आज के इस लेख में आप सभी विद्यार्थियों को UPSSSC ITI Anudeshak 222 भर्ती की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कराई जाएगी और साथ में UPSSSC ITI Anudeshak Previous Year Paper Hindi/English PDF भी दी जाएगी। इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें जिससे की आपके मन में कोई भी doubt ना रहे।
इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले हम बता दें कि यहाँ पर आपको UP ITI अनुदेशक के एग्जाम पैटर्न , अनुदेशक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा , UP ITI Instructor का क्या कार्य होता है , यूपी आईटीआई अनुदेशक की सैलरी कितनी रहेगी इत्यादि। इन सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे।
यदि आपको आर्टिकल पसंद आए और अगर आपको UPSSSC ITI Anudeshak Previous Year Question Paper और Sample Papers चाहिए हो तो टेलीग्राम चैनल को join कर लीजिएगा क्योंकि वह पर हम इसके सैंपल पेपर अपडेट कर देंगे।
UPSSSC ITI Anudeshak का क्या कार्य होता है ?
UP ITI Instructor में भर्ती लेने से पहले आपको पता होना चाहिए के इस पद पर आप से क्या कार्य कराए जाएंगे। इस पद के लिए आपके ऊपर कौन-कौन सी जिम्मेदारी आ जाएंगी और क्या-क्या task दिए जाएंगे।
- जब भी laboratory खोली या बंद की जाएगी तो आपको उसके ऊपर निगरानी रखनी होगी।
- साथ ही दूसरे लोगों को कार्य समझाना होगा और ट्रेनिंग के सेशन लेने होंगे।
जनवरी 2022 में कौन सी परीक्षा होंगी ?
UPSSSC Instructor Eligibility
1) सबसे पहले तो आपके पास 10th class की marksheet होनी हो। उसके अलावा ITI का certificate होना चाहिए।
2) इसके अलावा केवल उन्हीं छात्रों को पेपर में बैठने को मिलेगा जिन्होंने 2021 में हुई PET की परीक्षा दे रखी होगी।
UP ITI Instructor Form Fees
1) हर category के लिए fess एक समान रहेगी।
2) अगर General / OBC के है तो 25 रूपए फीस होगी।
3) अगर SC / ST के है तो भी 25 रूपए फीस रहेगी।
फीस जमा कैसे कर सकते हैं ?
- फीस जमा करने के लिए आपको ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट से करनी होगी या फिर आप ई-चालान भी बनवा सकते हो।
Age Limit
इस भर्ती के लिए आयु सीमा पुरुष और महिलाएं दोनों के लिए एक ही रखी है जो कि –
21 वर्ष से 40 वर्ष हो। |
UP ITI Instructor Selection Process – 3 Steps
उत्तर प्रदेश अनुदेशक के लिए 3 steps से गुजर कर जाना होगा उसके बाद ही selection होगा।
1) Written Exam
2) Medical Test
3) Document Verification
UPSSSC ITI Anudeshak Exam Paper Pattern 2022
फिलहाल अभी आईटीआई ने अपने एग्जामिनेशन पैटर्न और सिलेबस नहीं जारी किया है। लेकिन नीचे दिया हुआ पैटर्न पिछली बार हुए एग्जाम के हिसाब से कुछ इसी प्रकार बन कर आएगा जिसके अंदर 100 प्रश्न आएंगे और सभी 100 अंक के होंगे। यहां पर exam pattern के अंदर 4 subjects से questions पूछे जाएंगे जो कि –
Hindi Knowledge | General Intelligence |
Current Affair | General Knowledge |
UP ITI Instructor 2022 Exam की तैयारी कैसे करें ?
1) अपने करंट अफेयर को बढ़ाने के लिए न्यूज़ पेपर पढ़ना शुरू कर दे और साथ ही रोजमर्रा की चीजों से खुद को अपडेट रखें।
2) ऊपर जितने भी हमने इसके प्रीवियस क्वेश्चन पेपर प्रदान करें उनको एक बार जरूर लगाने का प्रयास करें।
3) अपने नोट्स बनाये और इसके अलावा जितने भी practice papers को लगाना संभव हो उतना लगाएं।
Download UPSSSC ITI Anudeshak Previous Year Paper in Hindi
आप सभी विद्यार्थी एक बार PET का Exam दे चुके हैं इसलिए आपको एक अनुभव तो लग ही गया होगा की किस प्रकार का एग्जाम आएगा। लिखित प्रश्न वैसे ही बनेंगे जैसे पेट में थे लेकिन यहां पर डिफिकल्टी लेवल में बदलाव देखने को मिलेंगे।
इस इंतजार के बाद आपका कोई और इंतजार नहीं होगा यही main exam है। इसीलिए हमने UP ITI Instructor के question paper की पीडीएफ को शेयर किया है।
UP ITI Instructor Previous Question Papers | |
ITI Anudeshak Previous Sample Papers | |
UPSSSC ITI Anudeshak Previous Practice Paper | |
UPSSSC Instructor Question Paper |
UPSSSC Anudeshak Salary per month
एक बार ITI Instructor में selection हो जाएगा और उसके बाद आपकी permanent job लग जाएगी। तो उस वक्त आपको जो महीने की salary मिलेगी वह 7th pay commission के आधार पर मिलेगी।
35,400/- to 1,12,400/- per month |
Final words
हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसी के साथ अगर आपके मन में कोई भी सवाल उत्पन्न हो रहा है तो उसे नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। साथ ही अगर आपको हर छोटी से छोटी अपडेट के बारे में जानकारी चाहिए तो टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन कर लीजिए और वहां पर हम UPSSSC ITI Anudeshak Sample Paper भी डाल देंगे