UPPCL Personnel Officer Previous Year Paper – दोस्तों अगर आप Uttar Pradesh Power Corporation Ltd के किसी भी Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपको हमारी website पर UPPCL की हर भर्ती (जैसे कि – AE, JE, ARO, Camp Assistant) के Solved Previous Paper Hindi or English में मिल जाएंगे।
और इसी के साथ आज हम इस लेख में UPPCL Personnel Officer Previous Question Paper की पीडीएफ देने जा रहे हैं। जिसमे पुरे 200 प्रश्न दिए होंगे। इसके अलावा UPPCL PO के Qualification को लेकर बहुत से बच्चे सवाल कर रहे थे। तो यहां नीचे आपको इसके Eligibility के बारे में हमने बता रखा है। जहां पर बताया कि कौन लोग UPPCL PO के फॉर्म भर सकते हैं और कौन लोग UPPCL PO का फॉर्म नहीं भर सकते हैं तो उसको एक बार जरूर ध्यान से देखें।
Exam Name | Personnel Officer 2022 |
May, 2022 Post | 05 |
Fees | 1180/- |
Age | 21-40 |
SC / ST Candidates | Not Applicable |
Table of Contents
UPPCL Personnel Officer Eligibility
- Personnel Officer में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- अब इसके साथ आपने 2 year का PG कर रखा हो / या HR से Diploma हो / या Personnel Management किया हो / /या HR और Industrial Relation हो।
- अगर इसमें से कुछ भी आपने कर रखा है तो आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
कौन आवेदन कर सकते हैं ?
- अगर आपने graduation करा हुआ है उसके बाद आपने कोई भी 2 year का PG Course कर रखा है तो आप आवेदन कर सकते हैं।
- अगर आप MCA कर रहे हैं और उसके final year (3rd year) में है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।
कौन आवेदन नहीं कर सकते हैं ?
- अगर आप PG course में appearing हैं तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
UPPCL Personnel Officer Exam Pattern 2022
1) Written Exam
SUBJECTS | QUES |
– General Awareness/Knowledge – Reasoning – General English – General Hindi – Post Specified Subjects | 200 |
TOTAL | 200 |
- इसकी लिखित परीक्षा में objective type प्रश्न आएंगे।
- पूरा पेपर 200 marks का रहेगा और हर एक क्वेश्चन का एक नंबर मिलेगा।
- इस में negative marking 0.25 की रहेगी।
- पेपर के लिए 3 hour time मिलेगा।
- पेपर में पास हो ना आप लोग को तो qualifying marks – 30% चाहिए होंगे।
2) Interview Round
- जो लोग written exam को clear कर लेंगे उन लोग को मौका दिया जाएगा इसके interview में जाने के लिए।
- लेकिन दोस्तों यहां मैं एक चीज और बता दूं की इसका जो interview होगा वह 25 number का आएगा जिसे आपको क्वालीफाई करना होगा।
UPPCL PO 2022 Selection Process
हर यूपीपीसीएल की परीक्षा में 2 steps होते हैं। तो बात करें यूपीपीसीएल की भर्ती के बारे में तो यहां पर भी आपके दो सिलेक्शन प्रोसेस रहेंगे
जिसमें से –
- 1) Written Exam
- 2) Interview
UPPCL Personnel Officer Salary per month
अब बात आती है इसकी सैलरी की यानी की वेतन की, अगर आप लोग इसमें सिलेक्ट हो जाते हैं तो जॉइनिंग के बाद कितनी सैलरी दी जाएगी। तो यहां पर जो सैलरी होगी वह आपको Pay Level Matrix – 10th के अनुसार मिलेगी।
जो कि – Rs. 56,100 – 1,77,000/- तक की रहेगी
UP Personnel Officer Exam Centre Name
दोस्तों एक बात हमेशा याद रखेगा कि यूपीपीसीएल की कोई भी परीक्षा होगी तो वह उत्तर प्रदेश में ही आयोजित की जाएगी। और यू.पी.पी.सी.एल पर्सनल ऑफिसर का रिटेन एग्जाम 4 शहरों में करवाया जाएगा।
जो कि –
- Lucknow
- Meerut
- Varanasi
- Agra
Personnel Officer Experience Required 2022
इस भर्ती के लिए 1 साल का अनुभव होना भी जरुरी है। अब किस department के अंदर और कितने year का experience एक candidate को चाहिए।
NOTE – यह सब मैंने इस video में बताया हुआ है तो नीचे video को पूरा देखे।
UPPCL Personnel Previous Year Paper PDF
पेपर डाउनलोड करने से पहले बच्चों हम एक चीज आपको बता दें कि इसके जो पुराने पेपर है वह बहुत ही मुश्किल से मिले हैं। लेकिन इस पेपर को आप ऐसे ही डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
और हमसे भी केवल 2020 का paper ही arrange हो पाए है और आप दूसरी वेबसाइट से बहुत ध्यान से पेपर को डाउनलोड करिएगा और यह जरूर देख लीजिएगा कि वह official paper है भी या नहीं।
आपको नीचे हमारी Email ID मिल जाएगी जहा पर आप हमें message कर दीजिएगा। और हम आपको PDF send कर देंगे और इस PDF का मूल्य आपको टेलीग्राम पर बता दिया जायेगा आप उसे join कर लीजिए।
खरीदने से पहले बातें जान ले –
- Payment receive होने के बाद आप सभी को 2 minके अंदर PDF मिल जाएगी।
UPPCL PO Previous Paper Exam conducted – January, 2020 | To Buy |
Official Answer Key Complete 200 MCQ’s with Answers (Payment se phele PROOF pi di jayegi) | Rs. – 39/- only Email – hindiaudience12@gmail.com OR TELEGRAM t.me/hindiaudience OR WhatsApp Only – 7784043065 |
All UPPCL Previous Paper in Hindi/English | PDF’s |
UPPCL Junior Engineer (JE) | Download |
UPPCL Assistant Engineer (AE) | Download |
UPPCL ARO | Download |
UPPCL Camp Assistant – MARCH, 2022 | Download |
UPPCL Assistant Accountant | Download |
FAQ’s
प्रश्न 1) यूपीपीसीएल पर्सनल ऑफिसर 2022 की परीक्षा कब होगी ?
उत्तर 1) इसके 2022 में होने वाली परीक्षा की डेट आ चुकी है और इसकी परीक्षा जुलाई के आखिरी सप्ताह में होगी।
प्रश्न 2) क्या UPPCL Personnel Officer का question paper हिंदी में आएगा या इंग्लिश में ?
उत्तर 2) इसका पेपर दोनों ही भाषाओं में आएगा।
प्रश्न 3) UPPCL PO का इंटरव्यू कितने नंबर का होता है ?
उत्तर 3) UPPCL के PO का का इंटरव्यू 25 नंबर का होगा।