You are currently viewing [5+] UPPCL Assistant Accountant Previous Year Paper 2022

[5+] UPPCL Assistant Accountant Previous Year Paper 2022

यदि आप अपने यूपीपीसीएल परीक्षा की तैयारी को दूसरे से बेहतरीन और जबरदस्त बनाना चाहते हैं। तो आप यहां से UPPCL Assistant Accountant Previous Year Paper 2022 को FREE में बिना अपनी कोई पर्सनल जानकारी दिए डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Assistant Accountant Previous Year Paper के साथ हम आपको इसके सभी subjects के sample question paper और model papers भी प्रदान कर रहे हैं। जिसके प्रश्न Hindi और English दोनों ही भाषाओं में लिखे होंगे। तो बिना किसी वक़्त जाया किये इसकी तैयारी में लग जाइये क्योंकि UP Assistant Accountant 2022 की वैकेंसी में कुल मिलाकर 240 पद के लिए ही भर्ती निकाली है।

तो लेख शुरू करने से पहले मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि यहां पर आपको previous year question paper के अलावा UPPCL Assistant Accountant 2022 की भर्ती के उन सवालों के बारे में पता चलेगा जो हर विद्यार्थी को exam देने से पहले पता होनी चाहिए। तो चलिए इन सभी बातों को जानने के लिए लेख को पूरा पड़ते हैं और अंतिम में इसके FAQ पर भी एक नजर डालते हैं।

Government Vacancy in June 2023

UPPCL Assistant Accountant Exam Pattern

Computer Exam Pattern

Exam Type NO. of Ques.No. of Marks Passing Marks
Computer Knowledge –
O level Quest. Asked
505020


1) यहां एक समान प्रकार का टेस्ट होगा जिसमें आप से O level से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे।

2) इसमें कुल मिलाकर 50 प्रश्न आएंगे जिसमें आपको सिर्फ पास होगा और पास होने के लिए आपको 20 अंक लाने होंगे। लेकिन इसमें गलत जवाब के नंबर भी काटे जायेंगे।

3) इसमें पास होने पर ही आपको इसके दूसरे चरण की परीक्षा में बैठने को मिलेगा।

UPPCL Written Exam की तैयारी कैसे करे ?

CBT Exam Pattern

Exam Type NO. of Ques. No. of Marks
General English & Hindi

Arithmetic

Accountancy , Auditing & Income Tax


150

150
TOTAL150150

1) पहले चरण में दी गए कंप्यूटर की परीक्षा के नंबर इसमें नहीं जोड़े जाएंगे।

2) इसमें भी प्रश्न गलत होने पर 1/4 नंबर काटे जाएंगे।

3) इसका एग्जाम पेपर दोनों Hindi और English भाषा में आएगा।

UPPCL Assistant Accountant 2022 Syllabus

अभी हमने ऊपर UP Assistant Accountant के आने वाले exam pattern के बारे में आप लोग को बताया है। और इसी के साथ आप चलिए UPPCL Assistant Accountant 2022 के Exam Syllabusको भी अच्छी तरह समझ लेते हैं। क्योंकि जब सिलेबस के बारे में पता होगा तभ जाकर हम उसको अच्छी तरह पढ़ के एग्जाम निकाल पाएंगे। और आपको समझने में कोई परेशानी ना हो इसलिए हम सभी subject के अलग – अलग syllabus को नीचे दर्शाएंगे। 

Computer Syllabus

MS Power PointMS Word
MS ExcelComputer Software
Hardware SoftwareInternet Usage
Operation SystemShort – Cut Keys

Arithmetic Syllabus

Bar & Pie ChartWhole Number
Time and RatioInterest
AveragesP/L (Profit & Loss)
Number SystemFrequency
Ratio , ProportionDiscount
PercentageTime and Work
MensurationGraphs and Tables
StatesFractions and Decimals
Arithmetical FundamentalsClassification

UPPCL Auditing & Income Tax Syllabus

Vouching & VerificationObjects of Audit
Income Tax (Provision pertaining to income from salary & Provision related to chapter IV of income tax ACT – 1961)Provision relating to TDS and forms to be filed with Income Tax Department
Rights , Duties & Liabilities of Auditors

UPPCL Accountancy Syllabus

Double Accounts System Bills of Exchange
Rectification of Errors Balance Sheet Formats and Classification
Branch and Departmental AccountsCapital & Revenue
Self Balancing Ledger & Sectional BalancingReceipt & Payments
Bank Reconciliation StatementIncome & Expenditure Accounts
Trading , Profit/Loss Accounts & Balance SheetDepreciation , Reserve & Provisions
uppcl assistant accountant syllabus 2023

Download UPPCL Assistant Accountant Previous Year Paper

अपने सभी छात्रों के लिए हम यहां पर Assistant Accountant Previous Year Paper को फ्री में पीडीएफ के रूप में उपलब्ध करा रहे हैं। जो कि दोनों ही Hindi और English भाषाओं में होंगे। इसी के साथ हमने कुछ Sample Paper , Practice Paper भी होंगे। हम बस इतना चाहते हैं कि हमारे सभी विद्यार्थी अपने मां – बाप का नाम रोशन करें।

घर बैठे यूपीपीसीएल की तैयारी कैसे करे ?

UPPCL Assistant Accountant
Question Papers
DOWNLOAD
[Hindi & English]
ComputerPDF
General Hindi 01
General Hindi 02
PDF
PDF
General EnglishPDF
AccountancyPDF
Auditing & Income TaxPDF
Arithmetic 01
Arithmetic 02
PDF
PDF
UPPCL Assistant Accountant
Admit Card 2023
Click Here

Assistant Accountant की Salary कितनी होगी ?

इसका जवाब हर एक विद्यार्थीजानना चाहता है क्योंकि इसी की वजह से वह खुद को और ज्यादा motivate कर पाता है।

तो चलिए अब इसके वेतन की असली कहानी के बारे में जान लेते हैं कि joining होने के पहले महीने से हमें कितनी salary मिलेगी। और इसका pay scale कितने तक का होगा।

Level 5 के 
7th CPC अनुसार 
Pay Scale
Rs. 29,800 – 94,300/m
सभी Allowances मिला के Total Salary
Rs. 41,000 – 46,000/m
सभी Taxes को हटा के 
Rs. 37,500 – 42,500/m

FAQ 

प्रशन 1) हमें UPPCL Assistant Accountant 2022 के Previous Paper डाउनलोड करने में कोई दिक्कत तो नहीं आएगी ?
उत्तर 1) जी नहीं , आप क्वेश्चन पेपर को आराम से फ्री में डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रशन 2) इसका एग्जाम सेंटर कहां पर पड़ेगा ?
उत्तर 2) एग्जाम सेंटर चारों में लखनऊ , आगरा , वाराणसी , मेरठ लेकिन अगर आवेदकों की संख्या ज्यादा नहीं तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।

प्रशन 3) इसकी परीक्षा कब होगी ?
उत्तर 3)
 इसकी परीक्षा दिसंबर 2022 से चालू कर दी जाएगी।

प्रशन 4) क्या इसके लिए कुछ चाहिए होगा ?
उत्तर 4)
 जी नहीं आप इसको बिना बैठ कर भी दे सकते क्योंकि इसमें पेट की कोई आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है।

This Post Has 2 Comments

  1. Nitya

    How will I know about the new exam date of UPPCL AA 2021 ?

    1. hindiaudience

      Mam Don’t Worry about that. Join us on Telegram at there we will give each and every updates whenever they come out.

Leave a Reply