You are currently viewing UPPCL Admit Card / Result Kaise Download Kare 2023

UPPCL Admit Card / Result Kaise Download Kare 2023

UPPCL Admit Card Kaise Download Kare – नमस्कार दोस्तों यदि आपने UPPCL कि किसी भी भर्ती के लिए अप्लाई कर रखा है और आप उसका admit card डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि यहां पर हम आपको Uttar Pradesh Power Corporation Limited से संबंधित सभी पदों के लिए admit card कैसे download करें उसके बारे में बताएंगे।

इसी के साथ अगर आप में से कोई भी candidate अपना password भूल चुका है तो UPPCL Admit Card Forget Password कैसे करें उसके बारे में भी देखेंगे और साथ ही UPPCL Admit Card Change Password कैसे किया जाएगा उसको भी steps में समझाएंगे।

इसके अलावा बहुत से candidates को यदि समस्या रहती है कि उन्हें अपना password नहीं मिल पाता है तो यहां पर हम आपको इसके बारे में भी बताएंगे क्यों पासवर्ड कैसे मिलेगा।

तो चलिए दोस्तों , बड़ी सरल भाषा में जानते हैं कि uppcl admit card kaise download kare और कहां से डाउनलोड करें . साथी अगर आपके कोई प्रश्न है तो उसके बारे में भी बात करेंगे।

UPPCL Admit Card Password कहा से मिलेगा ?

जब आप यूपीपीसीएल का फॉर्म भरते हैं तो उस समय रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक फॉर्म आता है। जिसमें आप अपनी details डाल कर एक पासवर्ड बनाते हैं। जो आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय काम आता है।

UPPCL Admit Card Password Change Kaise Kare

यदि आप uppcl का password बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको candidates login वाले पेज पर जाना होगा। जहां पर आप को change password का option नजर आएगा। 

अब जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खोलकर आएगा। जिसमें आपसे आपका Application Number , Old password , New Password डालकर confirm करना होगा। 

Download All UPPCL (ARO , JE , AA) Solved Question Papers

All UPPCL Exam
Previous Question Paper
DOWNLOAD
UPPCL Executive AssistantClick here
UPPCL Computer AssistantClick here
UPPCL Camp AssistantClick here
UPPCL Junior EngineerClick here
UPPCL Assistant EngineerClick Here
UPPCL Technician Click Here
UPPCL Personnel OfficerClick Here
UPPCL AROClick Here
UPPCL Assistant AccountantClick Here

UPPCL JE/AE/ARO/AA Admit Card Kaise Download Kare

1) सबसे पहले आपको uppcl की official website पर जाना होगा जहां पर जाकर आपको उसकी होम स्क्रीन पर download/view का option नजर आएगा।

2) जैसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने और जिस तरह एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।

3) अभी यहां आप देख सकते हैं कि छात्र को login करने के लिए यहां पर उसकी दो चीजें मांगी गई है। तो यहां पर छात्र को अपनी user id और password डालकर login पर क्लिक करना होगा। 

4) अब जैसे आप login पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपकी सभी details लिखी होंगी। जैसे कि आपका application number , आपका नाम आपके पिता का नाम , आपके आधार कार्ड का नंबर और आदि। 

5) अब यहां पर आप जैसे ऊपर देखेंगे तो आपको एडमिट कार्ड का एक ऑप्शन नजर आएगा। तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। 

6) एडमिट कार्ड पर क्लिक करने के बाद अब आप इसकी पी.डी.एफ को अपने फोन में save कर सकते हैं। 

UPPCL Assistant Accountant
(08/06/2023) Admit Card
Download
UPPCL Assistant Officer –
(08/06/2023) Admit Card
Download

UPPCL Skill Test Kaise Download Kare

SKILL TEST 2023 (Admit Card) 11/04/22023Download
UPPCL Camp AssistantClick Here
UPPCL Computer AssistantClick Here
UPPCL Executive Assistant Click Here

Password भूल जाने पर क्या करे ?

अक्सर कई विद्यार्थियों के साथ होता है कि वह लोग एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उसका पासवर्ड भूल जाते हैं , या फिर उसको कहीं खो देते हैं तो ऐसे में विद्यार्थी क्या करें। 

तो यहां पर आप नया password कैसे generate करेंगे उसी के बारे में हमने नीचे विस्तार में हर एक स्टेप्स की सहायता से बताया है –

1) इसके लिए भी आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा।

2) उसके बाद uppcl की जिस भर्ती के लिए आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं उस पर जाकर क्लिक करें। 

3) अगर आप अपना पासवर्ड भूल चुके हैं तो यहां नीचे तीन ऑप्शन में से forget password पर क्लिक कर ले। 

4) जैसे ही आप forget password पर क्लिक करेंगे तो यहां पर candidate user ID मांगी जाएगी। तो उसको डालकर नीचे दिए गए captcha को fill करके get password पर click कर दें। 

5) जैसे इतना सब आप कर लेंगे तो आपके Gmail ID पर नया password आ जाएगा। 

एग्जाम सेंटर में क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा ?

  • आपको अपने एडमिट कार्ड की 1 फोटोकॉपी करा के ले जानी होगी। 
  • एडमिट कार्ड के साथ आपको अपनी पहचान पत्र के लिए अपना original aadhar card भी ले कर जाना होगा।आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

Note – एक जरूरी सूचना covid के चलते अब आपको एडमिट कार्ड के साथ एक Declaration का भी फॉर्म लेकर जाना होगा। या फॉर्म आपको एडमिट कार्ड की पीडीएफ में ही मिल जाएगा। तो उसकी फोटो कॉपी करा कर उसको फील करके अपने साथ लेकर जरूर जाएं। 

Final Words

दोस्तों यहां पर हमने आपको इससे एक ही लेकर जारी है बता दिया है कि आप UPPCL Admit Card को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। और अगर कभी उसके पासवर्ड को भूल गया फिर चेंज करना हो तो उसको कैसे कर पाएंगे। 

तो अभी हाल ही में UPPCL की गई भर्ती निकल कर सामने आई है तो उसके एडमिट कार्ड भी जल्द ही आने वाले हैं तो ऐसे में अगर आपको admit card download करने हो तो आप इसीलिए के सहायता से सभी यू.पी.पी.सी.एल की सभी भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। 

This Post Has One Comment

  1. Jyoti gupta

    Mera admit card nhi mil rqhabhai uppcl excutive assistant ka main pna result nhi dekh pa rahi hu koi tarika ho jisse roll no mil jaye

Leave a Reply