Station Master Kaise Bane – रेलवे में टीसी के अलावा एक ऐसा पद होता है जिसका काम TC के मुकाबले इतना थकाने वाला नहीं होता है। मैं बात कर रही हूं स्टेशन मास्टर की जो स्टेशन पर रहकर स्टेशन से संबंधित और अन्य कार्यों को निभाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि Station Master Kaise Bante Hai अगर नहीं तो उसी से संबंधित पूरी जानकारी और स्टेशन मास्टर बनने के लिए कौन सी परीक्षा दी जाती है उसके Previous Year Papers उपलब्ध कराने वाले हैं।
अगर आपका यह प्रश्न है कि 12th के बाद स्टेशन मास्टर कैसे बने तो यहां मैं बता दूं कि 12th के बाद स्टेशन मास्टर नहीं बन सकते क्योंकि स्टेशन मास्टर के लिए क्वालिफिकेशन में ग्रेजुएशन करना जरूरी है। क्योंकि स्टेशन मास्टर की पोस्ट Group C की होती है जिसके लिए विद्यार्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी है।
RRB हर साल स्टेशन मास्टर की भर्ती लेकर आती है, जिसमें आवेदन करने के बाद दो परीक्षाएं देनी पड़ती है और अगर आपको नहीं मालूम के स्टेशन मास्टर के लिए सब्जेक्ट कौन से होते हैं। तो इसी आर्टिकल में नीचे स्टेशन मास्टर एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
For 12th & Graduation Upcoming Jobs in August 2023 | Check List |
Table of Contents
स्टेशन मास्टर बनने के लिए क्या करें ?
स्टेशन मास्टर बनने की पूरी प्रक्रिया अपने नीचे बता दिए लेकिन यहां पर मैं आपको वह बातें बताने वाला हूं की स्टेशन मास्टर कैसे बनते है। इसलिए इन बातों को बिल्कुल नजरअंदाज न करिएगा।
स्टेशन मास्टर की वैकेंसी का फॉर्म भरने के लिए आपकी आयु 20 से 30 वर्ष की होनी चाहिए। और साथ ही आप इंडियन सिटीजन भी हो।
विशन की मार्कशीट में 50% आए हो तभी फॉर्म भरने की योग्य कहलाएंगे।
यदि केवल 12th किया है तो स्टेशन मास्टर बनने का सपना छोड़ दें क्योंकि यह ग्रुप सी की भर्ती है जहां पर ग्रेजुएशन होना ही चाहिए।
स्टेशन मास्टर के लिए क्वालिफिकेशन
स्टेशन मास्टर की पोस्ट पर कौन apply कर सकते हैं –
हर उम्मीदवार का 12th pass होना चाहिए। 12th में कोई भी stream हो सकती है।
12th के बाद Graduation भी जरूर होना चाहिए इसके बिना आवेदन नहीं कर सकते। Graduation किसी भी subjects से कर सकते है।
थोड़ा बहुत कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। यदि कोई कंप्यूटर कोर्स किया है तो अच्छी बात है।
Station Master Selection Process
अगर किसी उम्मीदवार को स्टेशन मास्टर बनना है तो उसके लिए उसको 3 चरणों से गुजरना होगा –
Prelims
Mains
Medical
अच्छे से समझने के लिए मैंने नीचे स्टेशन मास्टर एग्जाम पैटर्न के बारे में बताया है। जिसमें आपको यह पता चल जाएगा कि स्टेशन मास्टर के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है और कितने नंबर का पेपर आता है।
Station Master Exam Pattern
Prelims Exam Pattern
स्टेशन मास्टर बनने के लिए पहली परीक्षा Prelims की रहेगी। जो ऑनलाइन सीबीटी के माध्यम से करवाई जाएगी।
इसकी परीक्षा केवल क्वालीफाई करने के लिए करवाई जाएगी।
जो General Candidates होंगे उन्हें 40%, OBC & SC Candidates को 30% और ST Candidates को 25% marks लाने होंगे क्वालीफाई करने के लिए।
इसमें 4 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे GK, General English, General Intelligence, Arithmetic Ability.
