You are currently viewing [Download] UPPCL AE Previous Year Solved Paper PDF in Hindi

[Download] UPPCL AE Previous Year Solved Paper PDF in Hindi

यहां से आप मुफ्त में UPPCL Assistant Engineer (AE) Previous Year Paper PDF को download कर पाएंगे। जिसकी परीक्षा 2022 अप्रैल में होने जा रही है। तो ऐसे में इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है। इसलिए नहीं क्योंकि आपको यहां पर केवल पेपर ही मिलेंगे बल्कि assistant engineering संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त होगी। 

UPPCL AE Previous Year Question Paper की PDF Files के अलावा कैसे इस भर्ती के अंदर आपका सिलेक्शन होगा , उसके बाद क्या सैलरी रहेगी , और कम समय में तैयारी कैसे करे। इन सब के बारे में भी यहां पर बताएंगे और यदि इस के सिलेबस की तलाश है तो हमारे टेलीग्राम से उसकी पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिएगा। 

UPPCL Assistant Engineering Qualification 

1) Electrical Eng. Category –

इलेक्ट्रिकल या फिर पावर इंजीनियरिंग में आपके पास डिग्री होनी चाहिए। 

2) Electronics & Tele-communication Engg. Category –

इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन की डिग्री हो। 

3) Computer Science Engg. Category –

यदि कंप्यूटर की डिग्री प्राप्त की हो या फिर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की हो। 

Online Exam Form Fees कितनी है ?

यूपी असिस्टेंट इंजीनियरिंग 2022 के एग्जाम के लिए फॉर्म की फीस नॉन रिफंडेबल होती है। यानी अगर जमा हो गई तो उसके बाद आप एग्जाम दे या ना दे लेकिन वह फीस वापस आपको नहीं मिलेगी। 

  • General/OBC – 1180/-+ GST 
  • SC/ST – 826/-+ GST 
  • PH – 12/-+ GST 

किस माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं ?

जिन्हें ऑनलाइन फीस जमा करने में अनिश्चित लगे तो उसकी सहायता ले सकते हैं। ऑनलाइन के लिए डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग इसमें से किसी का भी प्रयोग कर ले। 

लेकिन कुछ विद्यार्थियों के पास ऐसी सुविधाएं नहीं होती है तो वह ऑफलाइन सीधा एसबीआई कि किसी भी ब्रांच में जाकर चालान की मदद से पेमेंट कर सकते हैं। 

UPPCL AE Selection Process in 2022

केवल मात्र 2 steps को फॉलो करके आप सीधा Assistant Engineer के पद के लिए सेलेक्ट कर लिए जायेंगे। जिसमें से पहले तो लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद सभी चुने गए बच्चे का एक PI लिया जाएगा। 

1) CBT Test

इसका एग्जाम कंप्यूटर सिस्टम पर ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा। जहां पर 200 क्वेश्चन का एक set आएगा जिसमें से पास होने के लिए 30% मार्क्स लाने तक की क्वेश्चन करने होंगे। 

2) Personal Interview

इस चरण में तभी पहुंचेंगे जब पहले चरण में सफल हो चुके होंगे। इंटरव्यू के लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा जहां पर जो भी इंटरव्यू लेंगे वो कुछ प्रश्न पूछेंगे। जो कि आप से ही संबंधित होंगे। इंटरव्यू के समय आपके हाव-भाव पर भी ज्यादा गौर दिया जाएगा इसलिए उसको भी थोड़ा ठीक रखें। 

UPPCL AE Question Paper Pattern 2022

1) यहां आवेदकों के लिए नॉन टेक्निकल और साथ में टेक्निकल दोनों के क्वेश्चन आएंगे जिनकी संख्या एक दूसरे से अलग होगी। 

2) कोई क्वेश्चन ना आता हो तो न करे क्युकी उसके गलत होने पर नंबर भी कटेंगे। 

3) एक दिन में दो shifts चलेंगी जिसको कंप्लीट करने के लिए 2 घंटे का वक्त भी मिलेगा। 

दूसरे चरण में प्रवेश करने के लिए आपको इसके अंदर 30% से ज्यादा लाने होंगे तभी जाकर आप पास माने जाएंगे। 

  • Technical – 75%
  • General Knowledge/Awareness – 10%
  • Reasoning/Aptitude – 10%
  • General Hindi – 5%

Training Period of AE 2022

जब आपका सिलेक्शन हो जाएगा तो उससे पहले सीधा जोइनिंग नहीं कराई जाएगी बल्कि एक training period रखा जाएगा जिसमें सभी कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें कैसे करना है उसके बारे में बताया जाएगा। साथ में कितने समय की ट्रेनिंग रहेगी आपको अपना वेतन मिलता रहेगा। 

