You are currently viewing [PDF] UPSSSC Lekhpal Previous Question Paper in Hindi 2022

[PDF] UPSSSC Lekhpal Previous Question Paper in Hindi 2022

यदि आप UPSSSC Lekhpal Previous Question Paper की खोज में इधर-उधर भटक रहे तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। देखिए आप सभी लोग जानते है की अगले साल चुनाव है इसलिए जल्दी-जल्दी वैकेंसी निकाली जा रही है। और ऐसे में आप सभी के पास एक chance तो है लेकिन उसके साथ pressure भी बहुत है। क्योंकि जिसे देखो वह सरकारी नौकरी के पीछे पड़ा हुआ है। तो ऐसे में आपको अपनी तैयारी अलग तरीके से करनी होगी। आपको पढ़ने का pattern change करना होगा।

तो आज आपको इस आर्टिकल में लेखपाल का exam pattern कैसा होगा उसके बारे में बताया जाएगा। साथ ही UP Lekhpal का syllabus में क्या होगा उसके बारे में देखेंगे।

और इन सबसे महत्वपूर्ण आपको यहां पर UPSSSC Lekhpal Previous Year Question Paper और कुछ Sample Paper भी डाउनलोड करने को दिए जाएंगे।

UP UPSSSC Lekhpal Exam Pattern 2022

Serial No.TestsNumber of Ques.Number of Marks
1.General Knowledge 2525
2.Rural Society & Rural Development 2525
3.Mathematics2525
4.Hindi2525
TOTALTOTAL100 Quest100 Marks

1) इसके अंदर आपका सिर्फ एक ही exam होगा जिसका मतलब है कि इस परीक्षा को देने के बाद आपका कोई भी mains exam नहीं लिया जाएगा।
2) अगर बात करें lekhpal में आने वाले प्रश्नों की संख्या की तो पेपर में 100 अंख के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
3) इस पूरे पेपर को समाप्त करने के लिए आपको 1:30 घंटे का समय दिया जाएगा।
4) अब बात करें कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो यहां पर आपको बता देना चाहता हूं कि इसमें इंटर लेवल के प्रश्न ही देखने को मिलेंगे।
5) नेगेटिव मार्किंग की ओर नजर डाले तो यहां पर आपको बहुत ही संभाल के पेपर करना पड़ सकता है क्योंकि इसमें 0.25 no. की negative marking होने के आसार है। 
6) पिछले साल की परीक्षा में हिंदी भाषा में प्रशन आए थे। तो ऐसा इस साल भी देखने को मिल सकता है लेकिन अभी इसके बारे में कोई भी ठोस खबर निकल कर सामने नहीं आई है।

UPSSSC Lekhpal Exam Syllabus Pattern 2022

यह बहुत ही आम प्रश्न है जो हर कैंडिडेट जानना चाहता है कि लेखपाल का सिलेबस क्या – क्या होगा। तो चलिए इस पर से भी पर्दा हटाते हैं और जानते हैं कि 2021 की आने वाली भर्ती में हमें क्या-क्या सिलेबस देखने को मिलेगा और उसी के हिसाब से हमें अपनी परीक्षा के लिए किस-किस chapter को पढ़ना होगा

जैसा कि आप देख सकते कि यहां पर कुल मिलाकर 4 इम्तेहान लिए जाएंगे। तो अब इसके अंदर के चैप्टर पर रोशनी डालते हैं।

  • General Knowledge
  • Rural Society and Rural Development
  • Mathematics
  • Hindi

Uttar Pradesh Lekhpal परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

परीक्षा चाहे कोई भी हो , कितनी भी कठिन हो लेकिन उसकी तैयारी करने के लिए एक तरीका होता है। जिनमें से हम बहुत तरीके को जानते तो है लेकिन समय न मिलने पर उसे अपना नहीं पाते हैं।

तो यहां पर हम आपको लेखपाल की तैयारी कैसे करें उसके बारे में हर एक चीज बताएंगे और साथ ही हमसे जितना हो पाएगा हम आपको उतने प्रश्न पत्र प्रोवाइड करवाएंगे।

