You are currently viewing [PDF] UPPCL Camp Assistant Previous Year Paper in Hindi

[PDF] UPPCL Camp Assistant Previous Year Paper in Hindi

अगर आप यहां camp assistant के पेपर लेने आये हैं तो हम आपको एक खुशखबरी बता देना चाहते हैं कि यहां पर हम यू.पी.पी.एल में निकली 2021 की सभी various post के Previous Paper उपलब्ध करवा रहे हैं। जिसमें से हम Assistant Review Officer की भर्ती के लिए पहले ही question paper प्रदान करवा चुके हैं। और यहाँ आज हम UPPCL Camp assistant के सभी previous question paper के बारे में बात करेंगे जिसे आप कैसे डाउनलोड कर सकेंगे। जो छात्र हिंदी मध्यम से पढ़े हुए है उनका ध्यान रखते हुए हम यहाँ दोनों ही Hindi और English में प्रश्न पत्र available कर रहे है। 

इसके अलावा UPPCL में Assistant Accountant की vacancy आई है। जिसके लिए जल्द ही अगले लेख में उसके Sample Paper और Syllabus भी प्रदान करवा दी जाएंगे। जो लोग UPPCL Group-C के लिए प्रयाश कर रहे है। वह सभी को जानने को मिलेगा की Camp Assistant की भर्ती के लिए किस प्रकार का Exam Pattern बनकर आता है और पेपर में कैसे कैसे सवाल देखने को मिल सकते हैं।

अगर आप लोग यारों फॉर्म के साथ कैंप असिस्टेंट का भी फॉर्म भर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी बहुत अच्छी बात है क्योंकि Camp Assistant और UPPCL ARO syllabus मैं एक ही प्रकार के questions आते हैं। तो चलिए अब देखते कि हम एग्जाम में कितने मार्क्स लाने होंगे और इसके पेपर को कैसे डाउनलोड किया जाए।

Name of ExamUPPCL Camp Assistant Grade III 2022
Total vacancies 25
Online Form Filling Starting Date25th May 2022
Online Form Filling Ending Date 15th June 2022
Fees to be Submitted826 – 1180/-
Age Required21 to 40 years
No. of Questions200
Admit Card 2022Download

UPPCL Camp Assistant Grade 3rd Exam Pattern 

यूपीपीसीएल ने अभी कुछ समय पहले ही ग्रुप-सी के लिए अलग – अलग recruitment निकाली है। जिसमें आपका exam pattern भी एक दूसरे से अलग ही देखने को मिलेगा। तो यहां पर चलिए बात कर लेते हैं कि यूपीपीसीएल कैंप असिस्टेंट की जॉब के लिए एग्जाम पैटर्न किस प्रकार बनकर आएगा।

Subjects AskedMarksQuestions
General Studies2525
Logical 4545
General English6565
General Hindi6565
TOTAL200200

Exam Pattern की पूरी जानकारी

1) Part 1 Computer

  • प्रथम चरण में सभी कैंडिडेट से कंप्यूटर से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। और यह सभी प्रश्न CCC के सिलेबस पर आधारित होंगे।
  • इस test में आपको कोई high score लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर सिर्फ आपकी eligibility को check किया जाएगा।
  • इसमें अगर आप 50 marks में से 20 marks भी ले आये तो भी आपको अगले round के लिए qualify कर दिया जायेगा। 
  • लेकिन अगर आपको कंप्यूटर की ज्यादा knowledge नहीं है। और यदि आप इसको clear नहीं कर पाए तो अगले चरण के लिए आपका नाम नहीं जोड़ा जाएगा।

