You are currently viewing [11+ PDF] UKPSC JE Previous Year Question Paper

[11+ PDF] UKPSC JE Previous Year Question Paper

यदि आप जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए फॉर्म apply करते रहते तो आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका क्योंकि UKPSC Junior Engineer की परीक्षाएं में हर बार ज्यादा से ज्यादा पोस्ट निकल कर सामने आती है। तो ऐसे में अगर आप Uttarakhand JE Previous Year Question Paper की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। 

क्योंकि यहां पर हम आपको UKPSC JE के Previous Year Question Paper देंगे। जो कि civil , mechanical , electrical , agriculture trade वाले सभी विद्यार्थियों के लिए होंगे। इतना ही नहीं बल्कि हम आपको यह भी बताएंगे कि तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होता है। और जिन विद्यार्थियों को इस की किताबों के बारे में जानना है तो उसके बारे में भी discuss करेंगे। 

UKPSC JE Exam Qualification

1) Rural Works Department – JE (Electrical , Civil , Mechanical)

इस पद के लिए अलग-अलग trade का diploma मांगा गया। 

2) Irrigation Department – JE (Mechanical)

इसके लिए भी आपका डिप्लोमा होना जरूरी है। 

3) Minor Irrigation Dept. – JE (Mechanical , Agriculture)

या तो आपके पास नेशनल सर्टिफिकेट होना चाहिए मैकेनिकल या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में जो कि All India Council for Technical Education द्वारा प्रदान किया गया हो। 

इसके अलावा 3 साल का मैकेनिकल या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग से डिप्लोमा का कोर्स किया हो। 

4) Panchayat Raj Department – JE (Civil)

भारत के किसी भी institute से सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। 

OR 

डिप्लोमा आपने इनमें से किसी इंस्टिट्यूशन से करा हो – 

1) उड़ीसा इंजीनियरिंग कॉलेज4) अलीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज
2) पुणे इंजीनियरिंग कॉलेज5) रुड़की इंस्टिट्यूशन
3) हेविट इंजीनियरिंग लखनऊ6) सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ

5) Drinking Water & Sanitation Department – JE (Civil)

इसमें भी 3 साल का डिप्लोमा हो 

6) PWD – JE (Electrical , Civil , Technical , Mechanical) 

जो trade के लिए याद है उनके हिसाब से छात्र का डिप्लोमा होना चाहिए। 

7) Agriculture Department – JE 

इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार ने अगर किसी भी ट्रेड से डिप्लोमा कर रखा है तो वह इसमें फॉर्म भर सकता है। 

UKPSC Junior Engineer Exam Paper Pattern

Paper – 1

जो पहला पेपर होगा उसके अंदर general hindi और general english के 100 प्रश्न आएंगे। और 2 घंटे का समय मिलेगा। 

Paper – 2

यहां पर जो उम्मीदवार सिविल , मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , एग्रीकल्चर इनमें से किसी भी trade से हैं तो उनके सामने 180 प्रश्न होंगे और सभी 2 marks के होंगे। जिसको करने के लिए केवल 3 घंटे का ही वक़्त दिया जाएगा। 

UKPSC Junior Engineer (JE) Previous Question Paper in Hindi

UKPSC JE exam की तैयारी के लिए आप अपनी किताबें तो पढ़ ही रहे होंगे , और साथ ही ऑनलाइन वीडियो के जरिए पढ़ रहे होंगे। लेकिन इन सबके अलावा अगर आप UKPSC के Old Question Paper को हल कर लेते हैं तो आपकी तैयारी और अच्छे से हो सकती है। क्योंकि paper न मिल पाने पर हम इसके ऊपर ध्यान ही नहीं देते और इसी चक्कर में जो विद्यार्थियों तुझे पहली बार परीक्षा दे रहे हो तो उनको पता ही नहीं चलता कि पेपर किस पैटर्न पर बनकर आता है। 

UKPSC Mechanical JE PapersFiles
Paper – 01PDF
Paper – 02PDF
UKPSC Electrical JE Papers Files
Paper – 01PDF
Paper – 02PDF
UKPSC Civil JE Papers Files
Paper – 01PDF
Paper – 02PDF
UKPSC Agriculture JE Papers Files
Paper – 01PDF
Paper – 02PDF

प्रीवियस ईयर पेपर लगाने का महत्व –

  • पेपर लगाने से यह पता चलता है कि जो हमने पढ़ा है उसमें से किस topic से related कैसे क्वेश्चन आते हैं। 
  • पिछले साल के पेपर को हल करने से छात्रों की प्रश्न हल करने की speed भी बढ़ जाती है। 
  • अगर आप अपनी पढ़ाई के अलावा पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करेंगे तो आपको समझ में आएगा कि परीक्षा में किस भाग से ज्यादा प्रश्न बन के आते हैं। 

UKPSC JE Exam की तैयारी कैसे करें ?

  • किसी भी इम्तिहान को देने से पहले उसका syllabus अच्छी तरह पता होना चाहिए इसलिए सबसे पहले उसके syllabus को download करके अच्छे से समझ ले। 
  • आप तैयारी के लिए किसी भी online video का सहारा ले सकते हैं। 
  • रोज़ पढ़ने के लिए एक समय निश्चित करले जिससे रोज़ पढ़ने की एक आदत बन जाये। 
  • सुबह उठ के newspaper पढ़े जिससे की आपको सभी ताज़ा खबरे मिल सके।  

ALSO READ –

UP Police Constable 2022 BhartiClick Here
Upcoming Lekhpal 2022 Vacancy Click Here
UPPCL Admit Card Download Click Here

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि आपको UKPSC JE Previous Year Paper PDF मिल गए होंगे। तो ऐसे में बस हम आपसे एक ही आशा करते हैं कि आप इनको जरूर हल करें और साथ ही अपने दोस्तों में शेयर करें जिनसे कि उनको भी सभी exam के पिछले साल के पेपर देखने को मिल सके। 

Leave a Reply