चलिए जान लेते हैं यूपी लेखपाल भर्ती की होने वाली परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें किस – किस प्रकार के study material को अपनी routine में शामिल करना चाहिए।

1) लेखपाल की परीक्षा होने से पहले एक बार उसके पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करना न भूले।
2) जितना हो सके उतना Mock Paper लगाने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपकी गति भरने में मदद मिलेगी।
3) इसके अलावा sample question paper और practice paper को भी हल करें।
4) ऑनलाइन तैयारी करने के लिए आप – अलग अलग video’s ले सकते है। और साथ ही उनके crash course को भी लगाएं।

इसके अलावा आपकी तैयारी कैसी चल रही है वैसे ही चलने पर लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि अपनी तैयारी में किसी भी चीज की वजह से रुकावट न आने दे।

Download UPSSSC Lekhpal Previous Year Question Paper PDF

जिन विद्यार्थियों का पेट का एग्जाम अच्छा गया है और वह जानते हैं की वह एग्जाम में पास हो जाएंगे।  तो उनको लेखपाल के परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए। और इसी के साथ यदि आप lekhpal paper with answer ढूंढ रहे हैं तो हम आपको लेखपाल के सभी shift के previous year paper को उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेंगे। जिसकी सहायता से आपको अंदाजा लग जाएगा कि इस बार आने वाले वाली परीक्षा में किस किसम के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। 

जितने भी candidate हैं उनको बस नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद आसानी से आप PDF को अपने फोन में save कर सकते हैं।

Previous Paper – Part 1 Download Here
Previous Paper – Part 2Download Here
Previous Paper – Part 3 Download Here
Previous Paper – Part 4 Download Here
Join Telegram for 20+ PDF’s
Comment on Telegram
Click Here

Download UPSSSC Lekhpal Sample Paper 2022 PDF

आप ऊपर देख सकते क्या हमने प्रीवियस पेपर प्रदान करवाएं और इसके अलावा हम आपको कुछ सैंपल पेपर भी देना चाहेंगे।

अगर आप की तैयारी अच्छे से चल रही है तो आपको इन्हे हाल करने मैं ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी। क्योंकि आप इनके प्रश्नों को देखते ही अपने मन में हल करते चले जाएंगे।

Download UP Lekhpal Sample Papers

UP Lekhpal Question Paper के जुड़े कुछ प्रशन 

प्रशन 1) क्या हम इस पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं ?
उत्तर 1) 
जी हां , आप आसानी से इस पेपर को डाउनलोड करके solve कर सकते हैं।

प्रशन 2) क्या इसकी परीक्षा दोनों भाषाओं में होगी ?
उत्तर 2) इसकी परीक्षा से हिंदी भाषा में ही ली जाएगी।

प्रशन 3) यूपी lekhpal में कितने नंबर के नेगेटिव मार्किंग होगी ?
उत्तर 3) 
फिलहाल अभी तो उसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया लेकिन अगर ना कि तुम मार्किंग हुई तो वह 0.25 marks की हो सकती है।

ये भी देखे

UPSSSC लेखपाल 2022 की परीक्षा कब होगी ?

निष्कर्ष –

तो दोस्तों Hindi Audience की तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और हम उम्मीद करेंगे की आप सभी विद्यार्थियों की परीक्षा अच्छे से जाएं। इसी के साथ जल्द से जल्द आप सभी को सरकारी नौकरी मिले जिससे आप अपने घर वालों की आर्थिक हालत को सुधार सके। 

दोस्तों हमारी तरफ से जितनी मेहनत हो सकती है हम आपकी उतनी help करेंगे। इसीलिए हम Hindi और English भाषाओ में आपको UPSSSC Lekhpal Previous Year के Question Paper भी प्रदान कर रहे हैं। और अगर आपको इससे संबंधित कोई परेशानी हो रही हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आपको किसी और एग्जाम के प्रश्न पत्र चाहिए हो तो आप उसकी भी मांग कर सकते हैं। 

Leave a Reply