You are currently viewing UPPCL Ki Taiyari Kaise Kare ? घर बैठे यूपीपीसीएल की तैयारी कैसे करे ?

UPPCL Ki Taiyari Kaise Kare ? घर बैठे यूपीपीसीएल की तैयारी कैसे करे ?

UPPCL Ki Taiyari Kaise Kare – अगर आप UPPCL Exam की तैयारी कर रहे है ? तो आज हम आपको बताएंगे की UPPCL का कोई भी Exam को कैसे निकाला जाता है। क्युकी हम यहाँ सही तरीके से UPPCL की तैयारी कैसे करे ? उसके बारे में कोई सारी बातें बताने वाले है।

UPPCL में बहुत सारे पोस्ट निकलती रहती है। जिनमें से कइयों के नाम लोगो को मालूम भी नहीं होंगे। आमतौर पर UPPCL के हर परीक्षा में Computer / Hindi / English / Reasoning / Technical इन्ही सब से प्रश्न आते है। तो इन सब subjects के लिए घर बैठे UPPCL Exam ki Taiyari Kaise Kare, UPPCL की तैयारी Online कैसे कर सकते है, दोनों को के बारे में समझाया है। 

बाकि तैयारी करते समय अगर UPPCL के Previous Year Paper भी मिल जाये तो क्या बात। इसीलिए उसका भी इंतेज़ाम हमने करके रखा है। नीचे सभी के link भी दिए हुए है वह से पीडीएफ को डाउनलोड करना न भूले। 

UPPCL के कितने पद होते है ? 

UPPCL Ki Taiyari करने से पहले हमें ये पता होना चाहिए की UPPCL कितने exams conduct करता है। क्युकी UPPCL का मतलब Uttar Pradesh Power Corporation Ltd होता है जिमे डिप्लोमा और डिग्री दोनों ही पद के लिए भर्ती निकलती है। 

UPPCL में पदों के नाम – 

  • UPPCL Junior Engineer
  • UPPCL Assistant Engineer
  • UPPCL Camp Assistant
  • UPPCL Computer Assistant
  • UPPCL Personnel Officer
  • UPPCL ARO
  • UPPCL Assistant Accountant
  • UPPCL Account Officer
  • UPPCL Executive Assistant
DownloadUPPCL Admit Card Click Here
Join TelegramClick Here

UPPCL Ki Taiyari kaise Kare – यूपीपीसीएल की तैयारी कैसे करे ?

UPPCL के अंदर कुछ सब्जेक्ट समान होते जो हर एक पद की परीक्षा के लिए आते हैं तो पहले देखते कि तैयारी कैसे करनी होगी – 

1) UPPCL Computer Subject की तैयारी कैसे करें – 

Full Form –

यूपीपीसीएल में कंप्यूटर का पेपर कई पदों में होता है जिसके अंदर सामान्य चीज होती है फुल फॉर्म जिसके अंदर 3 से 4 प्रश्न आते ही हैं। 

Short-cut Keys – 

इसके बाद MS Office और Libra Office की Short-cut Keys पूछी जाती है। बाकी common keys भी आती है, उनके बारे में भी सवाल आते हैं। यहां भी आपको 3-4 प्रश्न मिल जाएंगे। 

Solve Computer Previous Paper –

इसके बाद CCC के जितने भी पुराने पेपर है उनको जरूर लगाएं, क्योंकि CCC Level से ही प्रश्न आते हैं। बाकी अगर आप UPPCL Computer Old Paper देखना चाहते हैं तो यहां से देख सकते हैं। 

Prepare from CCC Exam Book –

यहां पर CCC की बुक से पढ़ने के लिए इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें जो कंप्यूटर पेपर का पैटर्न होता है वह CCC पर आधारित होता है। इसलिए अगर आपने CCC का पेपर दिया और उसकी बुक है तो तैयारी कर सकते हैं। 

2) UPPCL Written Exam की तैयारी कैसे करे ?

Analysis Exam Pattern – 

यूपीपीसीएल के किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसका एग्जाम पैटर्न समझना होगा क्योंकि उसी से हमें पता चलेगा कि कौन सा टॉपिक कितने marks का आएगा। और उसी के आधार पर टाइम टेबल बना ले। 

Re-write Syllabus – 

अब आता है सबसे बड़ा काम इसके सिलेबस को समझना। क्योंकि सिलेबस में दिए हुए टॉपिक आप पूरा नहीं कर सकते हैं। इसलिए syllabus में कुछ topics होते हैं जिन्हें हमें उठाना होता है। और बाकी कुछ टॉपिक को छोड़ देना होता है क्योंकि दिए गए समय पर हम पूरा सिलेबस नहीं पढ़ सकते।  

English Preparation –

इसकी इंग्लिश के परीक्षा में केवल कुछ चीजें पढ़ने की जरूरत होती जैसे कि – Vocabs को daily लगाएं, Passage Writing कम से कम 4 से 5 लगाएं, बाकी जो Active/Passive Voice,  Anton / Synon एसे topics को भी रोज लगाते जाए। 

Sitting Arrangement और Blood Relationship के प्रश्न थोड़े कठिन होते हैं तो इनमे से किसी पर ज्यादा ध्यान दें। 

Hindi Preparation –

जैसा हमने इंग्लिश के लिए बताया है वैसा ही आपको हिंदी के लिए भी करना होगा क्योंकि यहां पर मुहावरे, पर्यायवाची आती है और passage भी आता है। 

Technical Preparation –

जिस trade के लिए फॉर्म भर रखा हुआ उस trade के प्रश्न आएंगे। इसकी तैयारी के लिए आपको बुक का ही सहारा लेना होगा। अपने Basic Concepts को मजबूत रखे। बाकी जो Units है उनको पढ़े। 

3) UPPCL की Online तैयारी करे ?

Online Video’s

अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई करके तैयारी करने की सोच है तो यूट्यूब पर पढ़ाई के लिए कई सारे चैनल उपलब्ध है आप उनमें से किसी से भी तैयारी कर सकते हैं। 

Download Old Paper’s

ऐसे ही इंटरनेट पर आपको बहुत सारी website मिल जाएंगी जहां से आप प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

4) घर बैठे यूपीपीसीएल की तैयारी कैसे करे ?

Self Studies 

सबसे जरूरी होता है खुद से पढाई करना। कोई भी coaching या online पढ़ ले, लेकिन जब तक Self Studies नहीं करेंगे तब तक पास होना असंभव है। 

Make Notes and PDF

लोग अक्सर notes बनाने में गलती करते है, Notes बनाने का भी तरीका होता है। जितना भी पढ़े उसमें से important चीज़ को select करे उनके नोट्स बनाये। 

Divide Time 

कभी भी लगातार 4-5 घंटे पढाई न करे। हमेशा 1 घंटा पढ़े और 15 minute का break ले। 

Download UPPCL Previous Year Paper PDF

UPPCL Executive AssistantPDF
UPPCL Account OfficerPDF
UPPCL Junior EngineerPDF
UPPCL Assistant EngineerPDF
UPPCL Camp AssistantPDF
UPPCL Computer AssistantPDF
UPPCL Personnel OfficerPDF
UPPCL AROPDF

Conclusion 

जो तरीके हमने इस लेख के माध्यम से आप लोग को बताए है उनको पढ़ के आप UPPCL के किसी भी Exam की तैयारी आराम से कर सकते है। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके दिमाग में ये सवाल नहीं आएगा की कैसे यूपीपीसीएल की तैयारी करे ? बाकि हमने हर एक UPPCL के Question Paper भी दे दिए है तो उनको भी download जरूर करे। 

Leave a Reply