSC के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो आपका केवल एक ही एग्जाम लिया जाएगा। लेकिन यह एग्जाम सभी विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे।क्योंकि इसमें वही लोग आवेदन कर पाएंगे जो पहले PET की परीक्षा दे चुके होंगे। 

जैसा कि सबको पता है इस साल 2021 में एक नई परीक्षा निकली गए थी जोकि PET थी। जिसके अनुसार यह शर्त रखी गई थी कि upsssc कि बाकी परीक्षाओं में प्रवेश करने के लिए आपको पहले PET परीक्षा को qualify करना होगा। जिसके बाद upsssc की जितनी भी परीक्षाएं होंगी उसमें केवल एक ही बार mains देना होगा।

UPSSSC Female Health Worker Eligibility

1) जितनी भी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए आवेदन करने जा रही उनमें से वही फॉर्म भर पाएंगे जिनके पास नीचे बताए गए निम्नलिखित योग्यताएं होंगी। 

2) केवल females candidates ही इसकी परीक्षा के लिए योग है। 

3) महिलाओं में भी केवल वहीं महिलाएं फॉर्म भर सकेंगे जिन्होंने इस साल हुई पेट की परीक्षा दी होगी। 

4) जितनी महिलाओं को उनका 12 वीं पास होना जरूरी है और इसके साथ उन्होंने ANM किया हो। 

How to Apply UPSSSC Health Worker Form

UPSSSC Health Worker online apply करने के लिए आपको नीचे बताएगा सभी स्टाफ को फॉलो करना होगा। 

1) सबसे पहले आपको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधा आवेदन करने वाली जगह पहुंच सकते हैं। 

2) इसके पश्चात आपके सामने दो तरीके आएंगे जिसकी सहायता से आप अप्लाई कर सकेंगे। 

OTP की सहायता से – यहां केवल पेट का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसके बाद ओटीपी आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा। 

Personal Details की सहायता से – यहां पर रजिस्ट्रेशन के साथ आपका जन्मतिथि और बाकी की जानकारी पूछी जाएगी। 

3) जैसे आप लॉगिन हो जाएंगे तो अपनी सभी जानकारी को भरना होगा जैसे कि – माता-पिता का नाम , घर का पता , आप शादीशुदा है या नहीं , अपना मोबाइल नंबर इत्यादि। 

4) फिर आगे आपसे आपकी फोटो और आपके सिग्नेचर अपलोड करने का कहा जाएगा। 

5) प्रीति जमा करके आप का फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा। 

All Upcoming Vacancy in January 2022

UPSSSC Health Worker Salary

जो भी छात्राएं UPSSSC Health Worker के Paper को क्लियर कर लेंगी तो उसके बाद उनकी जॉब में सीधी भर्ती हो जाएगी जिसका मतलब के उन्हें सेलेक्ट कर लिया जाएगा। 

लेकिन सिलेक्ट होने के बाद महीने में कितनी सैलरी आपको दी जाएगी उसके बारे में भी जानना जरूरी है। हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो ₹21,700 मिलेगी और जैसे-जैसे साल जुजरेंगे और आपका प्रमोशन होगा तो आपकी सैलरी ₹21,700 से 39,100 प्रति महीना हो जाएगी। 

UPSSSC Swasthya Karyakarta Previous Year Paper in Hindi

जैसे सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी करके योगदान दे रहे हैं उसी तरह हम भी उनके लिए कुछ योगदान देना चाहते हैं इसीलिए यहां पर हम Swasthya Karyakarta previous year papeकी pdf share करें है जिससे कि सभी महिला उम्मीदवारों की तैयारियों अच्छे से हो सकें। 

UPSSSC Female Heath Worker Old Paper PDFPDF
UP Health Worker Papers PDF
UPSSSC Swasthya Karyakarta Question PaperPDF
For Extra UPSSSC Health Worker PDFJoin Telegram

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं आप लोगों ने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा और साथ ही ऊपर जितने भी पेपर दिए हैं उन्हें डाउनलोड कर लिया होगा। इसके अलावा हमें भी बताना चाहते हैं कि अगर आपको स्वास्थ्य कार्यकर्ता के और भी पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए क्योंकि वहां पर भी हमने पेपर अपलोड कर दिए हैं।

Leave a Reply