बच्चों अगर आप SSC Exam की तैयारी कर रहे हैं तो इस website पर आपको SSC (2022-2023) में होने वाली परीक्षाओं के लिए Previous Year Paper उपलब्ध कराये जायेंगे। जो कि Hindi और English दोनों ही भाषाओं में रहेंगे। जैसे आज हम बात करेंगे SSC JE Previous Year Question Paper के बारे में जहां पर हम आपको (Electrical , Mechanical , Civil) इन तीनों के (2021, 2020, 2019) Answer key की PDF’s देने वाले हैं।
बस इतना ही नहीं बच्चों कि केवल हम आपको SSC JE के Question Paper देंगे। बल्कि SSC JE Eligibility और Exam Pattern के बारे में बताएंगे।जिससे आपको यह clear हो जाये की Electrical, Mechanical और Civil इन तीनों में कौन से विद्यार्थी आवेदन कर पाएंगे और किस प्रकार का पेपर बनकर आएगा।
Table of Contents
SSC JE Eligibility 2022
1) Central Water Commission
JE Civil –
- Civil से Diploma या Degree कर रखी हो।
JE Mechanical –
- Mechanical से Diploma या Degree कर रखी हो।
2) CPWD
JE Civil –
- Civil से Diploma या Degree कर रखी हो।
JE Electrical –
- Electrical या फिर Mechanical से Diploma या Degree कर रखी हो।
3) MES
JE Civil –
- 3 year Diploma होना चाहिए। और और Degree होनी चाहिए।
- Experience – 2 years का Planning, Execution, Maintenance में से किसी में अनुभव होना चाहिए।
JE Electrical / Mechanical –
- आपके पास degree होनी चाहिए।
- इसके अलावा 3 year Diploma किया हो।
- Experience – 2 years का Planning, Execution, Maintenance में से किसी में अनुभव होना चाहिए।
4) Farakka
JE Civil –
- 3 साल का Diploma किया हो।
JE Electrical / Mechanical –
- अगर Diploma किया है तो आवेदन कर सकते है।
5) Border Roads Organization, Ministry of Defence
JE Civil –
- जिन्होंने 3 साल का डिप्लोमा किया हो
- जिनके पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री कर रखी हो
- Experience – अनुभव के लिए यहां पर 2 साल के लिए Planning, Execution, Maintenance के क्षेत्र में काम कर रखा हो
JE Electrical / Mechanical –
- आपने इलेक्ट्रिकल या फिर मैकेनिकल की डिग्री प्राप्त कर रखी हो
- इसके अलावा आया तो 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए वह भी Electrical / Automobile / Mechanical
- Experience – आपके पास 2 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए वह भी Planning, Execution, Maintenance इनमें से किसी एक के अंदर
6) Central Water Power Research Station
JE Civil / Electrical / Mechanical –
- इन सभी के अंदर लेवल Diploma माँगा गया है। साथ में कोई Lateral Entry है तो वो भी फॉर्म भर सकता है।
7) Directorate of Quality Assurance, Naval
JE Electrical –
- 3 साल का डिप्लोमा कर रखा हो।
- अगर इलेक्ट्रिकल में डिग्री है तो भी फॉर्म भर सकते हैं।
- Experience – इसके अलावा आपको अपनी field में 2 साल का अनुभव होना चाहिए
JE Mechanical –
- 3 साल का डिप्लोमा कर रखा हो।
- अगर मैकेनिकल में डिग्री है तो भी फॉर्म भर सकते हैं।
- Experience – इसके अलावा आपको अपनी field में 2 साल का अनुभव होना चाहिए
8) National Technical Research Organization
JE Civil / Electrical / Mechanical –
- इन सभी के अंदर लेवल Diploma माँगा गया है। अगर ITI किया है तो फॉर्म नहीं भर सकते।
SSC Junior Engineer Exam Pattern
Paper – 1
- पेपर आपका ऑनलाइन होगा। जिसमें किसी एक option को select करना होगा।
- SSC JE Paper 1 की exam 3 sections में लिया जाएगा। इसमें आपका Non-Technical और Technical के प्रश्न रहेंगे।
- पेपर के अंदर सभी सवाल Hindi और English दोनों में लिखे होंगे।
NOTE –
- Time – 2 hours
- Negative Marking – 0.25 marks
Paper – 2
- SSC JE Paper 2 में केवल Trade के Questions ही आएंगे।
- पेपर के अंदर सभी सवाल Hindi और English दोनों में लिखे होंगे।
NOTE –
- Time – 2 hours
- Negative Marking – NO
SSC JE Selection Process 2022
जो नए बच्चे पेपर देने वाले हैं उन लोग को हम बता दें कि एसएससी जीडी सिलेक्शन प्रोसेस के अंदर 4 steps होते हैं –
1) Paper – I
- जो पहले एग्जाम लिया जाएगा वह objective type रहेगा।
2) Paper – II
- दूसरा जो एग्जाम होगा वह Descriptive type का रहेगा। जिसमें केवल टेक्निकल सवाल पूछे जाएंगे।
3) Document Verification
- जॉन शॉर्टलिस्ट हो जाएंगे उनको बुलाकर उनकी मांग थी और उनके डॉक्यूमेंट को देखा जाएगा।
4) Medical Exam
- आखिरी में भर्ती करने से पहले हर एक सभी आवेदकों का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा। जिसके आधार पर आपकी report बनाई जाएगी।
SSC JE Previous Question Paper with Solution
SSC Junior Engineer Paper’s | English/Hindi |
Join Telegram for FREE [7 PDF] SSC JE Civil / Electrical / Mechanical | Click Here |
SSC Steno Previous Paper with Answer | |
SSC CGL Question Papers |
Final Words
बच्चों अब तो आपको आपके पेपर मिल गए होंगे। और SSC JE Exam भी नजदीक आ रहा है तो अब हम बस आपसे अपनी चाहेंगे कि आप अच्छे से तैयारी करें बाकी अगर किसी और एग्जाम के पेपर की पीडीएफ अगर आपको चाहिए हो तो नीचे कमेंट जरूर करिएगा और अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें।