You are currently viewing UPSSSC Supply Inspector Previous Year Paper with Answer

UPSSSC Supply Inspector Previous Year Paper with Answer

UPSSSC Supply Inspector Previous Year Paper – आगर 2022 की सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि UPSSSC 2022 में 10 से ज्यादा अलग-अलग vacancy लेकर आ रही है। जिसमें सबसे बड़ी वैकेंसी UPSSSC Lekhpal की रहने वाली है। ऐसे में अगर आपको Lekhpal Syllabus या Lekhpal Previous Paper देखने हैं तो आप उन्हें हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

अब बात करते आज के आर्टिकल के बारे में, तो यहां से सभी विद्यार्थी UPSSSC Supply Inspector Previous Year Paper की pdf डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए कुछ और बातें जो में आपको बताना चाहूंगा की जैसे की Supply Inspector Exam Pattern कैसा आएगा और कहा से प्रश्न बनेंगे साथ में Selection Process में कितने steps रखे जायेंगे आदि। 

लेकिन दोस्तों इसके अलावा यहां पर तो पूछते और रखी गई है जोकि UPSSSC Lower Division Assistant और UPSSSC Upper Division Assistant की है। हम कोशिश करेंगे क्या आप लोग को इन दोनों post के क्वेश्चन पेपर दे सकें। तो अब चली आर्टिकल को पढ़ना आरंभ करते हैं। 

UPSSSC Supply Inspector 2022FINAL RESULT

UPSSSC Supply Inspector Eligibility

PET 2022 Details

  • यहां पर आपसे आपका PET का Roll No. पूछा जाएगा। इसका मतलब यह कि अगर आपने PET नहीं दिया है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। 
  • जैसे ही PET का Roll No. डालेंगे तो आपकी हाई स्कूल की जानकारी अपने आप आ जाएगी। 
  • इसके बाद आपको 12th की details भरनी होगी। 

Bachelor Degree –

  • आखिरी में Bachelor Degree की भी details भरनी पड़ेगी। इसके अलावा और कुछ नहीं मांगा जाएगा। 

महत्वपूर्ण बातें –

  • तीनों post के लिए जो योग्यताएं जाएंगे वह एक समान ही रहेंगी जो हमने ऊपर बता दि हैं। 
  • बिना PET किए हुए छात्र आवेदन नहीं कर पाएंगे। 

UPSSSC Supply Inspector Exam Pattern in Hindi

  • या नीचे दिए गए सब्जेक्ट से ही प्रश्न आएंगे और बात करी जाए खुल प्रश्नों की तो 200 प्रश्न होंगे। जिसे करने के लिए केवल 2 घंटे का समय ही मिलेगा। 
  • प्रश्नों की भाषा आप Hindi या English कुछ भी select कर सकते हैं। 
SUBJECTSQUES/MARKS
General Intelligence50/100
GK50/100
General Science50/100
Hindi50/100
TOTAL200/400

UPSSSC Supply Inspector Selection Process

1) Written Exam

बालाजी चलेगा उसमें आपको लिखित परीक्षा देनी होगी जहां पर कंप्यूटर के ऊपर 100 प्रश्न आएंगे जिन्हें आप को दिए गए समय के अंदर करना होगा। 

2) Document Verification

यह दूसरा चरण रहेगा और यह आप तभी दे पाएंगे जब आपका पहला चरण पार हो जाएगा। तो इसके अंदर जो बचे हुए विद्यार्थी रहेंगे उनके सभी दस्तावेज चेक किए जाएंगे और उसके बाद बाकी की प्रक्रिया होगी। 

Download UPSSSC Supply Inspector Previous Year Paper

आप लोगों को पता ही है कि यह जो भर्ती है यह UPSSSC की भर्ती है। और 2022 में UPSSSC की दमदार परीक्षाएं होने जा रही है। तो उसी की तैयारी के लिए हम यहां पर कोशिश कर रहे हैं क्या आपको हर एक होने वाली परीक्षा के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर मिल सके। 

UPSSSC Supply Inspector Question PapersPDF
Join TelegramClick Here

UPSSSC के बाकि के पेपर देखे –

UPSSSC ITI Instructor Previous Year Papers

UPSSSC Lekhpal Syllabus & Previous Paper 2022

UPSSSC Health Worker Question Paper PDF

FAQ‘s

प्रश्न 1) क्या हमें तीनों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे ?

उत्तर 1) जी हां आपको 39 के फॉर्म एक-एक करके भरने होंगे। दूसरे शब्दों में बताया जाए तो आप जैसे ही एक पद का फॉर्म भर के फीस जमा कर देंगे उसके बाद ही आप दूसरे को भर पाएंगे। 

प्रश्न 2) क्या supply inspector , UDA ,  LDA तीनों के exam एक ही होंगी ?

उत्तर 2) जी हां इन तीनों का एक ही exam लिया जाएगा। 

Leave a Reply