You are currently viewing UPPSC Ayurvedic Medical Officer Previous Year Paper PDF

UPPSC Ayurvedic Medical Officer Previous Year Paper PDF

UPPSC Medical Officer and Other Post 2022 की Vacancy आ चुकी है जिसके फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 02 September 2022 तक की गई है और इसकी परीक्षा होने के बारे में अभी कोई भी नोटिस निकलकर नहीं आई है। तो ऐसे में अगर आप UPPSC Ayurvedic Medical Officer के Previous Paper के प्रश्न को लगाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

फिलहाल इस लेख में आपको केवल Ayurvedic Medical Officer Previous Question Paper ही देखने को मिलेंगे क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी इसी पद के लिए आवेदन करते हैं और इसी के पेपर की मांग करते हैं। लेकिन अगर आपको UPPSC Ayurvedic Officer के Previous Year Paper के अलावा UPPSC Medical Officer की अन्य पद के Question Papers चाहिए हो तो आप हमें नीचे comment कर कर बता सकते हैं। 

UPPSC Medical Officer Vacancy 2022 – Overview 

Exam NameUttar Pradesh Public Service Commission
MO & Other Post 2022
No. of Posts611
Age Limit Required21 – 40 years
Form Fees105 , 65/-
Examination DateSoon

UPPSC Ayurvedic Eligibility

Medical Officer – Ayurvedic & Unani

  • जो विद्यार्थी भर्ती लेना चाहते हैं उनके पास ayurveda और unani tib की डिग्री होनी चाहिए। 
  • बोर्ड आफ इंडियन मेडिसिन के साथ हकीम और वेद के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। और साथ में 6 महीने का अनुभव होना भी जरूरी है। 

UPPSC Medical Officer Exam Paper Pattern

इसका एग्जाम पेपर दो भागों में बांटा होगा जिसके पहले भाग में जनरल स्टडी से प्रश्न होंगे और दूसरे में आपके मेडिकल ऑफिसर से संबंधित सारे प्रश्न आएंगे। 

इसका क्वेश्चन पेपर दिवसों हमका होगा जिसमें से जनरल स्टडी के अंदर 30 प्रश्न होंगे और मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल एलोपैथी सब्जेक्ट के अंदर 120 प्रश्न आएंगे। 

SubjectsQuestions
General Science30
Medical Subjects120
TOTAL150
TOTAL TIME2 hours

एग्जाम पेपर को आपको जल्दी करना होगा क्योंकि आपको केवल 120 मिनट ही दिए जाएंगे जिसके अंदर आपको सभी देशों क्वेश्चन को करना होगा। 

सभी प्रश्न को अच्छे से पढ़ कर करिएगा क्योंकि अगर कोई प्रश्न आपका गलत होता है तो उसके आपके 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। 

Download UPPSC Ayurvedic Medical Officer Previous Paper PDF

UPPSC Medical Officer की vacancy निकल के आ चुकी जिसमें आयुर्वेदिक भर्ती अलावा और भी काफी भर्तियां निकाली गई है। लेकिन अगर आप Ayurvedic की पद के लिए Previous Paper को हल करना चाहते तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके उन्हें परीक्षा होने से पहले हल करके अनुभव ले सकते हैं कि किस प्रकार का पेपर परीक्षा में देखने को मिलेगा। 

UPPSC AMO Previous PapersSave PDF
Ayurvedic Officer Model PapersSave PDF
UP PSC Medical Officer Question PaperSave PDF
Download UPPSC MO Exam Solved PaperSave PDF
Download UPPSC Previous Papers PDF
UPPSC Agriculture Previous Paper with Answer
UPPSC Staff Nurse Question Paper with Answers
UPSSSC Lekhpal Previous Question Papers 2022
UPSSSC Lekhpal Complete Syllabus 2022

UPPSC Ayurvedic Medical Officer Monthly Salary

वैसे तो यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर के लिए बहुत सारी वैकेंसी निकल के आती है लेकिन आज हम सिर्फ बात करेंगे इसके अंदर दी गई आयुर्वेदिक के पद के बारे में और देखेंगे कि मेडिकल ऑफिसर आयुर्वैदिक और युनानी के कितनी पे स्केल सैलरी दी जाती है .

तो जो लोग आयुर्वेदिक पद के लिए मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के अंदर आवेदन कर रहे हैं तो अगर उनका सिलेक्शन हो जाता है तो उन्हें Pay Level Matrix – 100 के अंदर 15,600 – 39,100 तक का pay scale 5,400 तक का grade pay दिया जाएगा। 

FAQ – 

प्रश्न 1) UPPSC Ayurvedic 2022 exam का admit card कब आएगा और इसकी परीक्षा कब होगी ?

उत्तर 1) Medical Officer का admit card अगले महीने में आ सकता है और इसका exam 2022 में देखने को मिल शक्ति है।लेकिन confirm date के लिए आपको notification आने तक का इंतजार करना होगा। 

प्रश्न 2) इस बार के UPPSC Medical Officer 2022 भर्ती की परीक्षा के लिए कितनी cut-off जा सकती है ?

उत्तर 2) अगर अनुमान लगाया जाए तो इस बार general बालों के लिए 120 – 130 ट्रक की कटऑफ देखने को मिल शक्ति है। लेकिन इसकी जो हकीकत होगी वह एग्जाम होने के बाद ही पता चले कि यह सिर्फ एक अनुमान लगाई गई कटऑफ है तो इस पर निर्भर ना रहे। 

This Post Has 3 Comments

  1. Priyanka Singh

    Uppsc medical officer ayurveda paper pdf

  2. Priyanka Singh

    I wants uppsc amo ayurveda previous years paper pdf

Leave a Reply