कोई क्वेश्चन की बात करें तो 100 क्वेश्चन होंगे।
Time – 90 min
Paper Language – Both Hindi & English
Mains Exam Pattern
पहली परीक्षा में कुल पाए हुए छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
इसमें छात्रों के सामने 120 प्रश्न आएंगे जो ऑनलाइन माध्यम देने होंगे।
Time – 90 min
Old Exam Paper Join Telegram | Click Here |
Psychological Test
पहले दो परीक्षाओं के बाद एक और परीक्षा होती जिससे साइकोलॉजी टेस्ट करते हैं या फिर 53 भी कह सकते हैं।
यहां पर हर उम्मीदवार की क्षमता को देखा जाता है जैसे कि –
इस केस में भी अच्छे मार्क्स लाना जरूरी है क्योंकि मेरिट बनते समय इसके मार्क्स भी जोड़े जाते हैं।
स्टेशन मास्टर कैसे बने ? – Station Master Kaise Bane
12th class (science, commerce arts) किसी भी सब्जेक्ट से पास होनी चाहिए।
Graduation बूढ़ा होना चाहिए। आप BBA, BSc, BA, Bcom किसी से भी ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
RRB के द्वारा जब भी स्टेशन मास्टर की भर्तियां उसमें आवेदन कर दें।
स्टेशन मास्टर के लिए Prelims Exam देना होगा। Prelims में कौन से सब्जेक्ट आएंगे नीचे बताया है।
जो छात्र क्वालीफाई हो जाएंगे उन्हें mains देना होगा। इसमें 70% नंबर लाने होंगे।
जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उनका मेडिकल टेस्ट होगा।
इसके बाद कुछ महीने ट्रेनिंग चलेगी और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपकी जॉइनिंग हो जाएगी।
स्टेशन मास्टर की मेरिट कैसे बनती है
जैसा मैंने ऊपर बताया कि जो प्रीलिम्स यानी कि जब CBT 1 होता है वह खाली क्वालीफाई करने के लिए होता है उसके आधार पर मेरिट नहीं बनाई जाती है।
लेकिन उसके बाद जो मुख्य और साइकोलॉजी टेस्ट होते हैं उसमें लाए गए नंबर के अनुसार आप की मेरिट बन कर आती है इसलिए उस में अच्छे अंक लाना जरूरी है।
अब मैं आपको बताती हूं कि स्टेशन मास्टर की मेरिट कैसे बनती है, Mains Exam के 70% और Psychology के 30% marks जोड़े जाते हैं और उसके आधार पर फाइनल मेरिट बनाई जाती है।
स्टेशन मास्टर की जॉब कौन से ग्रुप में आता है ?
रेलवे में अलग-अलग ग्रुप होते हैं और उन ग्रुप में रेलवे के लिए vacancy आती हैं। ऐसे में कौन सा पद किस ग्रुप में होता है, इसके बारे में कई बच्चों को मालूम नहीं रहता है।
रेलवे की तरफ से जो सबसे ज्यादा भर्ती आती है वह Group C और Group D की आती है। ग्रुप डी की बात करें तो इसके अंदर 4th class job वाली नौकरियां होती है।
लेकिन प्रश्न यह है कि स्टेशन मास्टर की नौकरी किस ग्रुप में आती है, तो यह स्पष्ट है कि स्टेशन मास्टर की नौकरी Group C में आती है।
स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है
स्टेशन मास्टर की प्रति महीना सैलरी कितनी होती है इसके बारे में देखा जाए तो ₹35,400 तक जाती है लेकिन इसके अलावा इसमें हर महीने के अनुसार grade pay भी जोड़ा जाता है।
Pay Scale –
Grade Pay 2800
हालांकि बस इतना ही नहीं बल्कि रेलवे कर्मचारी को अन्य और सुविधा भी प्रदान की जाती जैसे कि अलग-अलग भत्ते भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
जैन अगर भत्ते के नाम देखे जाए तो –
HRA, TA, Medical
स्टेशन मास्टर कैसे बने से संबंधित प्रश्न – FAQ’s
Ques 1) क्या लड़कियां स्टेशन मास्टर बन सकती है ?
Ans 1) जी हां लड़कियां भी स्टेशन मास्टर की भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
Ques 2) स्टेशन मास्टर में कितने पेपर होते हैं ?
Ans 2) स्टेशन मास्टर की परीक्षा में 2 पेपर होते हैं CBT 1 और CBT 2.
निष्कर्ष
बच्चों रेलवे में कई सारी भर्तियां होते हैं जिसमें से आज हमने Station Master Kaise Bane उसके बारे में बताया है। अब आपको यह ढूंढने की जरूरत नहीं है कि स्टेशन मास्टर के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए और क्या नहीं।
बाकी बच्चों स्टेशन मास्टर की तैयारी के लिए स्टेशन मास्टर एग्जाम के पुराने पेपर की पीडीएफ भी हमने उपलब्ध करा दी है। जिसकी सहायता से आपको एक ही जगह स्टेशन मास्टर कैसे बनते है की पूरी जानकारी एवं स्टेशन मास्टर की पढ़ाई करने के लिए पुराने पेपर भी मिल जाएंगे।
यदि इससे संबंधित कोई जानकारी या फिर किसी और भर्ती के पुराने पेपर चाहिए हो तो नीचे कमेंट करें या टेलीग्राम पर हमसे संपर्क करें।