नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है UPSC EPFO Previous Year Question Paper के पीडीएफ के बारे में, क्योंकि अभी 25 फरवरी 2023 में इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने वाली है। जिसके जरिए आप आवेदन कर सकेंगे और इस बार कितनी भर्ती निकाली जाएगी यह सब हमें नोटिफिकेशन आने के बाद ही पता चल पाएगा।
तो इसीलिए हमने सोचा के समय क्यों व्यर्थ करें, क्यों न आप लोग को UPSC EPFO Previous Year Question Paper की PDF provide करा दी जाए जिससे आप आज ही से तैयारी में लग जाए। क्योंकि जितनी जल्दी तैयारी करना शुरू करेंगे उतनी अच्छी तरह तैयारी कर सकेंगे।
UPSC EPFO 2023 की परीक्षा को निकालने के लिए आपका एक रिटन एग्जाम करवाया जाएगा उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। जब यह दोनों क्लियर हो जाएंगे तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट होगा। इसका मतलब की सिर्फ एक ही बार लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा किस सब्जेक्ट से करवाई जाएगी उसके बारे में नीचे बताया हुआ है।
अगर आपको लग रहा है कि कुछ बातें हमने नहीं बताई तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उनके सवाल भी मिल जाएंगे। तब तक आप UPSC EPFO Question Paper की पीडीएफ (Hindi/English) डाउनलोड करके तैयारी करना शुरू कर दीजिए।
Table of Contents
UPSC EPFO Eligibility 2023
कौन आवेदन कर सकते हैं –
- यहां पर अगर आप फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसके लिए ग्रेजुएशन पूरा होना जरूरी है
UPSC EPFO Selection Process
अगर आप पहले भी यूपीएससी के परीक्षा दे चुके है तो आप लोग को पता होगा इसमें अंदर चार steps की सिलेक्शन प्रोसेस करवाई जाती है। और जैसे हर राउंड को पार करते जाएंगे आपको अगले राउंड में भेज दिया जाएगा।
- Written Exam
- Interview
- Document Verification
- Medical Test
UPSC EPFO Exam Pattern 2023
UPSC EPFO के पेपर में First Section में जनरल इंग्लिश से प्रश्न आएंगे और Second Round में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर और बाकी दूसरे सब्जेक्ट रहेंगे।
पूरा पेपर 100 मार्क्स का रहेगा और अगर क्वेश्चन की बात करें तो एक क्वेश्चन पर एक मार्क्स मिलेगा।
- Time – 120 min
- Negative Marking – 1/3 marks
- Paper Language – Hindi & English
Download UPSC EPFO Previous Year Question Paper
पिछले साल हुई परीक्षा के यूपीएससी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर कि सभी पीडीएफ हमने नीचे देती है। आप अपने अनुसार इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं बाकी अगर हमारे पास कुछ नोट्स होंगे तो उन्हें भी हम जल्द ही शेयर कर देंगे।
UPSC EPFO Previous Paper’s |
UPSC EPFO 2023 Exam Centre
जैसे कि आप लोग को पता है कि अभी इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है लेकिन इसकी परीक्षा कौन-कौन से शहरों में हो सकती है उसके बारे में हमने नीचे बता दिया है। यह जो लिस्ट आप देख रहे हैं जिसमें हर शहरों के नाम लिखे गए यह पिछले साल हुई परीक्षा के आधारित पर हमने बताएं तो इस बार भी आपकी परीक्षा इन्हीं शहरों में करवाई जाएगी –
Lucknow | Chandigarh | Bareilly |
Ghaziabad | Patna | Shimla |
Bhopal | Kochi | Srinagar |
Raipur | Ranchi | Bengaluru |
Delhi | Udaipur | Shillong |
Faridabad | Dispur | Aizwal |
Nagpur | Jaipur | Jammu |
UPSC EPFO 2023 Exam Date
अभी इसके बारे में हम कुछ भी नहीं बता सकते हैं क्योंकि ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने में अभी समय है। एक बार नोटिफिकेशन जारी हो जाए तो उसके हिसाब से एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि परीक्षा कौन से महीने में हो सकती है। अभी सिर्फ अनुमान के आधारित पर बताया जाए तो आपको इसकी परीक्षा May य June में देखने को मिल सकती है।
FAQ
प्रश्न 1) UPSC UPFO 2023 की परीक्षा कब होगी ?
उत्तर 1) जब तक इसकी ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं आ जाती हम इसके बारे में कुछ नहीं बता सकते है।
प्रश्न 2) यूपीएससी ईपीएफओ में कितने एग्जाम होते हैं ?
उत्तर 2) इस एग्जाम में केवल एक पेपर आता है जो 2 सेक्शन में दिया होता है। पेपर को निकाल लेने के बाद इंटरव्यू आयोजित कराया जाता है।