You are currently viewing UPPCL ARO Exam Syllabus 2021 in Hindi

UPPCL ARO Exam Syllabus 2021 in Hindi

UPPCL ARO Exam Syllabus – आप सभी ने यूपीपीसीएल के बारे में सुना होगा जिसको उत्तर प्रदेश के पावर लिमिटेड कॉर्पोरेशन कहा जाता है। तो आज हम उसी में निकली यूपीपीसीएल ए आर ओ ऑनलाइन भर्ती के बारे में बात करेंगे। और इसी के साथ यूपीपीसीएल ए आर ओ। का एग्जाम सिलेबस भी देखेंगे।

अब साडी बातों को यही छोड़ के ARO भर्ती के बारे में देखते है। और इसके अलावा यदि आप UPPCL ARO syllabus लेना चाहते तो आप इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़े। क्योंकि सिलेबस के साथ-साथ हमने इसके exam pattern के बारे में भी बताया है। 

ARO Examination Important Dates

Form Filling Starting Date7th October 2021
Form Filling Ending Date27th October 2021
Last Date of Fees Submission27th October 2021
Admit Card Releasing DateBefore Exam Held
Examination DateDecember 2021

UPPCL Assistant Review Officer की Fees कितनी है 

1) यहां एक बात मैं आपको बता देना चाहता हूं कि candidate के द्वारा आवेदन फीस भर जाने पर उसे किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

2) आपको फीस जमा करने के लिए कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग इत्यादि।

For General , OBC , EWS Students – Rs. 1180/-

For SC , ST Students – Rs. 826/-

यूपीपीसीएल ए.आर.ओ की आयु सीमा

यूपीपीसीएल ए.आर.ओ भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए उसको नीचे दर्शाया गया है। 

Maximum Age Required
21 Years Old
Minimum Age Required
27 Years Old

1) अगर आपकी आयु 1/7/2021 को 21 बर्ष की हो गयी है तो आप इसमें apply कर पाएंगे।
2) यदि आपकी आयु 1/7/2021 को 40 वर्ष से अधिक हो चुकी है। तो आपको आवेदन देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

यूपीपीसीएल ए.आर.ओ के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए 

1) यदि यूपीपीसीएल के ARO के फॉर्म में अप्लाई करना चाहते तो आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

2) अगर किसी ने Bcom , BBA , Btech , Bsc आदि किया हुआ है तो वो लोग भी इसका फॉर्म भर सकते है।  
इसके अलावा अंतिम में कंप्यूटर पर 30 words per minute की speed मांगी गई है।

Documents ( फॉर्म भरने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी )

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आपका मोबाइल नंबर
  • यहां पर आपको अपनी फोटो भी अपलोड करनी होगी
  • अपना प्रमाण पत्र

UPPCL Assistant Review Officer (ARO) Exam Syllabus 2021

UPPCL ARO English Syllabus List

AntonymsVocabulary
Phrases and Idioms Shuffle the Sentence
One word Substitution Spelling Correction
Active & Passive Convert the Sentences
Error Recognize form SentencePreposition
Complete the Blanks Eng. Grammar
Verbs , Tense , Comprehension Cloze

UPPCL ARO Logical Syllabus List

Coding & Decoding bothClassification
SyllogsMatrix & Arithmetical
Blood RelationshipTime/Work/Dist.
Analogies QuestionP/L , Discount & Partnership
Prob. Solving Observations
No. SeriesVisualization Reasoning
ConceptsPercentage/Average/Roots

UPPCL ARO General studies Syllabus List

Indian History & PolityIndian Economy Problems
Current Affair of both Nation & International Sport Personality , Awards
Included Our Indian CultureEnvironmental Issues
Geography , RiversFamous Personality
Cultural Foods , Dance etcCurrent Events held

UPPCL ARO Hindi Syllabus List

किसी वाक्य का सुधार करनामुहावरे और वाक्यांश
विलोम या पर्यवाची शब्दअशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
बहुवचनरचना एवं रचयिता
क्रिया से भाववाचक संज्ञा में बादलनालोकोक्तियाँ
अनेक शब्दों के लिए एक शब्दक्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

UPPCL 2021 ARO की Selection Process क्या होगी 

इस बार की UPPCL exam की बात की जाए तो इसमें Selection Process कुछ इस प्रकार है कि , यहां पर आपको 2 Exam देखने को मिलेंगे जो कि –

1) Written CBT
2) Hindi Typing

UPPCL का Exam Centre कहा जायेगा 

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि यह यूपीपीसीएल की जॉब है जिसका मतलब आपका सेंटर उत्तर प्रदेश में ही जाएगा।
अगर कोई Candidate किसी और state से हैं , जैसे कि – मध्य प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान तो भी उसको परीक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश ही आना पड़ेगा।

UPPCL ARO में कितनी Salary मिलेगी 

अगर हम इसकी सैलरी की बात करें तो जब आपकी joining हो जाएगी। तो उसके पहले महीने से आपकी salary लगभग 45000 तक दी जाएगी। इसी में आपके सभी प्रकार के allowances भी जोड़ दिए जायेंगे। इसके अलावा अगर आप इस पोस्ट पर काम करते रहे तो धीरे-धीरे आपका प्रमोशन हो जाएगा और आपकी सैलरी 80,000  तक जा सकती है।

यह से यूपीपीसीएल पेपर डाउनलोड करे 

Download UPPCL ARO Question Paper 2021

UPPCL Camp Assistant Solved Previous Paper

Accountant Assistant Solved Paper PDF

FAQ –

प्रशन 1) क्या यूपीपीसीएल ARO 2021 की परीक्षा के लिए 12th pass-out छात्र अप्लाई कर सकते हैं ?
उत्तर 1) 
जी नहीं , अगर आपका graduation नहीं हुआ है , तो आप apply नहीं कर सकते।

प्रशन 2) क्या यूपीपीसीएल ARO एग्जाम देने के लिए PET का क्लियर होना आवश्यक है ?
उत्तर 2) नहीं अगर आपने पेट की परीक्षा नहीं दिए है , तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।

प्रशन 3) इसकी दोनों परीक्षा 1 दिन ही ली जाएगी ?
उत्तर 3) जी हां , इसमें दिए गए written exam को दो भागों में divide कर दिया गया है। जिसका पेपर 1 दिन में ही लिया जा सकता है।

प्रशन 4) यूपीपीसीएल ARO की ऑनलाइन CBT परीक्षा कब होगी ?
उत्तर 4)
परीक्षा दिसंबर के पहले महीने में देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply