You are currently viewing UPSSSC Moharir Previous Question Paper PDF in Hindi

UPSSSC Moharir Previous Question Paper PDF in Hindi

UPSSSC Moharir Question Paper – जैसा कि आप लोग को पता ही होगा कि UPSSSC Moharir 2022 की भर्ती जारी कर दी गई है। लेकिन क्या आप लोग को पता है कि UPSSSC Moharir क्या है ? UPSSSC Moharir Job Profile क्या है ? UPSSSC Moharir Salary कितनी है ? UPSSSC Moharir Exam Pattern क्या होता है ?

अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब चाहिए तो सही जगह आए है क्योंकि आप हम इन सभी सवालों के जवाब देने वाले और साथ ही इसके अलावा UPSSSC Moharir Question Paper कि पीडीएफ फाइल भी देने वाले जिन्हें डाउनलोड करके आप अपनी तैयारी भी कर सकते हैं। 

एक चीज और बता दे कि UPSSSC Moharir Exam Paper केवल वही बच्चे दे सकते हैं जिन्होंने 2021 में PET की परीक्षा दे रखी है। तो जो लोग परीक्षा नहीं दे पाए उनके लिए भर्ती नहीं है। और UP Moharir के Paper में आपके तीन सब्जेक्ट से क्वेश्चन आएंगे और केवल एक ही परीक्षा होगी। 

Join TelegramClick Here
YouTube ChannelSubscribe

UPSSSC Moharir क्या है ? What is Moharir

बस बच्चों को यह समझ में नहीं आ रहा है क्या UPSSSC Moharir क्या है ? तो बच्चे यहां पर अगर हम हिंदी में समझे तो Moharir का मतलब मुंशी होता है। जिसका काम हिसाब किताब करने का होता है।  

UPSSSC Moharir Job Profile 2022

अब देखते क्या गधा आपका इसमें सिलेक्शन हो जाता है तो UPSSSC Moharir विभाग में आपको क्या कार्य करना होगा। तो सबसे पहले बता दूं कि यूपी मुंशी की जो भर्ती है यह भौतिक एवं खनिकर्म विभाग के अंदर होगी। 

  • मुंशी का काम होता है सभी हिसाब किताब को देखना। 
  • भौतिक एवं खनिकर्म विभाग के अंदर जितना भी लेनदेन होगा उसका रिकॉर्ड रखना। 
  • किसको पैसे दिए किस से पैसे लेने हैं यह सब देखना और रिकॉर्ड बनाना। 

UPSSSC Moharir Eligibility 2022

कौन फॉर्म भर सकते हैं

  • UPSSSC Moharir के ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए आपका UPSSSC PET clear होना जरूरी है। 
  • इसके अलावा आपने 10th कर सकता हो या फिर डिप्लोमा कर रखा हुआ अगर 12th तो भी आप फॉर्म भर सकते हैं। 

कौन फॉर्म नहीं भर सकते

  • अगर आपने 2021 PET की परीक्षा नहीं दी है तो आप फॉर्म नहीं भर सकते। 

UPSSSC Moharir में Interview होगा ?

इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन में साफ-साफ लिखा हुआ है कि जो चरण प्रक्रिया होगी उसमें केवल आपके लिखित परीक्षा ही करवाई जाएगी मतलब अगर आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं। नंबर के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर लिए जाते हैं तो उसके बाद आपका कोई भी इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा बल्कि आपको सीधा जोइनिंग मिल जाएगी। 

UPSSSC Moharir Selection Process

UPSSSC Moharir का जो सिलेक्शन प्रोसेस होगा उसमें आपकी written exam करवाई जाएगी। इसके साथ ही अगर परीक्षा multi-shifts में हुई तो फिर normalization of marks भी होगा। जितने भी विद्यार्थी परीक्षा देंगे उनको लिखित परीक्षा के आधार पर shortlist किया जाएगा। 

UPSSSC Moharir Exam Pattern

  • इसका पेपर ऑनलाइन नहीं लिया जाएगा मतलब आपको OMR Sheet दी जाएगी जिस पर एग्जाम होगा। 
  • कुल प्रश्नों की संख्या 100 रहेगी और अंको की संख्या भी 100 होगी। 

NOTE – अभी आपने ऊपर जो भी एग्जाम पैटर्न देखा है यह सिर्फ एक expected exam pattern ही है क्योंकि अभी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर कोई भी ऐसी नोटिफिकेशन नहीं जारी की गई है जिसमें उसका पूरा एग्जाम पैटर्न बताया गया हो। 

UPSSSC Moharir Salary per month

उत्तर प्रदेश मुंशी 2022 की जो परीक्षा है बच्चों उसके अंदर आपका जो विभाग रहेगा वह रहेगा भौतिक एवं खनिकर्म का और इस विभाग के अंदर अगर देखे की कितनी सैलरी मिलेगी तो वेतन बैंड-1 के अनुसार आपको ₹5,200 से लेकर ₹20,200 तक मिलेंगे और साथ में ग्रेड पे 1900 का होगा। 

UPSSSC Moharir Syllabus 

इसके सिलेबस को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया कि अभी फिलहाल इसका जो सिलेबस है उसको जारी करने में थोड़ा समय लगेगा। 

तो अभी इसका ऑफिशियल सिलेबस नहीं आया है। इसलिए बच्चो परेशान न होए और अगर आपको कहीं पर भी इसका सिलेबस मिले तो उसे डाउनलोड करने से बचें। क्योंकि वह original नहीं है।  

Download UPSSSC Moharir Question Paper PDF

हमें पता है कि इसकी तैयारी के लिए आप इसके पुराने पेपर की तलाश कर रहे होंगे। लेकिन इसके पुराने पेपर उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी परीक्षा पहली बार होने जा रही है और ऐसे में आप सभी चाहेंगे की तैयारी करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश मुंशी क्वेश्चन पेपर्स मिल जाएं। 

जैसे ही इसका ऑफिशल सिलेबस ऑफिशल एक्जाम पेटर्न निकल कर आ जाएगा हम इसकी तैयारी कर आना शुरू कर देंगे जहां पर हम आपको सभी MCQ’s करवाएंगे और उसकी PDF File भी यहां पर अपलोड कर देंगे।

UP Moharir Paper 01SOON
UP Moharir Paper 02SOON
All UPSSSC Previous Paper’sDownload
UPSSSC PET PDF
UPSSSC LekhpalPDF
UPSSSC Assistant BoaringPDF
UPSSSC Supply InspectorPDF
UPSSSC ITI AnudeshakPDF

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है कि आपको यूपी मुंशी क्वेश्चन पेपर आर्टिकल पसंद आया होगा बाकी अभी जितनी जानकारी अभी जारी नहीं की गई है उसको जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और तैयारी के लिए क्वेश्चन पेपर गेम जल्दी उपलब्ध करा देंगे। बाकी ऐसे ही आपको अगर और आने वाली सरकारी नौकरी के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर और प्रैक्टिस MCQ चाहिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं। 

Leave a Reply