You are currently viewing UPPCL Technician Electrical Previous Year Paper PDF

UPPCL Technician Electrical Previous Year Paper PDF

UPPCL Technician Previous Year Paper – आज का आर्टिकल केवल उन लोगों के लिए है जो UPPCL Technician की परीक्षा देने वाले हैं। या फिर उनके लिए जो UPPCL का कोई भी exam दे रहे हैं। क्योंकि हमने यहां पर UPPCL की 7 भर्तियों के Question Paper दे रखे हैं। अब वो 7 कौन-कौन सी भर्तियां है वह तो पूरा लिख पढ़ने के बाद ही मालूम चलेगा। 

अब बच्चों आप UPPCL Technician Previous Year Paper को डाउनलोड करें, लेकिन उससे पहले recruitment के बारे में थोड़ा से जान लेते हैं। UPPCL Technical Electrical 2022 की जो भर्ती है वो ITI Electrician वालों के लिए निकाली गई है जिसमें केवल electrical के ही बच्चे फॉर्म भर सकते हैं 

इसमें सेलेक्ट होने के लिए 2 पेपर निकालने होते हैं। पहला आपका UPPCL Computer Paper होगा और दूसरा UPPCL Technician Written Paper 1 इन पेपरों में क्या पूछा जाता है उसके लिए पूरा लेख पढ़ना होगा। 

UPPCL Technician Eligibility

1) UPPCL Technician

  • 10th (High School  Passed) – science और math के साथ। 
  • ITI Certificate in Electrical

कौन आवेदन नहीं कर सकते हैं ?

  • अगर किसी ने (Wireman, Fireman, Fitter etc.) किसी से भी ITI किया है तो आप फॉर्म नहीं भर सकते। 

UPPCL Technician Exam Pattern

1) Computer Exam

  • पहले कंप्यूटर का पेपर आएगा। 
  • सभी क्वेश्चन CCC के होंगे। 
  • गलत होने पर 1/4 marks काटेंगे। 
  • अगर कंप्यूटर में fail हो गए तो CBT नहीं दे पाएंगे। 
  • 20 marks आएंगे तो ही पेपर qualify होगा।  

2) CBT Exam

  • कंप्यूटर पेपर के बाद ही CBT होगा। 
  • लिखित परीक्षा 200 number का होगा। और 4 subjects होंगे। 
SUBJECTSQUES/MARKS
General Studies20/20
General Hindi15/15
General English15/15
Technical Ques150/150
TOTAL200/200

UPPCL Technician Exam Centre

वैसे तो UPPCL के जितने भी एग्जाम होते हैं वही उत्तर प्रदेश में ही करवाए जाते हैं। जिसमें काफी सारे शहर शामिल होते हैं। लेकिन Technician की नोटिफिकेशन के अंदर अभी फिलहाल कुछ ही शहरों के नाम बताए गए।और यह भी कहा गया है कि अगर आवेदन ज्यादा हुए तो इन शहरों के नाम बढ़ाए भी जा सकते हैं। 

  • Lucknow
  • Agra
  • Meerut
  • Varanasi
  • Kanpur

UPPCL Technician Cut – off 2021

UPPCL Technician 2021 में जो एग्जाम हुआ था, उसकी कटऑफ नीचे देख रहे हैं तो इसके आधार पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 2022 में आपको कितने नंबर तक लाने होंगे। एक चीज और कि इसकी लिखित परीक्षा में आवेदक को 65 नंबर लाने होंगे पास होने के लिए। 

General149.7
OBC137.2
EWS126.1
SC119.3
ST71.0

UPPCL Technician Salary

पहले मैं यह बता दूं कि यह जो भर्ती है यह UPPCL Technician Electrical की भर्ती है। और इसमें जो क्वालिफिकेशन है वह आईटीआई मांगा गया है। 

तो इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि जो सैलरी होगी वह बहुत ज्यादा नहीं होगी। और Electrical Technician के लिए हर महीने 27,200 प्रति महीना सैलरी दी जाएगी। 

UPPCL CCC Certificate Required or Not ?

