You are currently viewing यूपीएससी में क्या बन सकते हैं – Salary, Exam Pattern

यूपीएससी में क्या बन सकते हैं – Salary, Exam Pattern

अज मे इस आर्टिकल में यूपीएससी के बारे में बात करूंगा की जिसमें यह बताऊंगा कि आप (upsc me kya ban sakte hai) यूपीएससी में क्या बन सकते हैं ?

यूपीएससी में एक दो नहीं बल्कि काफी पोस्ट होती है। एक मेरा दोस्त का भाई था जिसने अभी अपनी 12th पुरी की है उसने मुझसे पूछा कि यूपीएससी में कितनी पोस्ट होती है तब मैंने बताया कि 24 अलग-अलग पोस्ट होती है। 

तब मुझे ख्याल आया की ऐसे बहुत से 12th पास बच्चे होंगे जिन्हें यह नहीं पता होगा कि यूपीएससी में क्या बन सकते हैं (upsc me kya ban sakte hai) या फिर यूपीएससी में कितनी पोस्ट होती है ? अधिकतर यही देखा गया है कि IAS, IPS, IFS बस इन्हीं गिनी चुनी पोस्ट के बारे में सब जानते हैं। लेकिन बाकी बची पोस्टों के नाम बहुत कम को ही पता होंगे। 

आज का मेरा उद्देश्य बस इतना है कि यूपीएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है उनके बारे में बताना, यूपीएससी की हर पोस्ट में कितनी सैलरी रहती है, वह बताना और 12th के बाद यूपीएससी में किस पोस्ट को चुना बेहतर रहता है। 

यूपीएससी क्या है यूपीएससी का फुल फॉर्म 

यूपीएससी यूपीएससी के द्वारा कुल मिलाकर 24 सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है और यह जो परीक्षा होती है यह भारत केंद्र और राज्य सरकार के तहत कार्रवाई जाती है। 

यूपीएससी का फुल फॉर्म Union Public Service Commission होता है वहीं अगर हिंदी में कहे तो संघ लोक सेवा आयोग। 

यूपीएससी में क्या बन सकते हैं ? – UPSC me Kya Ban Sakte Hai

ज्यादातर यह सवाल स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का होता है क्योंकि उनको उत्साह होती यूपीएससी में जाने की यूपीएससी की परीक्षा निकालने की इसलिए वह लोग जानना चाहते हैं कि यूपीएससी में क्या बन सकते हैं। 

यूपीएससी का एग्जाम है जो सबसे कठिन होता है इसको निकालने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन एक बार अगर यह एग्जाम निकल गया उसे पाल की जो खुशी होती है उसको हम बयान नहीं कर सकते हैं क्योंकि गर्भ होता है हमें भारत सरकार के लिए काम करने का उसे पद पर आने के बाद आपके पास एक अलग पावर होती है। 

वैसे यूपीएससी में सबसे ज्यादा सिविल सर्विस एक्जाम की चर्चा होती है जो की आईएएस आईपीएस आईएफएस होते हैं लेकिन इसके अलावा ग्रुप ए ग्रुप बी में भी बहुत सी पोस्ट है शामिल होती है। सभी की चर्चा हम नीचे की है आपने जरूर देखें। 

यूपीएससी में कौन सी पोस्ट होती है ?

यूपीएससी की तरफ से हर साल कई सारी पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है जिसमें बात करें तो यूपीएससी के अंदर कुल मिलाकर 24 पोस्ट होती है। और इन 24 पोस्टों को 3 Services में बांट दिया गया है।

इन तीन सर्विस के अंदर सभी 24 पोस्ट शामिल होती है, तो आईए देखते हैं वह कौन सी सर्विसेज है –

  • All India Civil Services
  • Group A Civil Services
  • Group B Civil Services

All India Civil Services

सबसे पहले बात करेंगे हम ऑल इंडिया सिविल सर्विस के बारे में तो इसके अंदर कुल मिलाकर तीन पोस्ट होती है –

IAS –

  • IAS के पास जरूरी फैसले लेने और नियति को लागू करने की पावर होती है। 

IPS –

  • IPS ऑफिसर का काम होने वाले अपराध पर नियंत्रण करना, पुलिस स्टेशन मैनेजमेंट देखना इत्यादि। 

IFS –

  • IFS ऑफिसर को वन सेवा अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है जिनका कार्य Forest यानी जंगल को सुरक्षित रखने का होता है। 
  • जंगल में किसी भी प्रकार की कोई illegal activity न हो उसे पर नजर रखना जैसे की – पेड़ पौधों को अवैध तरीके से काटा जाना, वन में किसी भी जानवर का शिकार करने से रोकना इत्यादि। 

Group A Civil Services

दूसरा Group A Civil Services होती है जिसमें कुल मिलाकर 16 पोस्ट है। 

Indian Foreign ServiceIndian Audit & Accounts Service
Indian Civil Accounts ServiceIndian Corporate Law Service
Indian Defence Accounts ServiceIndian Defence Estates Service
Indian Information ServiceIndian Ordnance Factories Service
Indian Communication Finance ServiceIndian Postal Service
Indian Railway Accounts ServiceIndian Railway Personnel Service
Indian Railway Traffic ServiceIndian Revenue Service
Indian Trade ServiceRailway Protection Force

Group B Civil Services

तीसरा Group B Civil Services है जिसके अंदर 5 पोस्ट होती है –

Armed Force Headquarters Civil Servic
DANICS
DANIPS
Pondicherry Civil Service
Pondicherry Police Service

निष्कर्ष

अब आपको इस बात से पता चल गया होगा कि यूपीएससी से क्या बन सकते हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हमने यूपीएससी में कितनी पोस्ट होती हैं उन सभी के बारे में बताया है। 

बाकी अगर आप चाहें के ऊपर जितनी भी पोस्ट हो उनके बारे में पूरी जानकारी भी जानने को मिल जाए या फिर इसमें से किसी भी पोस्ट के पुराने पेपर की आवश्यकता हो तो नीचे जरूर कमेंट करें। 

Leave a Reply