बच्चों अगर आपने इलेक्ट्रिक डिप्लोमा किया हुआ है या फिर ग्रेजुएशन कर रखा है। तो आप यूपीपीसीएल में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। लेकिन UPPCL me Job Kaise Paye इसके बारे में पहले से पता होना चाहिए। जो हम इस लेख के जरिये देखने वाले है।
यूपीपीसीएल में एक – दो नहीं बल्कि काफी सारी पोस्ट होती हैं उनमें से सभी पोस्ट के नाम आप देख सकते हैं जैसे कि –
- UPPCL PO
- UPPCL Executive Assistant
- UPPCL JE
- UPPCL AE
- UPPCL Office Assistant
- etc
इनमें से हर एक पोस्ट पर जॉब कैसे मिलेगी उसके बारे में हम इस आर्टिकल में बताएंगे।
इसीलिए मैं कह रही हूं कि UPPCL me Job Kaise Paye इसको लेकर आप परेशान न हुये। क्योंकि हर एक पोस्ट के ऊपर किस प्रकार से अप्लाई करना होगा, किस प्रकार से पेपर करवाए जाएंगे। इन सब की जानकारी यही देखने को मिल जाएगी।
बच्चों इतना सब पढ़ने के बाद भी हमें यह तो पता चल जाएगा कि यूपीपीसीएल में जॉब कैसे मिलती है लेकिन उस जॉब को पाने के लिए पहले एग्जाम देना होगा। और उस एग्जाम की तैयारी के लिए हमें यूपीपीसीएल प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर की पीडीएफ की आवश्यकता में पड़ेगी। तो उसका बंदोबस्त भी हमने इसी आर्टिकल में करवा दिया है, अब आराम से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सभी पोस्ट के पुराने पेपर बड़े आराम से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPCL Ke Liye Qualification
यहां मैं यूपीपीसीएल की जितनी भी पोस्ट है उन सभी की क्या क्वालिफिकेशन है, कौन लोग आवेदन कर सकते हैं। उसके बारे में बताने वाली हूं –
UPPCL में कौन कौन सी पोस्ट होती है ?
यूपीपीसीएल में जॉब कैसे पाए से पहले आपको यूपीपीसीएल की सभी पदों के नाम पता होना चाहिए। मैं सभी पदों के नाम बता देती हूं, उसके अनुसार आप जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहे कर सकते हैं –
Junior Engineer |
Assistant Engineer |
Camp Assistant |
Computer Assistant |
Personnel Officer |
Executive Assistant |
ARO |
Accountant Assistant |
Account Officer |
Technician |
UPPCL me Job Kaise Paye – UPPCL मे जॉब कैसे पाए ?
अगर आप यूपीपीसीएल में जॉब पाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह decide कर लीजिए कि यूपीपीसीएल की कौन से पद पर अप्लाई करना है। क्योंकि यूपीपीसीएल के अंदर बहुत सारे अलग-अलग पोस्ट होती हैं जिस पर हर साल वैकेंसी निकाली जाती हैं।
वैसे अधिकतर सारी वैकेंसी का तरीका एक समान ही रहता है, तो मैं आपको सभी पोस्ट के लिए जॉब कैसे पाए उसकी पूरी प्रक्रिया बता देती हूं –
STEPS
- यूपीपीसीएल में अप्लाई करने के लिए आपका 12th, Diploma या Graduation होना चाहिए।
- पद के अनुसार क्वालिफिकेशन देखकर अप्लाई कर दें।
- यूपीपीसीएल में परीक्षा ऑनलाइन करवाते है जिसमें Computer Exam और CBT 1 Exam होता है।
- इन दोनों एग्जाम को निकालने के बाद कुछ पद के लिए इंटरव्यू करवाया जाएगा तो उसे क्लियर करना होगा।
- इंटरव्यू में सिलेक्टेड हुए कैंडिडेट का मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा उसके बाद उन्हें जॉइनिंग का लेटर मिल जाएगा।
- शुरुआती 6 महीने तक ट्रेनिंग पर रखा जाएगा जिसमें पूरी सैलरी दी जाएगी और एक बार ट्रेनिंग जब समाप्त हो जाएगी आपको अपनी duty assign कर दी जाएगी।
Previous Year Paper | POST NAME | PDF’s |
UPPCL | Personnel Officer | Download |
UPPCL | Junior Engineer | Download |
UPPCL | Assistant Engineer | Download |
UPPCL | Account Officer | Download |
UPPCL | Executive Assistant | Download |
UPPCL | Technician | Download |
UPPCL | Computer Assistant | Download |
UPPCL | Camp Assistant | Download |
निष्कर्ष
आज का हमारा उद्देश्य बस इतना ही था कि हम आपको बता सके कि यूपीपीसीएल में जॉब कैसे पाए ? खाली बताकर ही हम आपकी मदद नहीं करना चाहते थे, इसलिए हमें तैयारी के लिए यूपीपीसीएल के पुराने पेपर भी दे दिए है। जिससे आपको कोई भी समस्या न हो पाए और यदि कोई भी प्रश्न रह गया हो जो आप हमसे पूछे जाते हैं उसे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।