UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2021 की नोटिफिकेशन आ चुकी और साथ ही इसमें ऑनलाइन आवेदन होना भी 15 सितंबर 2021 से start हो चुके हैं। आप सभी विद्यार्थियों को मालूम होगा कि पिछली बार इसका जो exam होना था , वह किसी वजह से कैंसिल हो चुका था। लेकिन हम सब जानते थे कि यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 जल्दी ही दुबारा देखने को मिल सकती है। वैसे देखा जाये तो अभी उत्तर प्रदेश टेक्निकल टीचिंग की सिर्फ short notification ही आई है। जिसमें केवल कुछ ही श्रेणी के बारे में वर्णन किया गया है. लेकिंग इसके syllabus के बारे अभी कुछ भी update नहीं किया गया है। इसलिए कुछ समय के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।
तो चलिए UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2021 की पूरी जानकारी को जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ना शुरू करते हैं लेकिन इससे पहले मैं आपसे कुछ और ही कहना चाहूंगा की यदि आप चाहते हैं कि हम इसके previous year sample papers भी प्रदान करें तो आप कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते हैं।
UPPSC Recruitment की Important Dates –
Form Details | All Dates |
Starting Date of Application Form | 15th September 2021 |
Ending Date of Application Form | 12th October 2021 |
Last Date of Exam Fees | 12th October 2021 |
Admit Card Released Date | Week Before Exam |
Examination Date (परीक्षा तिथि) | 12th December 2021 |
UPPSC Technical Education Teacher Exam के लिए Documents
यूपीपीएससी का फॉर्म कैसे भरें उससे पहले चली एक नजर डाल लेते हैं कि फॉर्म भरने के लिए हमें कौन – कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है।
1) आईडी प्रूफ के लिए आपको यहां पर अपना आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड देना होगा।
2) आपकी एक फोटो भी अपलोड होगी और साथ ही आपके द्वारा किया हुआ सिग्नेचर भी लगाया जाएगा।
3) वेरिफिकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भी आवश्यकता पड़ेगी।
UP UPPSC Polytechnic Lecturer Recruitment 2021 Eligibility –
यहां पर हम आपको इसके चारों पोस्ट के हिसाब से उनकी जो भी Eligibility है उसको एक-एक करके अच्छी तरह detail में बताएंगे। जिससे आपको समझने में आसानी हो।
1) Principal Post Eligibility –
अगर आप प्रधानाचार्य पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास यहां पर इंजीनियरिंग की डिग्री और साथ ही 10 साल का experience भी होना चाहिए।
2) Librarian –
अभी फिलहाल लाइब्रेरियन की पोस्ट के लिए कोई भी Eligibility नोटिस जारी नहीं किया गया है।
3) Lecturer Various Post –
इस वैकेंसी में सबसे मुख्य पोस्टल लेक्चर की आती है। और अगर हम इसके बारे में बात करे तो यहां पर आपने BA , Btech होना चाहिए , वह भी 55% marks के साथ।
4) Workshop Superintendent –
फिलहाल अभी notification में इस पोस्ट के बारे में भी कुछ बताया नहीं गया है।
UPPSC Lecturer Recruitment 2021 Vacancy Details
यूपीपीएससी टेक्निकल एजुकेशन की वैकेंसी के बारे में अगर बात करी जाए तो यहां पर कुल मिलाकर total 1370 post के लिए Vacancy निकली गई है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 15 सितम्बर 2021 से शुरू कर दी गई है।
इसमें आपको चार पोस्ट देखने को मिलेंगी , तो चलिए जान लेते हैं के हर पोस्ट में कितनी सीटें रखी गई है।
Principal | 13 |
Lecturer | 1254 |
Librarian | 87 |
Superintendent | 16 |
1) जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं के यहां पर सबसे ज्यादा वैकेंसी lecturer के लिए निकाली गई है।
2) यहां पर आपको प्रिंसिपल की वैकेंसी बहुत कम देखने को मिलेंगे क्योंकि इसमें 10 साल का experience भी मांगा गया है।
यूपीपीएससी में आवेदन करने की Age Limit
यूपीपीएससी की वैकेंसी के लिए यहां पर चार पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसकी फॉर्म भरने की आयु एक दूसरे से अलग-अलग रखी गई है।
जैसा कि आप यहां नीचे देख सकते हैं कि Principal और बाकी अन्य पदों के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार हैं –
Principal Post Age Limit (प्रधानाचार्य पद के लिए आयु सीमा) – 35 to 50 years old |
Others Post Age Limit (अन्य पद के लिए आयु सीमा) – 21 to 40 years old |
उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी फॉर्म की Application Fees
इसमें आवेदन करने की fees भी बहुत कम रखी गई है। अगर हम बात करें तो या कुछ इस प्रकार है की –
General / OBC | Amount 225/- only |
SC / ST | Amount 105/- only |
PH Candidates | Amount 25/- only |
फीस जमा करने के पेमेंट मोड ?
1) Online Payment Modes – बाकी सभी फॉर्म की तरह इसमें भी आप डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2) Offline Payment Modes – यहां पर आप अपनी फीस को ऑफलाइन जमा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में जाकर चालान के जरिए फॉर्म की फीस भरनी होगी।
Note – जैसा कि आप देख सकते हैं कि अभी दो पोस्ट की required eligibility के बारे में official notification पर कुछ भी बताया गया है। लेकिंग जैसे ही कुछ भी अपडेट आएगा तो हम अपने पोस्ट में भी उसके अनुसार अपडेट कर देंगे।
UPPSC से सम्बंधित सवाल जवाब
प्रशन 1) प्रधानाचार्य पद के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए।
उत्तर 1) प्रधानाचार्य पद के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो आपकी आयु 1 जुलाई 2021 को 35 वर्ष की पूरी हो जानी चाहिए।
प्रशन 2) यूपीपीएससी 2021 की परीक्षा कब होगी।
उत्तर 2) यूपीपीएससी की परीक्षा 12 दिसंबर 2020 को होगी।
Download करने के लिए –
Assam Rifle 2021 Exam Previous Question Paper
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आप देख सकते हैं की UPPSC Recruitment 2021 की शॉट नोटिफिकेशन ही release की गई है। जिसमें जितनी भी जानकारी थी उसको ऊपर एक-एक करके समझा दिया हैं। इसके अलावा जैसे ही Uttar Pradesh UPPSC Technical Education Teacher Service Exam 2021 की अगली नोटिफिकेशन जारी की जाएगी हम उसको इस पोस्ट में update कर देंगे।
इसलिए अगर आप इसकी qualification और salary के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट से जुड़े रहिए और साथ ही अगर आपको इसके previous paper या फिर sample paper भी चाहिए हो तो कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।