2) Written test

  • जो computer test में पास हो जाएंगे उनका written exam होगा जो कि पूरा 100 अंको का आएगा।
  • इसमें भी हम एग्जाम की तरह 4 test लिए जाएंगे  जिनके नाम आप ऊपर पैटर्न में देख सकते हैं।
  • यहां पर 1 ques 1 marks ka होगा। जो कि कुल मिलाकर 200- 200 का बैठेगा।
  • इसमें वही सब प्रश्न पूछे जाएंगे जो आप पहले पढ़ चुके हैं। क्योंकि इसके questions level 12th class के हिसाब के रखे जाएंगे।

3) Steno Test

  • यहां पर students को select करने से पहले उनके द्वारा दिए गए दोनों टेस्ट के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। और यदि उनके अंक अच्छी आए तो ही उनको इस में आमंत्रित किया जाएगा।

UPPCL Camp Assistant Grade III Syllabus in Hindi

यदि आप उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली हुई भर्ती में आवेदन कर चुके हैं या फिर करने जा रहे हैं। तो उससे पहले आपको एक नजर इसके दिए हुए सिलेबस पर डाल लेनी चाहिए। क्योंकि जब सिलेबस के बारे में पता होगा , तभी आप जानेंगे की किस टॉपिक पर कितनी मेहनत करने की जरूरत है। और किस टॉपिक पर बस revision करना है।

  • Hindi
  • English
  • Logical
  • General

वैसे तो uppcl के Camp Assistant और ARO का Syllabus same ही होता है इसलिए यहाँ पर हम दुबारा इसका सिलेबस नहीं दोहराना चाहते है।

UPPCL Camp Assistant 2022 Eligibility in Hindi 

Camp Assistant Grade 3rd

  • जो विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते है , उनके पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त university की bachelor degree होनी चाहिए। 
  • उसके बाद एक कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग का टेस्ट लिया जायेगा जिसमें जो वो 30WPM मांगी जाएगी।  
  • अब आखिरी में एक Stenographer Test होगा जिससे आशुलिपिक भी कहते है। और इसमें आपको 60WPM की speed typing करनी होगी। 
All UPPCL Computer MCQ’sSTART QUIZ

UPPCL Camp Assistant Previous Question Paper

आपकी सहित करने के लिए हम यहाँ Camp Assistant के Previous Question Paper के PDF Files प्रदान कर रहे है। ताकि आप इन्हे परीक्षा होने से पहले एक बार लगा के देख सके। 

UPPCL Camp Assistant 2022
(OCTOBER, 22 – ANSWER KEY)
PDF

UPPCL Camp Assistant Paper with Answer Key – MARCH, 22

Computer Section
March, 2022
HINDIENGLISH
Part – 01
Part – 02
PDF
PDF
PDF
PDF
Computer Short Cut KeyNAPDF
Computer Full FormNAPDF
Written Exam CBT
March, 2022
Download
Reasoning
(45 ques)
PDF
Hindi
(65 ques)
PDF
General Studies
(25 ques)
PDF
English
(65 ques)
PDF
2018 – Computer (50 ques)
(Available on Telegram)
Click Here

ALSO DOWNLOAD

UPPCL Executive Assistant Previous Paper

UPPCL Assistant Engineering Old Paper PDF’s

UPPCL ARO Previous Question Papers

UPPCL Junior Engineer Electrical Previous Paper

UPPCL Executive Assistant Papers

UPPCL Camp Assistant के FAQ’s

प्रशन1) Camp Assistant की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे ?
उत्तर1) UPPCL CA की परीक्षा में 250 प्रश्न आएंगे जिसमें 50 कंप्यूटर प्रश्न होंगे। 

प्रशन 2) कंप्यूटर की परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक लाने पड़ेंगे ?
उत्तर 2) कंप्यूटर की परीक्षा में पास हो कि दूसरे चरण में जाने के लिए आपको 20 अंक लाने होंगे।

प्रशन 3) इसकी परीक्षा देने के लिए कितने उम्र के students apply कर पाएंगे ?
उत्तर 3) यदि आप की उम्र 21 से 40 साल की है तो आप आवेदन करने के लिए योग्य है।

Leave a Reply