UPPCL Computer Assistant Question Paper – आगरा आप UPPCL की तैयारी कर रहे हैं और इस बार PASS होना चाहते हैं। तो इस website को छोड़कर बिल्कुल न जाये। क्योंकि यह एक पहली website है, जहां UPPCL के हर एक exam के PDF मिल जाएंगे।
जिसकी list हमने नीचे दे रखी है –
- Junior Engineer (Electrical)
- Assistant Engineer
- Camp Assistant
- Assistant Review Officer
लेकिन इन सबके अलावा आज हम बात करेंगे UPPCL Computer Assistant Previous Question Paper के बारे में जहां पर हम आपको इसके Computer Paper और CBT Paper दोनों की PDF देंगे। जिसके अंदर सभी प्रश्न Hindi और English दोनों ही भाषाओं में लिखे होंगे।
Form Starts | 10/08/2022 |
Form Ends | 21/08/2022 |
Exam Date | October, 2022 |
Age Limit | 21-40 years |
Fees | 1180/- |
POST 2022 | 03 |
Table of Contents
UPPCL Computer Assistant Eligibility
कौन आवेदन कर सकते हैं ?
- सभी विद्यार्थियों के पास Bachelor Degree होनी चाहिए।
- Btech वाले भी फॉर्म भर सकते हैं।
- B.Sc वाले भी फॉर्म भर सकते हैं।
- यदि मास्टर डिग्री है तो भी फॉर्म भर सकते हैं।
Typing – 30WPM Hindi Typing
कौन आवेदन नहीं कर सकते हैं ?
- अगर केवल Diploma किया है तो फॉर्म नहीं भर सकते है।
UPPCL Computer Assistant Selection Process
बच्चों इसका जो सिलेक्शन प्रोसेस है वह UPPCL Camp Assistant के जैसा ही है मतलब इसके अंदर भी आपको तीन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। अगर आसान भाषा में कहें तो 3 Steps होंगे –
- Computer Test
- CBT Written Exam
- Skill Test
UPPCL Computer Assistant Exam Pattern
1) Computer Test Pattern
- सबसे पहले कंप्यूटर टेस्ट लिया जाएगा जो आपका सीबीटी से पहले होगा।
- इस कंप्यूटर टेस्ट में आप के 50 प्रश्न होंगे और पेपर 50 अंक का होगा।
- यदि आपको इस में पास होना है तो कम से कम 20 अंक लाने ही होंगे।
- मान लीजिए कि अगर आप कंप्यूटर में फेल हो गए या फिर 20 marks से कम आये। तो वहीं से आपको disqualify कर दिया जाएगा। अब जो CBT परीक्षा होगी न वह आप नहीं दे पाएंगे।
NOTE –
- Time – 1 hour
- Negative Marking – 0.25 marks
- Paper – Hindi & English both
2) CBT Exam Pattern
- आप इसका CBT तभी दे पाएंगे जब इसकी Computer परीक्षा qualify कर लेंगे।
- UPPCL Computer Assistant का जो पेपर होगा वह 4 section में divided रहेगा।
- अच्छे से तैयारी हो सके इसलिए लिखित परीक्षा के पेपर भी हमने नीचे दिए हुए हैं।
NOTE –
- Time – 2 hour
- Negative Marking – 1/4 marks
- Paper – Hindi & English both
3) Skill Test –
- अब बता किस किस skill test की तो यहां पर देखे इसका जो स्क्रीन टेस्ट होगा वह आपका आखरी में करवाया जाएगा।
- जब आपके written exam की merit list बन जाएगी उसके बाद जितने बच्चे बचेंगे केवल उनका ही होगा।
Skill Test को कैसे देना होता है –
1) इस टेस्ट को आप Hindi या English किसी में भी दे सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है।
2) इसमें आपको कंप्यूटर के ऊपर typing करनी होगी।
Font Size – 16 kruti font
Final Merit कैसे बनेगी ?
अब हम आपको बताते हैं कि इसकी final merit कैसे बनेगी, तुमको बहुत ध्यान से समझेगा। आपका जो written exam था वह 180 marks का हुआ था। और उसके बाद skill test हुआ था जो 20 marks का था। अब देखिए जो final list आएगी वह इन दोनों के नंबर को मिलाकर आएगी मतलब कि final merit 200 marks के आधार पर बनाई जाएगी। और उसमें से जो बच्चे सिलेक्ट होंगे उनकी जॉइनिंग ही करवाई जाएगी।
Also Read – घर बैठे UPPCL की तैयारी कैसे करे ?
UPPCL Computer Assistant Previous Question Paper PDF
UPPCL Computer Previous Paper | Download |
Computer Questions 01 with Answer | |
Computer Questions 02 with Answer | |
Computer Full Forms (2-3 marks) | |
Computer Short-cut Key (2-3 marks) | |
EARN MONEY (Rewards to our Members) | Join Telegram Click Here |
Download All UPPCL Previous Papers | Download |
UPPCL Executive Assistant | |
UPPCL Camp Assistant | |
UPPCL Personnel Officer | |
UPPCL Junior Engineer (JE) Electrical | |
UPPCL Assistant Review Officer (ARO) | |
UPPCL Assistant Engineer |
Final Words
आज के लिए बस इतना ही था, बाकी अगर आप UPPCL Computer Assistant की परीक्षा देने जा रहे हैं तो तैयारी अच्छे से करते जाइएगा। इसके अलावा अगर आप में से कोई UPPCL के किसी और एग्जाम के पेपर चाहता है तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकता है। बाकी अपने दोस्तों को आर्टिकल को जरूर शेयर करें।
Yes please share the last 5 years old question papers on this email.
alka.chaudhary777@gmail.com
Thank you
Okay. Just join our telegram we will share there to you