आज के इस लेख के माध्यम से हम UPPSC BEO Previous Year Paper की PDF प्रधान कराएंगे।
परीक्षा का फॉर्म भड़ रहे होंगे लेकिन विद्यार्थियों को BEO का मतलब नहीं पता होगा, तो बीईओ का मतलब खंड शिक्षा अधिकारी होता है। और हाल ही में इसकी परीक्षा 2023 में होने वाली है। उसी की तैयारी के लिए हम अपने सभी विद्यार्थियों को UPPSC BEO Previous Year Paper दे रहे हैं, उसी के साथ मे मॉडल पेपर भी होंगे।
UPPSC BEO से संबंधित सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी जैसे कि बीईओ क्या काम करता है? तो वह भी हमने बता दिया बीईओ की परीक्षा कितने भाग में होगी, कितने अंक लाने जरूरी हैं, कितना समय मिलेगा यह सब इसमें बताया गया है।
तब किस चीज का इंतजार कर रहे हैं बिना देरी के BEO Question Paper को डाउनलोड करें और बस पढ़ना शुरू कर दीजिए बाकी जैसे की date आती हम आपको inform कर देंगे।
Also Check – Government Jobs in June 2023
Table of Contents
BEO को हिंदी में क्या कहते हैं ?
BEO को हिंदी में खंड शिक्षा अधिकारी के नाम से जाना जाता है।
BEO का फुल फॉर्म क्या है ?
यह UPPSC के द्वारा आयोजित किया गया एग्जाम है जिसमें BEO का फुल फॉर्म Block Education Officer होता है।
BEO क्या होता है ? BEO क्या काम करता है ?
एक BEO शिक्षा अधिकारी के तौर पर कार्य करता है। जिसके अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत जितने भी स्कूल या फिर विद्यालय आएंगे उन सब की जांच करना मतलब की उन सब का निरीक्षण करने का होता है।
यदि किसी भी स्कूल में ठीक से शिक्षा नहीं दी जा रही है या फिर शिक्षा व्यवस्था में कोई कमी रह रही है या फिर बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है तब BEO उसके बारे में जिला प्रशासन को इन सब के बारे में सूचित करता है।
UPPSC BEO Eligibility
- विद्यार्थियों के पास बैचलर डिग्री हो।
OR
- साथ ही विद्यार्थी ने LT Diploma in government Training College or Basic Training College awarded by the Register
UPPSC BEO Selection Process
फॉर्म भरने के बाद UPSC BEO की परीक्षा कितने चरणों में कराई जाएगी मतलब कौन-कौन से चरणों से आपको गुजरना होगा जब जाकर आपकी सिलेक्शन होगी तो चली उसको एक बार देखते हैं –
Prelims
सभी विद्यार्थियों को प्रीलिम्स एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड प्रोवाइड कराए जाएगा। Prelims एग्जाम MCQ के आधार पर लिया जाएगा।
Mains
इसमें दूसरा पेपर नहीं होगा जो कि मिलता होगा लेकिन मींस में वही विद्यार्थी को अलाव किया जाएगा जिनका प्रीलिम्स निकल चुका होगा।
Medical
बस यह दो ही राउंड होंगे और जो मेंस निकाल चुके हैं उनका मेडिकल होगा लेकिन मेडिकल में अगर कोई गंभीर बीमारी हुई तो यह आपको रिजेक्ट किया जाएगा वरना सभी विद्यार्थी सेलेक्ट हो जाएंगे।
UPPSC BEO Exam Pattern 2023
BEO Prelims Exam Pattern
- जैसा कि मैंने ऊपर कहा था कि पहले आपका प्रीलिम्स एग्जामिनेशन होगा और एग्जाम आपका इंस्टिट्यूट का रहने वाला है।
- एक सब्जेक्ट एग्जाम होगा जो कि जनरल स्टडीज का रहेगा।
- प्रश्नों की संख्या की बात करें 120 प्रश्न होंगे और जो पूरा पेपर होगा वह दिन कब आएगा फिर 2 घंटे का ही समय मिलेगा इसलिए पेपर को जल्दी चाहिएगा।
BEO Mains exam Pattern
- Prelims हो जाने के बाद कुछ महीनों बाद आप का रिजल्ट आ जाएगा। जो लोग क्वालीफाई कर लेंगे उनके पास mains का एडमिट कार्ड पहुंचा दिया जाएगा।
- बात करें इसके mains की तो यहां पर 2 subjects से क्वेश्चन आएंगे। पहला general studies का होने वाला है और दूसरा general hindi or essay होगा।
- अब यहां पर सेक्शन को भी बांट दिया जाएगा, मतलब general studies के अंदर Section A, B, C होंगे और वैसे ही general hindi or essay में आपके Section A, B होंगे।
- दोनों सब्जेक्ट में total 80 क्वेश्चन और total 400 नंबर का पेपर होगा।
- Time – 2 hours
BEO की सैलरी कितनी होती है ?
BEO के पद पर जॉइनिंग होने के बाद एकBlock Education Officer की सैलरी 9300 – 34,800 हर महीने तक हो सकती है। इसमें grade pay आपका 4800 प्रति महीना होता है।
Download UPPSC BEO Previous Year Paper
UPSC BEO Question Paper 2020 |
FAQ‘s
Ques. 1) UPPSC BEO का एग्जाम कब होगा ?
Ans. 1) अभी उसके देश के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं आया है लेकिन जल्द ही इसकी परीक्षा देखने को मिलेगी।
Ques. 2) BEO के पुराने पेपर कैसे डाउनलोड करें ?
Ans. 2) यदि पेपर डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो टेलीग्राम कर लेंगे हमने दे दिया आप वहां से पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।