You are currently viewing 11+ UP Police Constable Previous Year Paper PDF in Hindi

11+ UP Police Constable Previous Year Paper PDF in Hindi

UP Police Constable Previous Year Paper in Hindi – दोस्तों अगर आप यूपी पुलिस में भर्ती लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि इस बार यूपी पुलिस 2022 में 5000 सिपाही पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। और ऐसे में अगर आप उसके प्रीवियस क्वेश्चन पेपर ढूंढने तो आप बिल्कुल सही जगह है।

क्योंकि यहां UP Police Constable Previous Year Paper ही नहीं मिलेंगे, बल्कि इसके अलावा हम आपको यह बताएंगे up police constable exam paper की तैयारी के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के लिए कौन सी बुक से हमें पढ़ना चाहिए। जो हमारे लिए बेहतर साबित हो। इसके अलावा पिछले साल जो up police exam paper हुए थे उसकी cut off कितनी बन कर आई थी उसको भी देखेंगे।

अब आर्टिकल शुरू करने से पहले हम आपको एक चीज बता देना चाहेंगे कि अगर आपको UP Police Exam के और पेपर पीडीऍफ़ चाहिए हो तो आप हमारे वेबसाइट के अलावा टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं। जहां पर हम UP Police Model Paper , UP Police Sample Paper pdf सब प्रदान करवा देंगे। जिससे कि आपको एक ही जगह सब कुछ मिल जाए और दूसरी जगह जा जाकर exam paper ढूंढने की आवश्यकता ना पड़े।

बाकी अगर आपको इस भर्ती से related कोई भी जानकारी चाहिए हो या फिर कुछ भी पूछना हो तो वह भी हमारे टेलीग्राम चैनल पर या नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। तो चलिए देखते कि कैसे हम यहाँ से UP Police Previous Question Paper को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में ले पाएंगे।

यूपी पुलिस 2022 की जानकारी

Latest UP Police VacancyConstable & Fireman
Form StartsFebruary 2022
Posts26,382
Paper LanguageBoth in Hindi and English
Required Qualification12th Only
Fees Charge400/-

UP Police Constable Education Qualification

1) इसकी योग्यता से पहले हमें बता देना चाहते हैं कि अगर आप महिलाएं हैं तो भी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे जिसका मतलब के दोनों ही महिलाएं और पुरुष भर्ती के लिए capable है।

2) अगर किसी भी छात्र ने 10+2 कर रखा है तो भी यूपी पुलिस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।

Last Year Cut Off कितनी गयी थी ?

पिछले साल में हुई UP Police परीक्षा की cut-off के जरिये आप सभी को एक idea लग जाएगा के आने वाली परीक्षा में cut-off कहा तक जा सकती है। और साथ ही आपको एग्जाम के लिए किस level तक तैयारी करनी पड़ सकती है।

UP Police Constable Previous Cut off (2018-19)

  • Gen. – 185.34
  • OBC – 172.32
  • SC – 145.39
  • ST – 114.19

Download UP Police Constable Previous Question Paper

हम सभी जानते हैं कि किसी भी सरकारी नौकरी को निकालने के लिए कितनी मेहनत और दिन – रात एक करना पड़ता है। यहाँ तक अपनी आदतों को छोड़ना पड़ता है , बाहर निकलना बंद कर देना पड़ता है। इसके अलावा तो कभी – कभी हमें अपने सपनों को भी भूलना पढता है सिर्फ एक सरकारी नौकरी को पाने के लिए। 

इसलिए hinidaudience.com आज यहां पर up police constable paper देकर हम अपने सभी विद्यार्थियों की मदद करना चाहते है। जिसे की बच्चे सिर्फ पढाई में ही मन लगा के रखे। 

तो यहां UP Police Old Exam Paper को download करने के लिए आपको केवल नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके फोन में solved paper pdf अपने आप save हो जाएगी। 

All PapersDownload
UP Police Constable Previous PaperPDF Link
UP Police Constable Old PaperPDF Link
UP Police Constable Previous Year PapersPDF Link
More Previous Paper PDF Files – FREEJoin Telegram
t.me/hindiaudience
Practice Paper SetsDownload
Up Police Constable Practice Set 01PDF Link
Up Police Constable Practice Set 02PDF Link
Up Police Practice Set 03PDF Link
Up Police Practice Set 04PDF Link