UPPCL AE Pay Scale/Salary कितनी दी जाएगी

UPPCL AE बन जाने के बाद जो भी व्यक्ति इस पद का औदा संभालेगा और 7th pay commission के आधार पर वेतन दिया जाएगा। जिसकी value level 10 matrix से निकाली जाएगी जो कि minimum 59,500 per month के आसपास बैठेगी। जैसे काम करते-करते साल बढ़ती जाएंगे और आपको अनुभव मिलता जाएगा उसी आधार पर आपकी जो वेतन है उसको बढ़ा दिया जाएगा। 

UPPCL ARO Salary in Hand

UPPCL Assistant Engineer का Exam Center कहा जाएगा

जहां-जहां UPPCL Assistant Engineer CBT की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी उसमे सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य के शहर शामिल होंगे। अभी तक जैसा सामने आया कि इसमें से 12 शहरों के नाम को बता दिया गया है जिसकी list नीचे दे रखी है। अगर इनमें से आपके शहर का नाम नहीं आया है तो उसके आने की भी संभावना हो सकती है क्योंकि अगर ज्यादा मात्रा में आवेदन भरे गए तो शहर और एग्जाम सेंटर दोनों ही बढ़ा दिए जाएंगे। 

1) Agra

2) Aligarh

3) Allahabad

4) Noida

5) Kanpur

6) Bareilly

7) Varanasi

8) Meerut

9) Ghaziabad

10) Jhansi

11) Muzaffarnagar

12) Lucknow

more UP cities

Download UPPCL AE Previous Solved Question Paper PDF in Hindi

नीचे दिए गए सभी UPPCL AE Solved Question Paper Hindi or English PDF को download करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जान ले –

1) जितने भी नीचे लिंक दिए गए हैं उन पर क्लिक करके सभी question paper खुल जाएंगे जिन्हें सिर्फ एक क्लिक से आप अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।

2) यहां जितने भी पेपर हैं उनमें पिछले साल के पुराने पेपर के साथ कुछ Sample Papers और Practice Papers भी प्रदान कराए गए। 

3) ऐसी अगर और भी pdf चाहिए तो टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाइए वहां पर हम उन्हें भी upload कर देंगे। 

UPPCL AE – General Hindi Paper with AnswersClick Here
UPPCL AE – General Awareness Paper with AnswersClick Here
UPPCL AE Previous Paper with SolutionClick Here
UPPCL AE – Official Technical PaperTelegram
UPPCL Admit Card 2022DOWNLAOD
All UPPCL Previous Question Paper – with AnswerPDF’s
UPPCL Junior EngineerDownload
UPPCL Personnel OfficerDownload
UPPCL ARODownload
UPPCL Camp AssistantDownload
UPPCL Assistant AccountantDownload

यूपीपीसीएल पेपर की एक महीना में तैयारी कैसे करें ?

यहां पर हमने कुछ ऐसी बातें है जिनके बारे में आप सभी को विद्यार्थियों को जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि किसी भी परीक्षा की तैयारी कैसे करें वह आप बखूबी जानते हैं। लेकिन अगर समय की कमी हो और केवल कुछ महीने का ही वक्त बचा है तो ऐसे में कैसे तैयारी करो उसके बारे में नीचे बताया गया –

1) रोज की खबरों का पता होना जरूरी है क्योंकि उसी से आप का करंट अफेयर बनता है। 

2) जितने भी सब्जेक्ट या अपने तैयारी करिए उसके एक शॉर्ट नोट्स बनाएं। जो आखिरी समय में अधिवेशन के तौर पर काम आता है। 

3) रीजनिंग और मैथ जैसे क्वेश्चंस के लिए उनकी ट्रिक को समझें उनकी क्या फार्मूला है और क्या तरीका होता है उसके बारे में लिखें। 

4) बिना पुराने पेपर को लगाएं एग्जाम देने के बारे में सोचें भी नहीं क्योंकि पुराने पेपर की ही वजह से पता चलता है कि पेपर किस प्रकार के बन के आते हैं। 

5) जितना हो सके उतना mock दे। वही आपकी प्रश्न लगाने की स्पीड में कारगर साबित होगा। 

6) जो विष आपको कठिन लगते हैं उनके प्रश्न को पहले करने की सोची भी नहीं। 

FAQ‘s

प्रश्न 1) क्या दूसरे state के छात्र इसमें apply कर सकते है ?

उत्तर 1) जी हाँ, यदि कोई दूसरे state का है तो भी apply कर सकते है जिसके फीस general छात्र जितनी ही होगी। 

This Post Has One Comment

  1. Rohit Taak

    Great Content sir. Thank you for sharing this article.

Leave a Reply