यहां पर एक बहुत ही अच्छी खबर निकल कर आ रही है कि जो लेखपाल का एग्जाम होना था उसका इंतजार अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि जैसा आप सभी जानते के अभी हाल ही में अगस्त के महीने में UPSSSC PET Exam की परीक्षा हो चुकी है। और उसकी Answer Key भी आ चुका है। तो अब अगली वैकेंसी यूपी लेखपाल भर्ती 2022 की ही निकलने वाली है।
लेकिन यहां पर मैं आप सभी को inform कर देना चाहता हूं कि जिन लोगों ने PET की परीक्षा नहीं दि या फिर जो लोग परीक्षा में पास नहीं हो पाए है। वो लोग लेखपाल की परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। बल्कि सिर्फ वही विद्यार्थी लेखपाल भर्ती में भाग्य ले पाएंगे जिन्होंने PET Exam को क्लियर कर लिया है। यहां पर अगर हम UPSSSC Lekhpal Vacancy 2022 के बारे में बात करें तो इसके अंदर आपको 8000 से ज्यादा पोस्ट देखने को मिलेंगी। जिसमें अकेले लेखपाल की पोस्ट 7000 के ऊपर तक है।
काफी समय से सभी कैंडिडेट का यही प्रश्न आ रहा है कि लेखपाल परीक्षा कब होगी। तो यहां पर हम बता देना चाहते हैं कि नवंबर तक यूपीएसएसएससी लेखपाल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म शुरू कर दिए जायेंगे।
तो चलिए अब इसी के साथ बिना समय व्यर्थ करें हम लोग जानते हैं कि यूपीएसएसएससी लेखपाल का सिलेबस क्या होगा , लेखपाल की सैलरी कितनी रखी गई है और साथ ही लेखपाल के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए।
Table of Contents
Important Dates
Serial No. | APPLICATION DETAILS | DATES |
A) | Starting Date of Form Filling | 07/01/2022 |
B) | Ending Date of Form Filling | 28/02/2022 |
C) | Last Date of Payment | 28/02/2022 |
D) | Exam to be Held | July, 2022 |
E) | Lekhpal Results | Available soon |
यूपी लेखपाल भर्ती की Age Limit क्या है ?
लेखपाल की परीक्षा के लिए पुरुष और महिलाएं दोनों लोग आवेदन कर सकते हैं। और इसमें आवेदन करने के लिए विद्यार्थी की मिनिमम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। और इसकी मैक्सिमम एज लिमिट के बारे में अभी फ़िलहाल कुछ भी नहीं बताया गया है
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 40 Years
1) अभी आप देख रहे होंगे कि इसकी Date के बारे में ऊपर कुछ भी नहीं लिखा हुआ है। तो ऐसा इसलिए दोस्तों क्योंकि अभी हाल ही में PET का Exam हुआ है। और उस एग्जाम के बाद ही लेखपाल के एग्जाम होना है। तो इसी के चलते सुनने में आया है कि नवंबर तक इस फॉर्म की आवेदन तारीख शुरू कर दी जाएगी। तो जैसे ही लेखपाल 2021 के बारे में कोई भी अपडेट आता है तो हम आपको यहां पर बता देंगे।
UPSSSC Lekhpal Vacancy 2022
यूपीएसएसएससी में सबसे ज्यादा पोस्ट आपको लेखपाल की भर्ती के अंदर देखने को मिलेगी इसके साथ ही इसमें अलग-अलग को और भी पोस्टर निकाली है।
- Lekhpal – 8085
लेखपाल 2022 भर्ती के लिए योग्यता
अगर आप यूपी लेखपाल भर्ती के लिए फॉर्म भरने जा रहे है तो आपके पास कौन सी qualification होनी चाहिए जिससे बाद आप आगे की प्रक्रिया कर पाएंगे।
1) उम्मीदवारों का inter pass-out और PET होना जरूरी है।
2) जिन candidates ने graduate कर रखा है वह सभी लोग भी इसमें अप्लाई कर सकेंगे।
3) CCC Course का certificate भी आपके पास मौजूद हो।
