Staff Selection Commission ने फिर से एक बार नई नोटिफिकेशन निकाली है जहां पर SSC IMD Scientific Assistant 2022 की परीक्षा होने वाली है तो इसी के सिनसिले में आज हम बात करने जा रहे हैं और साथ ही SSC IMD Previous Year Paper की सभी PDF provide कराने जा रहे हैं।
जितने भी बच्चों ने SSC IMD Scientific Assistant 2022 के फॉर्म भरे हैं उन लोगों को पहले SSC IMD Exam Paper और उस में आने वाले Question के Pattern के बारे में पता होना चाहिए। इसीलिए यहां पर आपका Part 1 , Part 2 दोनों आते हैं जिसके Part 1 में General Intelligence , Aptitude , English होते हैं। और Part 2 में specific subject related question होते हैं। ऐसे में हर बच्चे के पास SSC IMD की तैयारी करने के लिए SSC IMD Previous Question Paper होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है तभी जाकर बच्चे अच्छे नंबर ला पाएंगे।
यदि बच्चों अगर आपने SSC के किसी और परीक्षा का फॉर्म भर रखा है तो तैयारी करने के लिए कहीं और जाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनकी पेपर भी हमने तेरा क्या आप चाहे तो नीचे दिए गए Link से उनके पेपर भी download कर सकते हैं।
SSC IMD Scientific Assistant 2022 Details
Exam Name | SSC IMD Scientific Assistant 2022 |
Last From Date | 18/10/2022 |
Fees | 100/- |
Age Limit | Max. 30 |
Total Post | 990 |
Apply Online Form | Click Here |
SSC IMD Job Profile 2022
जो बच्चे पहली बार एग्जाम दे रहे हैं वह इस बात से बिल्कुल अनजान होते हैं कि एसएससी आईएमडी के अंदर क्या कार्य करना पड़ सकता है।
जितने भी खुश नसीब बच्चे होंगे जिन्हें आईएमडी में सिलेक्शन मिल जाएगा। उन्हें वहां पर केवल एक कार्य नहीं करना होगा बल्कि अलग-अलग प्रकार के कार्य करने होंगे। ऐसे में क्या – क्या काम करना पड़ता है उसके बारे में बता रखा है इसलिए उसको अच्छे से समझने का प्रयास करिएगा –
- अपनों से बड़े seniors और scientists की मदद करना रिचार्ज करने में और बाकी प्रोजेक्ट में भी।
- IMD के जितने भी प्रोडक्ट होंगे उनको scientists के साथ assist करना।
- जो भी administrative tasks हो उन्हें अच्छे से handle करना।
- Research करना weather forecasting , flood forecasting और बाकि के जितने भी projects हो उनके।
SSC Scientific Assistant Eligibility
कौन आवेदन कर सकते हैं ?
- Bachelor Degree in Science (with Physics) / CS / IT / Computer Application
OR
- इसके अलावा Diploma किया हो Electronics and Telecommunication Engineering से।
NOTE 1 –
- Degree और Diploma दोनों में 60% मार्क्स होने चाहिए।
NOTE 2 –
- Degree और Diploma दोनों 3 years का course होना चाहिए वो भी 12th के बाद।
- अगर Lateral Entry से admission लिया है तो फोन नहीं कर सकते।
NOTE 3 –
- Must have – 12th in Science with (Physics & Math)
- Commerce & Arts students – Not Eligible
SSC Scientific Assistant Selection Process
जितने भी बच्चों का SSC IMD बनने का सपना है तो उस सपने को पाने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा तब जाकर आपका Scientific Assistant के पद के लिए सिलेक्शन होगा।
1) Written Pattern
- Paper 1
- Paper 2
2) Documents Verification
SSC Scientific Assistant Exam Pattern
SSC IMD के पेपर में आपके दो PARTS आएंगे (Part 1) और (Part 2)
इसका (Part 1) और (Part 2) दोनों मिलाकर 200 marks का पेपर होगा।
- Time – 2 hours
- Negative Marking – 0.25 marks
- Paper Language – Hindi & English both
Download SSC IMD Scientific Assistant Previous Year Paper
तो दोस्तों यहां पर आपको जितने भी IMD Previous Question Paper दिखाई दे रहे है सभी फ्री हैं। तो सीधा लिंक पर क्लिक करके इन्हें डाउनलोड कर लीजिए। और जो बच्चे सोच रहे हैं के पुराने पेपर को लगाने से क्या हासिल होगा ? हमें क्या फायदा ? तो हमने उसके बारे में भी नीचे बता रखा है कृपया उस पर नजर जरूर डालें।
SSC Scientific Assistant 01 | |
SSC Scientific Assistant 02 | |
Join Telegram for more Paper | Click Here |
SSC IMD Previous Year Paper को लगाना क्यों जरूरी है ?
यहां हम SSC IMD Scientific Assistant के पेपर के बारे में बात कर रहे है। लेकिन ऐसा मत समझेगा कि यह बातें सिर्फ इसी के लिए मायने रखती है ऐसा नहीं है अगर आप कोई भी सरकारी नौकरी की परीक्षा हो तो नीचे बताई गई बातों का जरूर धयान रखियेगा –
- मान लीजिए की आपका एग्जाम अगले महीने से होने वाला है तो कोशिश करे के एग्जाम होने से 2 हफ्ते पहले सभी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को हल करना शुरू कर दें।
- सबसे पहले प्रीवियस ईयर पेपर लगाना शुरु न कर दे क्योंकि इससे क्या होगा की आप लोग को क्वेश्चंस बहुत hard लगेंगे क्योंकि आपने पढ़ाई तो की नहीं होगी इसलिए पहले किताबों से हर एक chapter को समझे और उसके बाद ही क्वेश्चन पेपर को लगाएं।
- पुराने पेपर को लगाने से आपको आदत हो जाएगी और परीक्षा के दौरान पेपर जल्दी कर पाएंगे।
- जो क्वेश्चन पुराने पेपर में आए हुए होते हैं तो उनका 20-30% दोबारा आ जाता हैं।
- पुराने पेपर के क्वेश्चन आपको अधिक नंबर लाने में मदद करते हैं।
SSC Scientific Assistant Salary
अब अगर इसके वेतन को देखे तो यहां पर 7 pay commission के बाद 35,400 सैलरी होगी। और इसके अलावा बाकी के अलाउंस ही रहेंगे।
- Earlier Pay Band – 9,300 – 34,800/-
- Revised Pay Band – 35,400/-
- Gross Salary – 48,912/-
निष्कर्ष
जैसा कि हम आप लोग से हर बार यही पूछते है कि आर्टिकल कैसा लगा। लेकिन आज हम इतना ही बोलेंगे कि अगर आपने IMD Scientific Assistant Question Paper की PDF download कर ली है और इस लेख को पूरा पढ़ चुके हैं। तो जल्द से जल्द उन सभी पीडीऍफ़ को हल करना शुरू कर दें। क्योंकि इसकी परीक्षा के लिए काफी बच्चे आवेदन करते हैं इसलिए competition भी ज्यादा मिलता है। बाकी अगर कोई मदद चाहिए तो आप हमारे telegram channel से जुड़ कर सवाल पूछ सकते हैं और अपने बाकी दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं।