You are currently viewing UPRVUNL JE Previous Year Paper PDF in Hindi & English

UPRVUNL JE Previous Year Paper PDF in Hindi & English

अगर आप Uttar Pradesh Rajya Vidhut Utpadan Nigam Limited Junior Engineer की तैयारी कर रहे है तो हमारे पास कुछ ऐसा है जो आपको कहीं और नहीं मिलेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं UPRVUNL JE Previous Question Paper के बारे में। अब आप सोच रहे होंगे तो इसमें अलग क्या है ? तो बच्चों यहां पर Junior Engineer के Civil / Mechanical / Electrical / Computer Science इन सभी के पुराने पेपर की PDF दी जाएगी। 

अब इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि एक ही जगह हर stream के लिए UPRVUNL JE Previous Year Question Paper मिल जाए। साथ में हमने UPRVUNL JE Civil, UPRVUNL JE Mechanical और UPRVUNL JE Electrical के exam pattern को भी समझाया है। बस इतना ही नहीं बल्कि यहां पर सभी के syllabus की pdf उपलब्ध कराइए है। 

अगर इतना सब कुछ मिले तो तैयारी करने से कोई नहीं रोक सकता। और हम भी यही चाहते हैं की हर एक बच्चा पास हो लेकिन उसके लिए आपका जरूरी है प्रीवियस क्वेश्चन पेपर को लगाना। क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है कि जो क्वेश्चन पहले आ चुके हैं वही दोबारा भी आ जाते हैं। 

UPRVUNL JE Eligibility 2022

1) Junior Engineer (Civil)

  • Civil Engineer से 3 years का Diploma किया हो। 
  • Lateral Entry वाले candidates भी फॉर्म भर सकते हैं। 

2) Junior Engineer (Electrical)

  • Electrical Engineer से 3 years का Diploma किया हो। 
  • Lateral Entry वाले candidates भी फॉर्म भर सकते हैं। 

3) Junior Engineer (Mechanical)

  • Mechanical Engineer से 3 years का Diploma किया हो। 
  • Lateral Entry वाले candidates भी फॉर्म भर सकते हैं। 

4) Junior Engineer (Computer Science)

  • Computer Science से 3 years का Diploma किया हो। 
  • Lateral Entry वाले candidates भी फॉर्म भर सकते हैं। 

5) Pharmacist

  • Pharmacy में Diploma किया हो। 

UPRVUNL JE Selection Process

All Stream JE – 

  • Part – 1 (Technical CBT)
  • Part – 2 (Non – Technical CBT)

For Pharmacist –

  • Part – 1 (Technical CBT)
  • Part – 2 (Non – Technical CBT)

UPRVUNL Junior Engineer Exam Pattern 

JE Exam Pattern 

इसमें आपके Part 1 और Part 2 आएगा। जिसमें Technical और Non-Technical के questions रहेंगे। 

  • Time – 3 hours
  • Negative marking – 1/4 marks
  • Paper Language – Hindi + English 
SUBJECTSQUES/MARKS
Diploma Stream
Civil/Electrical/Mechanical
150/150
General Hindi
G.K.
Reasoning
50/50
TOTAL100/100

Pharmacist Exam Pattern

इसका पेपर भी  Part 1 और Part 2 में होता है। जिसके Part 1 में Pharmacist Diploma से प्रश्न पूछे जायेंगे। 

  • Negative marking – 1/4 marks
  • Paper Language – Hindi + English 

UPRVUNL JE Previous Year Question Paper in Hindi & English

उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम के जूनियर इंजीनियर की भर्ती हर साल निकाली जाती है। लेकिन हर बार अलग-अलग stream के लिए भर्ती आती है। जैसे कि सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इत्यादि। इसीलिए हमने एक साथ ही सभी stream के पुराने पेपर दे दिए है। जो पेपर चाहिए उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं –

UPRVUNL JE Civil Previous Paper

J.E. Civil (Part – 01)
Hindi/English
PDF
J.E. Civil (Part – 02)
Hindi/English
Soon
Join TelegramClick Here

UPRVUNL JE Electrical Previous Paper

JE Electrical Paper – HindiPDF
JE Electrical Paper – EnglishPDF

All Junior Engineer Electrical Paper

UPRVUNL JE Examination Center

UPRVUNL J.E. का जो CBT exam होगा, मतलब जो लिखित परीक्षा होगी वह U.P. यानी कि उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में करवाया जाएगा। अब वह कौन से शहर कहां-कहां पर इसका exam center जाएगा। उन सभी शहरों के नाम हमने नीचे दे रखे आप अच्छे से देख लीजिए –

  • Lucknow
  • Prayagraj
  • Kanpur
  • Meerut
  • Varanasi
  • Greater Noida
  • Ghaziabad

UPRVUNL JE Document Verification कहां होगा ?

जिन बच्चों का CBT निकल जाएगा और जो लोग short-listed हो जाएंगे तो उनको Document Verification के लिए (Lucknowलखनऊ शहर जाना होगा। क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सिर्फ और सिर्फ लखनऊ में होगा उसके अलावा कहीं नहीं।  

UPRVUNL Junior Engineer Salary

अगर आपने से कोई भी विद्यार्थी UPRVUNL के जूनियर इंजीनियर पद पर सेलेक्ट हो जाता है तो शुरुआती महीने में कितनी सैलरी मिलेगी और आगे चलकर उसको कहां तक बढ़ा दिया जाएगा। यह सभी प्रश्न आपके दिमाग में चल रहे होंगे। तो चलिए इन सब का वेतन भी देख लेते हैं –

Civil Salary 
Mechanical Salary 
Electrical Salary 
Computer Science Salary 
Rs. 44, 900/-
(Level – 7)

Conclusion 

अंत में यही कहेंगे कि इस आर्टिकल को बहुत संभाल के रखिएगा। क्योंकि यहां पर आपको UPRVUNL Jr. Engineer के हर एक सब्जेक्ट के पुराने पेपर आसानी से मिल जाएंगे। जिससे आपको कहीं और जाने की सोच ही पड़ेगी और आपका समय भी बचेगा। 

Leave a Reply