You are currently viewing [9+PDF] UPPCL ARO Previous Year Question Paper in Hindi

[9+PDF] UPPCL ARO Previous Year Question Paper in Hindi

हम सभी जानते की UPPCL की परीक्षा जल्द ही होने वाली है। और परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है की उसकी अच्छे से तैयारी करना। इसीलिए आज हम अपने सभी विद्यार्थियों को UPPCL ARO previous question paper या फिर Sample Paper को उपलब्ध करने जा रहे है। जिसके सहारे सभी आवेदकों को अपने यूपीपीसीएल की परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहायता मिले।

हम जानते हैं हमारे बहुत से ऐसे विद्यार्थी है जो सरकारी नौकरी न मिल पाने की वजह से निराश हो चुके है। लेकिन उनके एक तरफ उनके परिवार की उम्मीदें हैं और दूसरी तरफ उनका खुद का भविष्य। तो ऐसे में हिम्मत न हारे बल्कि इन UPPCL ARO Assistant Review Officer के previous paper या फिर Practice Paper को हल करके खुद को और motivate करें।

इसी नई उमंग के साथ आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कि इस आर्टिकल में आप लोगों को क्या-क्या जानने को मिलेगा। तो यहां पर UPPCL Assistant Review Officer भर्ती से related सभी information के बारे में सम्पूर्ण रूप से बताया जायेगा। जैसे कि – salary , syllabus etc.  इसी के साथ अगर आप इसमें मांगी गयी qualification , इसके examination center कहां जायेंगे , वैकेंसी कितनी होगी आदि। इन सभी details के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप UPPCL ARO भर्ती की सभी जानकारी पर click करके पड़ सकते हैं।

तो चलिए previous year paper को डाउनलोड करते हैं और देखते हैं कि इस साल की भर्ती में यूपीपीसीएल ए आर ओ मैं किस प्रकार और किस type के question पूछे जा सकते हैं।

UPPCL ARO Question Paper Exam Pattern 2022

Subject List Ques.Marks
General Study
(सामान्य अध्ययन)
2020
Logical Knowledge
(तार्किक ज्ञान)
4040
General Hindi
(सामान्य हिंदी)
7070
General English
(सामान्य अंग्रेजी)
7070
Grand Total200200

1) Written CBT

इसके अंतर्गत होने वाली CBT Online Exam को दो भागो में विभाजित कर दिया गया है। 

a) First Part (Computer Based Questions) –

  • पहले भाग में आपसे कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें आपको टोटल 50 प्रश्न देखने को मिलेंगे।
  • यह सभी प्रश्न 50 मार्क्स के होंगे जिसमें से आपको केवल 20 अंक हासिल करने होंगे। लेकिन इसमें 1/4 अंक की negative marking भी रखी जाएगी।
  • इसमें लाये गए अंको को कही जोड़ा नहीं जायेगा , बल्कि इसमें पास होने के बाद ही आगे की अनुमति दी जाएगी। 
Subject List Ques. MarksRequired Marks
Computer knowledge505020 only

b) Second Part –

  • इसमें आपसे आपके syllabus के हिसाब से प्रश्न पूछे जाएंगे और एक प्रश्न गलत होने पर 1/4 अंक काट जायेगा। 

2) Hindi Typing –

  • जिन कैंडिडेट CBT की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे उसी के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी और उसके बाद ही उन्हें तीसरे भाग , मतलब हिंदी टाइपिंग के लिए बुलाया जाएगा।
  • इसमें आप से कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग कराया जयेगा। जिसके लिए आपको केवल ५ मिनट का समय दिया जाएगा और उसी समय के अंदर आपको 30WPM लिखने होंगे।

पेपर से पहले इसके सिलेबस को भी देखे 

UPPCL Assistant Review Officer Syllabus

UPPCL ARO CUT-OFF कितनी होगी 

General (144 to 152)SC (125 to 132)
OBC (135 to 142)ST (120 to 130)

Download UPPCL ARO Previous Year Question Paper

यहां पर आपको कुछ क्वेश्चन पेपर उपलब्ध करवाए जाएंगे , जिसमें कुछ पिछले साल के क्वेश्चन पेपर hindi और english भाषा में मौजूद होंगे। यह प्रश्न पत्र सिर्फ आपकी सहायता के लिए है जिससे आपको एक अंदाजा लग सके कि आने वाली परीक्षा में किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं। इसलिए आप भी इन सभी को डाउनलोड करके एक बार नजर जरूर मारे।

UPPCL ARO Previous Papers – Part 1 PDF
UPPCL ARO Previous Papers – Part 2 PDF
UPPCL ARO Computer PDF
UPPCL ARO General HindiPDF
UPPCL ARO General EnglishPDF
UPPCL ARO General LogicalPDF
Download UPPCL Various Post Paper
UPPCL Camp Assistant Previous Solved Paper
UPPCL Assistant Accountant Previous Year Paper

UPPCL ARO Best Book

अगर बात करें कि यूपीपीसीएल परीक्षा के लिए कौन सी बुक अच्छी रहेगी , या फिर किस बुक से हम तैयारी करें। तो उसके लिए आप uppcl aro के question paper लगाने के लिए नीचे बताई हुई बुक buy कर सकते हैं।

1) UPPCL Assistant Review Officer – by K. Naye Prakashan (Solved Paper)

FAQ –

प्रशन 1) क्या हम यहां से फ्री में previous question paper डाउनलोड कर सकते हैं ?
उत्तर 1)
 जी हां आप यहां से बिल्कुल फ्री में question paper डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए आपसे कोई जानकारी नहीं मांगी जाएगी।

प्रशन 2) UPPCL ARO admit card कब तक आएगा ?
उत्तर 2)
 जैसा कि आप जानते हैं की इसकी परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में करवा दी जाएगी। तो इसक एडमिट कार्ड आपको परीक्षा से एक हफ्ता पहले ईमेल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Leave a Reply