बच्चों का यही सवाल है के इसके अंदर CCC Certificate देना होगा या फिर नहीं ? तो पहले मैं यह डाउट क्लियर कर देता हूं। 

देखी इसकी जो कंप्यूटर परीक्षा होगी उसमें CCC Certificate के क्वेश्चन पूछे जाएंगे। लेकिन फॉर्म भरते समय या फिर जब सिलेक्शन हो जाएगा तो डॉक्यूमेंट दिखाने के समय आपसे CCC Certificate नहीं मांगा जाएगा

Final Merit कैसे बनेगी ?

बहुत से बच्चे इसको लेकर भी परेशान है कि फाइनल मेरिट कितने मार्क्स के आधार पर बनाई जाएगी। 

पहले Part में जो कंप्यूटर की परीक्षा होगी उसके 50 marks अलग रहेंगे। उसके बाद CBT होगा जो 200 marks  का रहेगा। 

अब जो Final Merit बनाई जाएगी वह (CBT 200 marks) के आधार पर बनाई जाएगी। मतलब कंप्यूटर के पेपर में आप कितने भी नंबर ले आए वह Merit में नहीं जोड़ा जाएगा। 

Computer और CBT Exam एक ही दिन होंगे ?

जी हाँ, दोनों परीक्षाएं एक ही दिन और एक ही समय पर करवाई जाएंगी। दोनों के बीच आपको कोई भी समय नहीं दिया जाएगा। 

मतलब कि पूरा पेपर 3 घंटे का होगा जिसमें पहला computer section रहेगा जो 1 घंटे का होगा और उसके बाद CBT होगा जो 2 घंटे का रहेगा। 

Also ReadUPPCL Exam की तैयारी कैसे करे ?

Download UPPCL Technician Previous Year Paper in Hindi & English

आप सभी बच्चे पेपर डाउनलोड करने जाए उससे पहले मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। देखिए हमने यहां पर UPPCL Technician के Question Paper दिए हैं। लेकिन इसका जो कंप्यूटर वाला सेक्शन है वह यूपीपीसीएल के बाकी कई वैकेंसी में भी आता है। तो हम TG2 के साथ बाकी के भी पुराने कंप्यूटर पेपर दे रहे हैं, तो उन्हें भी जरूर लगाए। 

UPPCL TG2 Previous Year PaperDOWNLOAD
UPPCL Technician Paper
(5+ PDF – ENGLISH)
Click Here
UPPCL Technician Paper
(5+ PDF – COMPUTER)
Click Here
UPPCL Technician Paper
(5+ PDF – HINDI)
Click Here
UPPCL Technician Paper
(5+ PDF – TECHNICAL)
Click Here
Computer SectionDownload
English Section – 01
English Section – 02
English Section – 03

English Section –
04
English Section – 05
Download
Download
Download

Download
Download
Hindi SectionDownload
All Subjects – Complete 2021Download
All 6 PDF – NOW Available
On Telegram – DOWNLOAD FAST
Click Here
All UPPCL Exam PapersDownload Paper’s
UPPCL Executive AssistantPDF
UPPCL Camp AssistantPDF
UPPCL Computer AssistantPDF
UPPCL Junior EngineerPDF
UPPCL Assistant EngineerPDF
UPPCL AROPDF
UPPCL Personnel OfficerPDF

FAQ’s

प्रश्न 1) क्या यूपीपीसीएल टेक्निशियन में दूसरे स्टेट के बच्चे फॉर्म पढ़ सकते हैं

उत्तर 1) जी हाँ, अगर आप दूसरे स्टेट से है तो आपको 1180 रुपए फीस देनी होगी और जनरल कैटेगरी से फॉर्म भरना होगा। 

प्रश्न 2) यूपीपीसीएल टेक्निशियन 2022 का एग्जाम कब होगा

उत्तर 2) यूपीपीसीएल टेक्नीशियन का एग्जाम नवंबर, 2022 महीने तक करवा दिया जाएगा

Conclusion

बच्चों आज के लिए बस इतना ही, लेकिन अभी यह खत्म नहीं हुआ है। अब आप एक काम करिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाइए। बाकी अगर आपका कोई फ्रेंड है जो यूपीपीसीएल का दूसरे शाम की तैयारी कर रहा है तो उसे आप शेयर कर सकते हैं। 

This Post Has One Comment

Leave a Reply