यदि आपको उत्तर प्रदेश के प्रिय और भी ज्यादा previous papers चाहिए हैं तो आप हमारे telegram channel को join कर लीजिए। क्योंकि इसके बाद हम अपने टेलीग्राम चैनल पर बाकी पीडीएफ को शेयर कर देंगे। 

UP Police Constable Exam के लिए Important Books – 

  • Hindi (सामान्य हिंदी) के लिए Lucent’s की Sanjiv Kumar जी की बुक से पढ़ सकते है। 
  • General Knowledge के लिए आप Arihant की सहिता ले सकते है। 
  • Numerical Ability के प्रश्न को लगाने के लिए S Chand की किताब ले सकते है। 
  • General Intelligence, Mental Ability वाले सवालो के लिए आप Ramesh Publishing House की बुक से पढ़ सकते है।

 इसके अलावा यदि आपके पास कोई और बुक है तो आप उससे भी अपनी तैयारी जारी रख सकते है। बस सभी concepts clear होने चाहिए। 

DOWNLOAD MORE FREE PDF
FCI Watchman Previous Question Papers
Assam Rifles Exam Previous Paper PDF
FSSAI All Post Previous Exam Paper PDF

UP Police Exam Paper ki taiyari kaise kare

यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे , कुछ ऐसी सीक्रेट बताएंगे जिसकी मदद से आप आने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए अच्छे से तैयारी कर लेंगे।  

जिससे कि आप दुसरो candidates के मुकाबले ज्यादा बेहतर पेपर कर पाए और आपके सेलेक्ट होने के chances भी भर जाएं।

1) पेपर की तैयारी करने से पहले आप उसके सिलेबस को देखें उसमें दिए गए हर एक टॉपिक को ध्यान से समझें और कोशिश करे की जो टॉपिक अच्छी तरह से तैयार नहीं है उसपे ज्यादा मेहनत दे।

2) एक बार में एक subject को उठाएं , उसको अच्छे से पढ़े , उसमें दिए गए प्रश्नों को लगाएं और जो भी लगे कि यह important है उसको लिख ले। 

3) प्रश्नों को करने की सभी shortcut tricks को एक कॉपी में अलग से note करते जाएं।

4) रोज़ न्यूज़ पेपर पड़े जिससे कि रोज की खबरों का ज्ञान आपको मिलता रहे।

5) ऑफलाइन के साथ – साथ ऑनलाइन वीडियो देख कर भी तैयारी करते रहे।

6) जितना ज्यादा हो सके उतने उत्तर प्रदेश का करंट अफेयर्स और खबरों के बारे में सामान्य ज्ञान इकट्ठा करें।

7) UP Police में होने वाली PET परीक्षा के लिए शारीरिक क्षमता को भड़ाये और रोज सुबह उठकर दौड़ लगाएं.

8) हमेशा कोशिश करें के पहले chapter को समझे उसके बाद MCQ लगाएं जिससे कि आप आसानी से सभी प्रश्नों को समझ पाएंगे।

9) अपनी किताबों और नोट से पढ़ने के साथ – साथ इसके प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को भी डाउनलोड करके हल करना सुरु करदे।

FAQ 

प्रश्न 1) ऊपर दिए गए पेपर कौन सी भाषा में उपलब्ध है ?
उत्तर 1) 
ऊपर सभी पेपर पीडीऍफ़ आपको Hindi और English दोनों भाषाओं में मिलेगी। जिससे कि दोनों ही माध्यम के बच्चे उन्हें अच्छी तरह समझ सके। 

प्रश्न 2) उत्तर प्रदेश कांस्टेबल को जो परीक्षा होती है उसमें लगभग कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ?
उत्तर 2)
 पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम में 150 प्रश्न आएंगे जो के 300 मार्क्स के होंगे। 

प्रश्न 3) तैयारी के लिए कौन सी बुक उसे पढ़ना बेहतर रहेगा ?
उत्तर 3) ऊपर हर एक विषय के बुक के बारे में बता दिया गया है तो आपको जो बेहतर लगे उससे पढ़ सकते हैं। और यदि आपके पास पहले से ही कोई और बुक हैतो आप उससे भी तैयारी कर सकते हैं। 

Leave a Reply