UPSSSC लेखपाल में आवेदन करने की Fees
फॉर्म भर जाने के बाद सबसे अंतिम पड़ाव आता है फीस जमा करना। जिसके बाद ही हमारा फॉर्म submit हो पाता है।
फीस जमा करने से संबंधित कुछ बातें –
S. No. | Student Type | Exam Fees |
1) | All General & OBC Students | 25/- |
2) | ST / SC Students | 25/- |
3) | PWD | 25/- |
1) यहां पर आपको फीस जमा करने के लिए कई सारे विकल्प चुनने को मिलेंगे। जैसे कि – क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग , यूपीआई आदि।
2) यदि आप ऑफलाइन फीस जमा करना चाहते हैं तो यहां पर आप SBI Challan की सुविधा भी देख पाएंगे।
3) ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद उसकी फोटो लेकर रख ले।
Lekhpal Exam की Selection Process क्या होगी
जैसा सभी जानते हैं कि UP lekhpal में बहुत साडी भर्ती निकलने वाली है इसलिए तो विद्यार्थियों अधिक मात्रा में भाग लेंगे। लेकिन इसकी सिलेक्शन प्रोसेस काफी सरल रखी गई है।
1) Written – यह सबसे पहले पहला इम्तिहान होगा जिसमें आप से 100 Questions पूछे जाएंगे।
2) Interview / Documents Verification – इसमें कोई भी इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा लेकिन अंतिम चरण में आपके documents verification किये जायेंगे।
यूपी लेखपाल की सैलरी कितनी होगी
किसी भी जॉब को join करने से पहले हर व्यक्ति के अंदर यह सवाल जरूर उत्पन्न होता है कि जहां हम जॉब करने जा रहे हैं उसकी सैलरी कितनी होगी। जैसा कि आप देख सकते हैं कि यह यूपीएसएसएससी लेखपाल 2022 की भर्ती है और 7th CPC कमीशन के अंतर्गत इसकी सैलरी 15,000 से 60,000 तक हो सकती है।
UPSSSC लेखपाल का Examination Centre कहा जायेगा
इसके सेंटर को लेकर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह यूपी लेखपाल की पोस्ट है। तो यह बात निश्चित है कि इसका जहां भी सेंटर जाएगा वह पूरे यूपी में ही रहेगा। जिसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश स्टेट के बाहर Examination Centre जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। तो आप निश्चित हो जाएगी क्योंकि इसका जो सेंटर होगा वह यूपी में ही देखने को मिलेगा।
इसे भी देखे –
UP Lekhpal Previous Question Papers PDF
FAQ‘s
प्रशन 1) हमें UPSSSC Lekhpal 2022 की Vacancy कब तक देखने को मिल सकती है ?
उत्तर 1) जैसा कि आप जानते हैं कि पेट का एग्जाम हो चुका है तो अब नवंबर तक UPSSSC vacancy आने की पूरी संभावना है।
प्रशन 2) क्या लेखपाल की परीक्षा देने के लिए पेट एग्जाम में पास होना जरूरी है ?
उत्तर 2) जी हां , अगर आपका पेट एग्जाम clear नहीं हुआ है तो आप Lekhpal की परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।
प्रशन 3) अगर CCC सर्टिफिकेट नहीं है तो क्या हम अप्लाई कर सकते हैं ?
उत्तर 3) जी नहीं अगर आपके पास certificate नहीं है तो आप इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।
प्रशन 4) मैंने B.Tech या B.com कर रखा है तो क्या मैं इसमें फॉर्म भर सकता हूं ?
उत्तर 4) जी हां , आप भर सकते हैं।
प्रशन 5) फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है ?
उत्तर 5) अभी इसकी नोटिफिकेशन नहीं आई है। उसके आते ही आपको इस लेख से पता चल जाएग।